Mutual Fund Kya Hai – म्यूचुअल फंड क्या है?

Mutual Fund Kya Hai : नमस्कार दोस्तो, आज इस Blog Post में हम आपको बताने वाले हैं कि Mutual fund क्या होता है।

यदि आप किसी संस्था में नौकरी करते हैं और शेयर बाजार में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको Mutual Fund में पैसा लगाना चाहिए।

Mutual Funds बहुत ही अच्छा Option है क्योंकि आप अपने पैसे को इसमें बिना किसी झंझट के आसानी से लगा सकते हैं। और जितना पैसा आपके पास है अपनी आर्थिक स्थिति को देखते हुए आप इतने पैसे से ही से शुरू कर सकते हैं।

इसके लिए आपके पास अधिक  पैसा होना जरूरी नहीं है जितना आप अपनी आय से बचा रहे हैं उस आधार पर आप इसमें पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड का मैनेजर इन्वेस्टमेंट की सभी जानकारियों को बहुत अच्छे से आपको समझा देता है।

यदि Future में किसी भी प्रकार की नुकसान या दिक्कत का सामना करना है आपके पैसे को कहां लगाना चाहिए और उसका कितना रिटर्न मिलेगा। (Article – Mutual Fund Kya Hai).

इन सभी बातों की जानकारी गूगल खोज परिणाम और आपको फाइनेंशियर एक्सपर्ट और जो लोग म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, उनसे आसानी से मिल जाएगी ।

आज इस लेख में हम आपको म्यूचुअल फंड (Mutual fund kya hai) से संबंधित सभी जानकारियां  देंगे अतः इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Mutual Fund Kya Hai - म्यूचुअल फंड क्या होता है

म्यूचुअल फंड क्या होता है (Mutual fund kya hai)

Mutual fund का मतलब है कि बहुत से निवेशकों का पैसा जमा करके उसे शेयर मार्किट में लगाना।

यह सारा काम AMC कंपनियों (Asset Management Company ) द्वारा किया जाता है और उसके आम तौर पर कई mutual fund स्कीम होती है ।

दूसरी और सरल भाषा में यदि हम इसे समझें तो कई लोगों द्वारा दी गई रकम को हम Mutual fund कह सकते हैं जो लोग Mutual Fund के नाम पर पैसा लगाते हैं उन सभी के पैसों को मिलाकर Share market में लगा दिया जाता है ।

और investment के बाद जो भी मुनाफा प्राप्त होगा वह सभी निवेशकों के पैसों के हिसाब से दे दिया जाएगा पैसा जमा करने वाले पैसों के लोगों  के पैसे को कहां इन्वेस्ट करना है इस बात की जानकारी एक्सपर्ट लोग करते हैं। Blog: Mutual Fund Kya Hai.

यह एक टीम होती है और Fund manage के रूप में काम करती है और मार्केट में होने वाले फायदे और नुकसान के आधार पर ही लोगों का पैसा इन्वेस्ट किया जाता है।

म्यूचुअल फंड में निवेश क्यों करें (Why invest in mutual funds)

आइये अब हम पढ़ते हैं कि Mutual Funds में इन्वेस्ट करने के क्या -क्या फायदे हैं।

1. मैनेज करने में आसान (easy to manage)

यदि आपने किसी बैंक में या निजी संस्थान में FD या PPF बना रखी है। तो आप उस पैसे को सरकारी अवकाश या रविवार के दिन नहीं निकाल सकते हैं परंतु Mutual Fund को आप Grow App के द्वारा कभी भी खरीद सकते हैं या बैठ सकते है।

2. कई विकल्प (multiple choices)

यदि आप Mutual Fund में पैसा निवेश करते हैं तो आप कई प्रकार के बढ़िया स्टॉक खरीद सकते हैं । आपके लिए यह काम AMC के एक्सपर्ट करेंगे।

आप अपने पैसे को जिस भी फंड में निवेश करते हैं उसका पैसा एक जगह नहीं लगाया जाता है। बल्कि विभिन्न जगहों पर इन्वेस्ट किया जाता है यदि एक जगह नुकसान हो भी गया तो किसी और जगह से आपका फायदा हो सकता है।

3. कम फीस (low fees)

Mutual Fund में आपको अपना पैसा AMC फंड को देना होता है इसका एक्सपेंस रेशो (expense ratio) मुख्यतः 1.5-2.5 तक होता है। (Guide on Mutual Fund Kya Hai).

Mutual Fund को सेबी (SEBI) द्वारा regulate किया जाता है और नेट ऐसेट वैल्यू (NAV) या कीमत हर दिन की स्थिति के आधार पर तय की जाती है।

*

Mutual Fund में निवेश कैसे करें (How to invest in mutual funds)

Mutual Funds में निवेश करने का सबसे आसान तरीका है – Grow App 

यह App बिलकुल Free है। इस App के द्वारा आप घर बैठे ही KYC (Know Your Customer) कर सकते हैं। और फिर म्यूच्यूअल फंड्स खरीद और बेच सकते हैं।

इसके आलावा इस आप के जरिये आप Stocks या Shares भी खरीद सकते हैं। इसका विस्तृत जानकरी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी :

KYC के लिए आपको बस पैन कार्ड और आधार कार्ड upload करना है। और इसके बाद आप भी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश शुरू करके अमीर बन सकते हैं।

योग्यता (Eligibility)

Mutual fund में निवेश करने के लिए विशेष योग्यता की जरूरत नहीं होती है इसमें भारतीय नागरिकों के साथ-साथ विदेशी लोग भी निवेश कर सकते हैं इसमें किसी भी प्रकार का नियम बशर्ते नहीं होती है।

आप ₹500 निवेश करके भी इसका लाभ ले सकते हैं इस फंड में आप अपनी पत्नी या बच्चे के नाम पर भी निवेश कर सकते हैं ( Blog Post – Mutual Fund Kya Hai).

कई कंपनियां, LLP पार्टनरशिप कंपनियां, Trusts कंपनियां भी Mutual Funds में निवेश कर सकती हैं।

*

सही मैचुअल फंड को कैसे चुने (How to choose the right mutual fund)

Mutual Fund में निवेश करने से पहले आपको सभी प्रकार की जानकारी ले लेनी चाहिए और छोटे स्तर से निवेश कर सकते हैं परंतु यदि आप बड़े स्तर पर निवेश करना चाहते हैं। तो आपको नुकसान भी हो सकता है इसके लिए आपको पहले से जोखिम उठाने के लिए तैयार रहना पड़ेगा।

क्योंकि इसकी समय सीमा 5 साल होती है और सामान्य से जोखिम उठाने के लिए आप हाइब्रिड फंड (Hybrid Fund) में निवेश कर सकते हैं। यदि आप किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं तो आपको Debt Fund में निवेश करना चाहिए परंतु आपको इस बात पर भी ध्यान देना होगा।

कभी-कभी डेट फंड में भी जोखिम उठाना पड़ सकता है मैचुअल फंड की समय तुलना प्रदर्शन देखकर ही चुनाव करें जिससे आपको नुकसान न उठाना पड़े। इसके लिए निम्न बातों का ध्यान रखें :

1. फंड मैनेजर का अनुभव (Fund Management Experience)

निवेश से पहले आपको जानकारी होनी चाहिए कि कंपनी का रिकॉर्ड कैसा रहा है और वर्तमान में क्या है।

क्योंकि कई बार लोग कंपनी के रिकॉर्ड को नहीं देखते हैं और उसमें निवेश कर देते हैं जिसके कारण उन्हें कभी कभी नुकसान भी उठाना पड़ जाता है।

2. पोर्टफोलियो (Mutual Fund Kya Hai)

आपको इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि मैचुअल फंड किस क्षेत्र में आपका पैसा लगा रहा है केवल एक ही क्षेत्र में अलग-अलग संस्थानों में आपका पैसा लगाया जा रहा है।

इस बात पर भी ध्यान दें क्योंकि आपका कितना पैसा इक्विटी में लगाया गया है और कितना डेट में  इन सभी के बारे में आपको डिटेल में जानकारी होनी चाहिए।

3. एक्सपेंस रेशों (Expense Ratio)

आपको भूल कर भी ज्यादा एक्सपेंस रेशों नहीं देना चाहिए क्योंकि आपने जितना मुनाफा कमाया है उसका एक बहुत बड़ा भाग उसे ही देना पड़ता है।

इस तरह आपका लाभ कम हो जाता है और जो मुनाफा आपको होने वाला होता है वह आपको एक्सपेंस रेशों को भी रहना पड़ता है इसलिए ध्यान से इन्वेस्ट करना चाहिए।

.*

Types Of Mutual Fund – म्युचुअल फंड के प्रकार

1Equity Fund
2Debt Fund
3Balanced Mutual Fund
4ELSS
5ETF
6Index Fund
7Hedge Fund

.

एनएवी क्या है? What Is NAV

अगर दोस्तों हम NAV की बात करें तो यह Mutual fund की एक यूनिट की कीमत को “Net Asset Value” (NAV) कहते हैं। यह NAV ही बताता है कि Mutual fund की कैसी प्रदर्शन हो रही है। अब हम आपको नीचे एक उदाहरण के तौर पर बताएंगे कि यह किस प्रकार काम करता है।

मान लीजिए आपने एक म्यूचुअल फंड में 10 रुपए की कीमत की एक यूनिट खरीदी है, और इसकी NAV भी 10 रुपए है। आपने इसमें निवेश किया, और फंड मैनेजर ने आपके पैसों से कुछ शेयर खरीदे।

एक साल बाद, आपका निवेश 150 रुपए का हो जाता है। अब, फंड की कुल मूल्यधारित नेट एसेट वैल्यू (NAV) हो गई है 150/10=15 रुपए। इसका मतलब है कि अब एक यूनिट की NAV 15 रुपए है।

अब, यदि कुछ और लोग भी इसी म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं, तो उन्हें 15 रुपए की NAV पर नई यूनिटें खरीदनी होंगी। (Mutual Fund Kya Hai in Hindi).

फंड कंपनी इन नए निवेशकों से 5 यूनिटें 15 रुपए की कीमत पर बेचकर 75 रुपए कमा सकती है। इससे कंपनी के पास कुल 225 रुपए हो जाते हैं, लेकिन कुल यूनिटों की संख्या 15 होती है।

ध्यान दें कि कुछ म्यूचुअल फंड कंपनियां नई यूनिटों को जारी करके अपने corpus को बढ़ा सकती हैं, जिससे पुराने निवेशकों का प्रभावित नहीं होता। यह नई यूनिटें नई कीमत पर नए निवेशकों को मिलती हैं।

आज आपने सीखा – Mutual fund kya hai

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको म्युचुअल फंड क्या है  (Mutual fund kya hai) इसके बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताइए आज के समय में देखा जाए तो लोगों को पैसा कमाने के बारे में तो सभी जानकारी है लेकिन उस पैसे को किस प्रकार और ज्यादा बढ़ाया जाए ।

इसके बारे में जानकारी नहीं है लेकिन म्यूच्यूअल फंड एक ऐसी इसकी में जिसके द्वारा आप अपने पैसे को बढ़ा सकते हैं इसके लिए आपको कई प्रकार की प्रोसेस करनी होती है ।

हमने आज इस लेख में म्यूच्यूअल फंड से जुड़ी सभी जानकारी आपके लिए साझा की है आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे इसी प्रकार और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और अपने मित्रों को जरुर शेयर करें धन्यवाद ।

Mutual Fund क्या है

म्यूचुअल फंड अनेक निवेशकों के जमा किये हुए पैसों से मिलकर बना होता हैं। ये एकत्रित किया हुआ धन म्यूच्यूअल फण्ड फण्ड मैनेजर के द्वारा स्टॉक्स, बॉन्ड्स, गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में निवेश किया जाता हैं।

FAQs about Mutual fund kya hai (Frequently Asked Questions)

1. म्यूचुअल फंड में कैसे पैसे को निवेश करें?

Ans- म्यूचुअल फंड में आप Grow App  जैसे कई मोबाइल ऐप में अपना पैसा घर बैठे निवेश कर सकते हैं ।

2. भारत का सबसे बड़ा म्यूच्यूअल फंड हाउस कौन सा है?

भारत का सबसे बड़ा म्यूच्यूअल फंड हाउस वर्तमान समय में एसबीआई (SBI) है ।

3. म्यूचुअल फंड कितने प्रकार के होते हैं?

म्यूच्यूअल फंड कई प्रकार के होते हैं लेकिन उन सभी में यह सभी कुछ ज्यादा महत्वपूर्ण है जैसे कि , हाइब्रिड फाइंड, डेब्ट फंड्स, बैलेंस्ड फंड्स ।

समाप्त।

दोस्तो, उम्मीद है आपको यह आर्टिकल (Mutual Fund Kya Hai – म्यूचुअल फंड क्या होता है?) पसंद आया होगा। अपना समय देने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment