Film Industry Jobs in Mumbai

Film Industry Jobs: बहुत से लोग प्रतिदिन एक्टर बनने की चाहत में मुम्बई पहुँचते हैं। लेकिन सबको पता है कि बॉलीवुड में जाते ही किसी को Acting Role नहीं मिल जाता। सबको कुछ महीने या साल Struggle करना ही पड़ता है।

स्ट्रगल के दौरान रोजमर्रा के खर्चे के लिए पैसे भी चाहिए होते हैं। ऐसे में लोग छोटी -मोटी जॉब ढूँढ लेते हैं।

लेकिन दोस्तो कितना अच्छा हो अगर आपको फिल्म इंडस्ट्री से जुडी जॉब मिल जाए। इससे धीर -धीरे आपका नेटव्रक बनता जायेगा। (Film Industry Jobs in Bollywood).

और फ़िल्मी दुनिया के लोगों के साथ ही आपकी जान -पहचान बढ़ती जाएगी और हो सकता है एक दिन आपको एक्टर का बड़ा Role ऑफर कर दिया जाये।

तो आज की इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि फिल्म इंडस्ट्री से जुडी कौन सी जॉब होती हैं। इनमें जिस किसी में भी आपको महारत हासिल हो, आप उसी में apply कर सकते हैं। तो आइये पढ़ते हैं।

Film industry jobs in Mumbai
Film Industry jobs in Bollywood

Part 1 – Film Industry Jobs (Bollywood Jobs)

इस भाग में पहली दस जॉब दी गयी हैं।

1. Director

अगर आप Direction में निपुण हैं और कॉलेज के दिनों में आपने कोई छोटी -मोटी शार्ट फिल्म डायरेक्ट कर रखी है तो आप Director की जॉब के लिए apply कर सकते हैं।

रीजनल और छोटे प्रोडक्शन हाउसेस में आपको जॉब मिलने के ज्यादा चांस होते हैं। उनके ऑफिस में जाइये और अपना Resume देकर आइये। या इ-मेल के जरिये अपनी फिल्म भी भेज सकते हैं।

2. Producer

प्रोडूसर का काम है फिल्म के लिए इन्वेस्टर ढूँढना, पैसा जुटाना, टीम इक्कठी करना, फिल्म बनवाना, और Distributors द्वारा उसे सिनेमा घरों तक पहुंचाना। (Film Industry Jobs in Bollywood).

अगर आपकी नेटवर्किंग स्किल स्ट्रांग है तो आप Producer या असिस्टेंट प्रोड्यूसर बन सकते हैं।

3. Screenwriter (Film Industry Jobs in Mumbai)

अगर आप लेखक हैं और Script लिखना जानते हैं तो आप Script Writer की जॉब के लिए भी apply कर सकते हैं।

बहुत से प्रोडक्शन हाउसेस अपने यहाँ Staff Writers रखते हैं। अगर आपकी कहानी में और लेखन में दम होगा तो आपको यह जॉब मिल सकती है।

*

4. Cinematographer (Director of Photography)

अगर आपको फिल्म कैमरा (Red or Arri ) का इस्तेमाल आता है तो सिनेमेटोग्राफर बन सकते हैं। या बड़े सिनेमेटोग्राफर के यहाँ असिस्टेंट आदि का जॉब भी ले सकते हैं।

अगर आपको ज्यादा नहीं पता तो You Tube से भी सिनेमेटोग्राफी सीख सकते हैं।

5. Production Designer

प्रोडशन designer का काम होता है फिल्म से जुडी सभी locations ढूँढना, सेट तैयार करवाना, Props, लाइटिंग, costume आदि तैयार करवाना।

6. Art Director

यह प्रोडक्शन डिज़ाइनर के under काम करता है। इसका काम होता है शूटिंग वाले दिन सेट को पूरी तरह से तैयार करना। इसमें Crew उसकी मदद करता है।

अगर आपको यह काम अच्छा लगता है तो इस डिपार्टमेंट में जॉब ढूँढ सकते हैं। और धीरे -धीरे फ़िल्मी लोगों के साथ Contact बना सकते हैं। (Film Industry Jobs in Mumbai for actors).

7. Set Decorator (Film Industry Jobs)

यह आर्ट डायरेक्टर के अंडर काम करते हैं। आर्ट डायरेक्टर के कहे अनुसार ये लोग फिल्म सेट को decorate करते हैं। ताकि स्क्रिप्ट के हिसाब से कहानी आगे बढ़ सके। और फ़िल्मी लुक आ सके।

8. Costume Designer

Costume डिज़ाइनर का काम होता है करैक्टर के हिसाब से उनकी Dresses आदि तैयार करवाना। अगर किसी को राजा का role करना है तो उसके हिसाब से कपडे तैयार होंगे।

या कोई मजदूर है तो उसके लिए वैसे कपडे तैयार करने होते हैं।

9. Makeup Artist

हर छोटे -मोटे व्यक्ति का Make – Up किया जाता है। क्युँकि फिल्म कैमरा हमारे चेहरे की तवचा के छिद्रों को भी दिखाने लगता है। लेकिन Make – Up से तवचा के ये छिद्र ढक जाते हैं।

साथ ही इससे Actors आदि खूबसूरत भी लगते हैं। (Film Industry Jobs in Mumbai for actors).

अगर आपको Make – Up की जानकारी है तो आप यह काम भी कर सकते हैं।

10. Hair Stylist

Makeup के अलावा हर करैक्टर के बालों को भी संवारा जाता है ताकि वे कैमरा पर फोटोजेनिक दिखें। यह काम हेयर स्टाइलिस्ट द्वारा किया जाता है।

अगर आपने हेयर स्टाइलिंग में कोई कोर्स कर रखा है तो इस काम के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

Part 2 – Film Industry Jobs in Mumbai

11. Sound Designer

फिल्म के सेट पर Sound की जितनी भी रिकॉर्डिंग की जाती है वह Sound डिज़ाइनर के द्वारा ही किया जाता है। अगर आपने इस फील्ड में कोई डिप्लोमा कर रखा है तो इस जॉब के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।

12. Composer

फिल्म में बैकग्राउंड म्यूजिक (BGM) का बहुत बड़ा role होता है। जब भी कोई emotional scene होता है तो आपने देखा होगा कि म्यूजिक बजने लगता है।

इससे दर्शक भावनाओं में बहने लगते हैं। यह music कंपोजर द्वारा ही किया जाता है। अगर आपके पास इससे जुडी स्किल है तो यह काम भी कर सकते हैं।

13. Editor

फिल्म हमेशा टुकड़ों (Scenes and Shots) में बनती है। एडिटर का काम होता है उसे जोड़ना। साथ ही बुरे लगने वाले Elements को डिलीट भी कर दिया जाता है।

Scenes में कलर ग्रेडिंग आदि करके Scene को सुन्दर बना दिया जाता है। अगर आपको Editing आती है तो Film Editor भी बन सकते हैं। (Film Industry Jobs in Mumbai).

14. Assistant Director (AD)

असिस्टेंट डायरेक्टर का काम होता है स्क्रिप्ट को पढ़कर Location और Props की लिस्ट तैयार करना। साथ ही actors के लिए Shooting Dates भी तैयार की जाती हैं।

यह सब डायरेक्टर के साथ बैठकर किया जाता है।

वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी करण जौहर के लिए AD का काम किया था। AD तीन तरह के हो सकते हैं – First AD, Second AD and Third AD.

15. Script Supervisor (Film Industry Jobs in Mumbai)

स्क्रिप्ट सुपरवाइजर का काम होता है स्क्रिप्ट में Loophole या कमियाँ ढूँढना। वह हर Scene को ध्यान से पढ़ता है और पता लगाता है कि Scene में कुछ गड़बड़ तो नहीं है।

क्युँकि इस स्टेज पर ध्यान नहीं दिया गया तो आगे फिल्म की कहानी पर बहुत बुरा असर पड़ सकता है।

16. Production Manager

जब फिल्म की शूटिंग शुरू होती है तो रोजमर्रा की जरूरतों का ध्यान प्रोडक्शन manager को ही रखना पड़ता है। वह देखता है कि हर कोई अपना काम कर रहा है, सब कुछ टाइम से हो रहा है आदि।

अगर आपको इंटरेस्ट है तो यह जॉब भी कर सकते हैं।

17. Line Producer

Line Producer हमेशा प्रोडूसर के नीचे काम करता है। यह ऊपर के workers (जैसे एक्टर्स ) और नीचे के workers (जैसे मेक उप artist etc.) के बीच का लिंक होता है। और दोनों में ताल -मेल बिठाना इसका काम होता है। (Indian Film Industry Jobs in Mumbai).

बाकी सब डिपार्टमेंट के इंचार्ज पहले लाइन प्रोडूसर को ही approach करते हैं। फिर लाइन प्रोडूसर बड़े प्रोडूसर को रिपोर्ट करता है।

18. Location Manager

कोई भी फिल्म अलग -अलग लोकेशन पर शूट की जाती है। लोकेशन मैनेजर का काम होता है लोकेशन ढूँढना और उसे मैनेज करना।

उसे पुलिस और फायर डिपार्टमेंट से location लेने पड़ते हैं। साथ ही भीड़ को manage करना होता है।

19. Casting Director (Bollywood Film Industry Jobs )

फिल्म में जितने भी एक्टर काम करते हैं पहले उनका Audition लिया जाता है। यह काम Casting डायरेक्टर का होता है। स्क्रिप्ट के हिसाब से एक्टर्स चुने जाते हैं।

आप भी Casting Director बन सकते हैं या उनके office में team में काम कर सकते हैं।

20. Talent Agent

जितने भी सेलब्रिटी हैं वे सब अपने लिए एजेंट hire करते हैं। एजेंट का काम होता है उन Celebs का PR (Public Relation) मैनेज करना , सोशल मीडिया के अकाउंट संभालना, Advertisement की डील करवाना, Producer से मीटिंग्स करवाना, उचित काम दिलवाना आदि। (Film Industry Jobs in Mumbai).

अगर आप भी Networking करने में माहिर हैं तो यह काम भी कर सकते हैं।

कम से कम किसी का Twitter, Instagram आदि तो मैनेज कर ही सकते हैं। जो घर बैठ कर भी किया जा सकता है।

**

Part 3 – Film Industry Jobs For Freshers

21. Stunt Coordinator

अगर आप martial arts जैसे judo , karate आदि में expert हैं तो stunt master आदि का काम भी कर सकते हैं। इसमें आपको Fight Scenes करने होते हैं।

22. Visual Effects Supervisor

बहुत बार films में जादू आदि के visual effects भी डाले जाते हैं। यदि आपको vfx की स्किल आती है तो आप इस डिपार्टमेंट में जॉब पा सकते हैं।

23. Storyboard Artist

बहुत बार डायरेक्टर Scene फिल्माने से पहले उसकी ड्राइंग बनवाते हैं। यह काम स्टोरीबोर्ड आर्टिस्ट करता है। अगर आपकी Drawing अच्छी है तो आप इस जॉब में हाथ आजमा सकते हैं।

24. Gaffer (Chief Lighting Technician)

फिल्म इंडस्ट्री में electrician को gaffer कहते हैं। Gaffer का काम होता है हर लोकेशन के सेट पर generator आदि की मदद से इलेक्ट्रिसिटी प्रोवाइड करवाना। बिजली के तारों को बिछाना और सारे कनेक्शन फिट करना।

25. Best Boy (Assistant Chief Lighting Technician)

Gaffer के असिस्टेंट को ही बेस्ट बॉय कहा जाता है। अगर आपने आईटीआई आदि में इलेक्ट्रिकल आदि का डिप्लोमा किया है तो Gaffer के साथ काम कर सकते हैं। (Film Industry Jobs in Mumbai).

26. Key Grip (Film Industry Jobs for Freshers)

फिल्म शूटिंग के दौरान कैमरा और उसके कल -पुर्जों को लोकेशन में इधर -उधर रखने का काम Key Grip का होता है। ये लोग सिनेमेटोग्राफी डिपार्टमेंट के ही होते हैं।

27. Dolly Grip

आपने बहुत बार देखा होगा कि एक छोटी रेल की पटरी बिछाई जाती है। और उसके ऊपर डॉली रखी जाती है। जिस पर कैमरा फिट किया जाता है।

डॉली पर ही कैमरा ऑपरेटर बैठता है और फिर कैमरा को आगे -पीछे मूव किया जाता है।

तो यह सारा काम डॉली गृप ही करता है। आप इस तरह की जॉब के लिए भी कोशिश कर सकते हैं।

*

28. Camera Operator

सिनेमेटोग्राफर के निर्देशन में कैमरा ऑपरेटर कैमरा का सञ्चालन करता है। तथा फिल्म के Scene को शूट करता है। यह अलग -अलग शॉट के लिए अलग लेंस बदलते हैं।

29. First Assistant Camera (1st AC) / फोकस puller

कैमरा ऑपरेटर के साथ कुछ सहयोगी भी होते हैं। प्रमुख सहयोगी को First AC कहा जाता है। इसका काम Focus Pull करना होता है ताकि Scene को अच्छे से शूट किया जा सके।

30. Second Assistant Camera (2nd AC) / Clapper / Loader

दूसरे सहयोगी का काम होता है Clap Board पर scene आदि के नाम लिखना और Clap करना ताकि Scene का पता चल सके कि कौन सा नंबर का Scene शूट किया गया है। (Hindi Film Industry Jobs in Mumbai).

यह असिसटेंट, कैमरा पर रील को भी लोड करता है। (Hindi Film Industry Jobs in Mumbai)

आप भी यह काम सीख कर जॉब पा सकते हैं। और अच्छी इनकम भी कर सकते हैं।

Note: दोस्तो, ऊपर बताई गयी फिल्म जॉब्स के अलावा बहुत सी जॉब्स नीचे Table में भी दी गयी हैं:

Sr. No. Job titleRole
1.
Steadicam Operatorकैमरा को उठाकर ऑपरेट करता है।
2.Boom OperatorBoom Microphone को ऑपरेट करता है।
3.Foley Artistफिल्म के लिए विभिन्न आवाजें बनाता है।
4.Catererफिल्म crew के लिए खाने का प्रबंध करता है।
5.Driverट्रांसपोर्ट के लिए
6.Carpenterफिल्म सेट बनाने में मदद करता है।
7.Prop Masterशूटिंग के दौरान एक्टर्स द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली चीजों को संभालता है।
8.Securityसुरक्षा हेतु ।
9.Production AssistantCrew की जरूरतों की देख -रेख करता है। जैसे Coffee लाना, Script की कॉपी बनाना आदि।
10.Wardrobe PADresses/ Costume संभालता है । (Film Industry Jobs in Mumbai)

समाप्त।

दोस्तो, इस पोस्ट को पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि फिल्म इंडस्ट्री में कौन -कौन सी जॉब्स (Film Industry jobs in Hindi) होती हैं।

आप भी अपनी स्किल के अनुसार इनमें से कोई सी जॉब ले सकते हैं। पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment