Secrets of millionaire minds summary in Hindi

Title: Secrets of millionaire minds summary in Hindi

Secrets of millionaire minds summary in Hindi
(Secrets of millionaire minds summary in Hindi)

हैलो दोस्तो,

T. Harv Beker ने एक बहुत famous किताब लिखी है जिसमें बताया गया है कि अमीर लोग किस प्रकार की सोच रखते हैं जिसकी वजह से वो अमीर बन जाते है।

यह किताब या इसकी book summary (Secrets of millionaire minds summary in Hindi) में पढ़कर हम भी अमीर लोगों के सोचने के तरीके को जान सकते हैं तथा उनसे inspire होकर उनकी तरह अमीर बनने की कोशिश कर सकते हैं।

किताब का नाम secrets of millionaire minds है। Author ने इसमें 17 सिद्धांत समझाए हैं।

इस किताब की book summary (Secrets of millionaire minds summary in Hindi) में नीचे दी गयी है। सारे सिद्धांतों को अच्छे से समझिये और अपने जीवन में लागू करिये । शायद आप भी अमीर लोगों की तरह सोचने लगें और एक दिन खुद भी बहुत सा पैसा कमाने लगें।

Secrets of millionaire minds summary in Hindi

1) अमीर (Rich ) लोग money को criticize नहीं करते।

अमीर सोच रखने वाले कभी भी money को बुरा नहीं मानते। न ही दूसरे अमीर लोगों को criticize करते हैं। जबकि गरीब सोच रखने वाले हमेशा अमीरों को criticize करते हैं और बुरा भला बोलते हैं।

आपने भी ये डायलाग तो सुने ही होंगे –

  • पैसा सब बीमारियों की जड़ है।
  • पैसा ही सब कुछ नहीं होता।
  • पैसे वाले लोग लालची होते हैं। आदि – आदि।

अब ऐसी सोच रखने से क्या हो सकता है?

यदि कोई ऐसी सोच रखेगा कि पैसा बुरा है तो इस से brain को भी सिग्नल जाता है कि पैसा बुरा है। ऐसे में brain confuse हो जाता है। वो समझता है कि पैसा बुरा है और उस से दूर रहना चाहिए। इसलिए ऐसी सोच रखने वाले के brain में कभी भी पैसा कमाने के बड़े ideas नहीं आ पायेंगे।

इसलिए यदि आप भी ऐसी सोच रखते हैं तो इसे जल्दी ही बदल डालिये ।

आपने Law Of Attraction के बारे में भी शायद सुना होगा । इस Law के मुताबिक अगर कोई चीज हमें attract करती है तो हम भी उसे अपनी ओर attract करते हैं। और किसी भी चीज को criticize करके तो attract नहीं किया जा सकता।

यदि आप अपने किसी friend को हमेशा criticize करते हैं तो क्या वो आपका friend रहना चाहेगा?

ठीक यही बात पैसे के साथ भी है। इसे criticize करोगे तो यह भी आपसे दूर ही रहेगा। इसलिए आज से ही सोचना start कीजिये – पैसा महान है, यदि उसे अच्छे से उपयोग किया जाये तो।

2) अपनी Life खुद बनाने की सोच

अमीर सोच रखने वाले ये सोचते हैं कि वे अपनी life खुद बना सकते हैं। उनकी life परिस्थितयों की मोहताज़ नहीं होती।

एक गरीब घर में पैदा होने वाला बच्चा भी अगर ऐसी सोच रख ले कि वो अपनी लाइफ बदल लेगा तो सच में ही एक दिन वह अमीर बन सकता है। लेकिन अगर वह यह मान ले कि मैं तो गरीब ही पैदा हुआ हूँ और यही मेरी Life है तो वह कभी भी आगे नहीं बढ़ पायेगा।

Shoes की मशहूर कंपनी Bata का नाम तो आपने सुना ही होगा । क्या आप जानते हैं कि पहले उसके मालिक मोची का काम करते थे। लेकिन अमीरों की तरह बड़ी सोच रखने के कारण आज वो अरबपति बन चुके हैं। अगर वो यही सोचते रहते कि वो तो मोची हैं और सारी उम्र यही काम करते रहेंगे तो क्या वे कभी अमीर बन पाते?

इसलिए आपको भी अपनी Life खुद बनाने की सोच विकसित करनी चाहिए।

3) Rich लोग दिन में 16 घंटे काम करते हैं।

अमीर बनने की सोच रखने वाले लोग मेहनत से नहीं घबराते हैं। वे अपने काम से प्यार करते हैं और कई बार तो 16 – 16 घंटे भी इसमें जुटे रहते हैं।

India के world -famous बल्लेबाज Sachin Tendulkar दिन में 16 – 16 घंटे अपनी techniques पर मेहनत करते थे । बहुत बड़े खिलाडी बनने की बाबजूद भी उन्होंने प्रतिदिन प्रैक्टिस करना नहीं छोड़ा । मेहनत और लगन से काम करने की कारण ही वो इतने अमीर बन पाए ।

वहीं दूसरी ओर गरीब सोच रखने वाले किसी भी काम में ध्यान नहीं देते । उन्हें सब कुछ पका-पकाया चाहिए। आलसी होने के कारण सोते रहते हैं । और इस तरह गरीब ही रह जाते है।

अत: मेहनत की आदत डालनी चाहिए। तभी आप Life में अमीर बन पाएंगे।

4) Rich लोग बड़ा बनने की सोचते हैं।

जिसे अमीर बनना होता है वो हमेशा यही सोचता है कि वह किस तरह छोटे काम को भी धीरे – धीरे बड़ा कर ले ।

उदाहरण के लिए, अगर किसी को सफल खिलाडी बनना हो तो वो क्या सोचेगा? वो यही तो सोचेगा कि एक दिन Olympic तक जाये । यह सोचने की बाद वो मेहनत भी उतनी करेगा। और उतना ही अच्छा खिलाडी बन पायेग।

लेकिन अगर वो छोटी सोच रखे और सिर्फ local team में ही खेलने का सपना पाले तो उसकी motivation strong नहीं हो पायेगी और वो बेकार सा खिलाडी बन कर रह जायेगा।

याद रखिये कि Olympic खेलने वाले और लोकल टीम वाले खिलाडी दोनों के पास time तो उतना ही होता है। Different होती है तो सोच और जज्बा।

इसलिए बड़ा सोचें और बाकियों से बेहतर बने।

आपको क्या लगता है कौन ज्यादा कमायेगा – अच्छा खिलाडी या बुरा खिलाडी? अच्छा वकील या बुरा वकील? अच्छा डॉक्टर या बुरा डॉक्टर?

इसलिए अच्छे से अच्छा बनने की सोचें।

5) Rich सोच रखने वाले success पाने पर ध्यान देते हैं।
(Secrets of millionaire minds summary in Hindi)

जिन्हे अमीर बनना होता है वे सिर्फ success पर focus करते हैं। जबकि गरीब सोच वाले बहानो पर।

मान लीजिये आप अपने किसी दोस्त से कहते हैं कि आप restaurant चलाना चाहते हैं। अगर दोस्त की सोच बड़ी नहीं हुई तो वो आपको हज़ार मुश्किलें बता देगा।

जैसे:

  • तुमने कभी रेस्टोरेंट चलाया भी है?
  • पैसा कहाँ से आएगा?
  • शायद कस्टमर को खाना पसंद न आये?

लेकिन ये सब बहाने हैं। इसके विपरीत अमीर सोच वाला व्यक्ति ऐसा सोचेगा:

  • अगर मैंने रेस्टोरेंट नहीं चलाया है तो जाकर किसी रेस्टोरेंट को देख आता हूँ । उसके owner से बात करता हूँ । ढूँढने से क्या नहीं मिल जाता है।
  • अगर पैसा नहीं हो तो बैंक से लोन लिया जा सकता हैं । या एंजेल इन्वेस्टर ढूँढे जा सकते हैं।
  • अगर सिटी में सबसे अच्छा खाना प्रोवाइड किया जाये तो customer को खाना क्यों पसंद नहीं आएगा?

इसी प्रकार अमीर सोच वाले गरीब सोच रखने वालों से बिल्कुल डिफरेंट और positive सोचते हैं। याद रखिए हर समस्या का हल मिल ही जाता है यदि पूरे मन से कोशिश की जाये तो।

6) Rich लोग दूसरों की तारीफ करते हैं।

अमीर सोच रखने वाले लोग सफल लोगों की तारीफ करते हैं। जबकि गरीब लोग सफल और धनी लोगों की निंदा करते हैं, या उनसे जलते हैं।

इस तरह का mindset खुद को ही डरा देता है। अगर आप सफलता और सफल लोगों की निंदा करेंगे तो सफलता आपसे दूर ही जाएगी, पास नहीं आने वाली।

निंदा करने या जलने से बेहतर है ऐसे लोगों से प्रेरणा ली जाय। और सफलता प्राप्त की जाये।

.

7) रिच सोच वाले positive लोगों के साथ रहते हैं।
(Secrets of millionaire minds summary in Hindi)

Author ने एक बहुत अच्छा मुहाबरा दिया है : यदि चील की तरह उड़ना चाहते हो तो बत्तखों के साथ रहना छोड़ दो। सही बात है, बत्तख कैसे ऊँचा उड़ना सिखा सकती है?

अगर किसी को एक्टर बनना है तो उसे theater या film से जुड़े लोगों से मिलना जुलना चाहिए। कबड्डी प्लेयर बनने की इच्छा हो तो दूसरे कबड्डी players के साथ रहना चाहिए। Entrepreneur को दूसरे सफल व्यवसायियों के साथ उठना – बैठना चाहिए।

ऐसे लोग ही आपको सफलता की राह पर आगे ले जाते हैं। इन लोगों से बहुत तरह की शिक्षा भी मिलती रहती है।

8) अमीर सोच वाले अपनी values को प्रमोट करते हैं ।

अमीर सोच वाले लोग अपनी कला या स्किल में पहले बहुत अच्छी value डालते हैं। फिर उसे प्रमोट करने से भी नहीं डरते।

आपने देखा होगा जितने भी celebrity या खिलाड़ी हैं वे कैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर खुद को प्रमोट करते हैं। इस से लोगों को उनके आने वाले इवेंट्स के बारे में भी पता चलता है। जिसकी वजह से ये लोग बहुत सा पैसा कमा लेते हैं।

आप भी अपने स्किल में वैल्यू डालें और सबके सामने लाने की कोशिश करें। अगर आपकी कला फेमस ही नहीं है तो लोग आपके पास क्यों आएंगे? अगर आप बहुत अच्छे कॉमेडियन है लेकिन कभी functions मे जोक नहीं सुनाएंगे तो सफल कैसे बनेंगें।

Writer अपनी बुक्स की मार्केटिंग नहीं करेगा तो उसकी किताब कौन पढ़ेगा?

दूसरी ओर गरीब लोग हीन भावना से ग्रस्त रहते हैं। तथा अपने प्रोडक्ट, स्किल या आर्ट यदि हो भी तो शर्म के मारे किसी को बता नहीं पाते।

इसलिए वे हमेशा गरीब रह जाते हैं।

9) अमीर सोच रखने वालों की सोच मुश्किलों से बड़ी होती है।

गरीब सोच वाले को जब भी कोई आईडिया बताया जाता है सबसे पहले वह उसमें मुश्किलें ढूँढ लेता है।

जैसे किसी गरीब सोच वाले को पोल्ट्री फार्म लगाने का idea दो तो वो ये मुश्किलें गिनने लगेगा:

  • ये कहाँ चलेगा?
  • सुबह कौन उठेगा?
  • चूजे कहाँ से मिलेंगे?
  • इतनी मेहनत कौन करेगा? और सबसे खतरनाक
  • लोग क्या कहेंगे?

लेकिन ये सब मुश्किलें हकीकत में हैं ही नहीं। सिर्फ गरीब के दिमाग में है। आजकल तो internet पर ही सब जानकारी है।

सुबह उठना मुश्किल है तो अलार्म लगा लो। शाम को जल्दी सो जाओ।

इसलिए कभी भी नहीं बोलना चाहिए कि ये काम बहुत मुश्किल है। नहीं होगा। बल्कि बोलना चाहिए मैं इस काम को करने की पूरी कोशिश करूंगा।

इस से सामने वाले को भी लगता है कि आप एक पॉजिटिव सोच वाले इंसान है। जॉब में इस वजह से प्रमोशन भी मिल सकती है।

10) Rich सोच वाले अच्छे receiver होते हैं

इसमें लेखक बताते हैं कि rich सोच वाले लोग हर information को अच्छे से रिसीव करते हैं। उस पर सोच विचार करते हैं। और काम में लग जाते हैं।

जबकि poor सोच वाले सुनने से पहले ही उसमें हज़ार बहाने, और कमियां ढूंढने लगते हैं। और उस काम को ठीक से नहीं करते हैं। ऐसे लोग कहाँ से rich बनेंगे?

आप खुद सोचिये – अगर कोई parent अपने बच्चे को criticize ही करता रहे तो क्या होग़ा? बच्चे के आत्मबल में कमी आएगी। वह हीन भावना से ग्रस्त हो जाएगा ।

खुद को दोस्तों से कम समझेगा । उसकी परफॉरमेंस भी खराब हो जाएगी बेशक वह दूसरों से अच्छा ही क्यों न हो।

11) ज्यादा कमाना चाहते हैं तो time की value समझें

लेखक कहना चाहते हैं कि Time money के बराबर ही होता है।

मान लीजिये एक स्टूडेंट Sunday को सारा दिन सोया रहता है। या खेल कूद करता रहता है। और दूसरा स्टूडेंट एक घंटा पढता है। फिर एक घंटा ब्रेक लेता है। फिर से एक घंटा पढता है और फिर से ब्रेक लेता है।

तो आप खुद बताइये दोनों में किसने time का ठीक प्रयोग किया। दूसरे वाले ने भी खेल कूद और मौज मस्ती की लेकिन उसने अपना काम भी ठीक से किया। तो आगे चल कर कौन से स्टूडेंट को ज्यादा फायदा मिलेगा?

ऐसे ही जो players जयादा प्रैक्टिस करते हैं वो ज्यादा अच्छा करेंगें या वो जो प्रैक्टिस करने नहीं जाते?

इसलिए time की value को समझें और इसका सही से उपयोग करें।

12) ज्यादा पैसा कमाने की सोच।

अमीर लोग ज्यादा पैसा कमाने की सोच रखते हैं। जबकि गरीब लोग सोचते हैं ज्यादा पैसे से मन की शांति चली जाएगी । वो सिर्फ शांति को चुनते हैं।

आप किसे चुनेंगे: money या peace of mind

लेखक कहते हैं कि अमीर लोग दोनों को चुनते हैं। अगर आपके पास ज्यादा पैसा आता है तो आप चैरिटी कर सकते हो । इस से peace अपने आप मिल जाएगी। पैसा बुरा नहीं है। आदमी उसे किस तरह से उपयोग करता है, वो बुरा या अच्छा हो सकता है।

इसलिए आप भी दोनों को चुनिए।

13) Rich लोग पहले simple living में विश्वास करते हैं।

Rich सोच वाले हमेशा simple तरीके से लाइफ जीते हैं।

क्या आपको पता है, Mark Zukerberg ( Facebook founder) हर दिन एक ही टी-शर्ट पहनते थे। उनके पास 2 -3 ही टी शर्ट हुआ करती थीं । ऐसा नहीं हैं कि वे ज्यादा खरीद नहीं सकते थे।

लेकिन कपड़ों के रख -रखाव और कौन सा पहनूँ , ये सब सोचने में वे टाइम waste नहीं करना चाहते थे । इन छोटी बातों कि वजाये इतना दिमाग और टाइम वे अपनी coding में लगाना चाहते थे ।

हम लोग भी उनसे सीख सकते हैं कि simple रहकर अपने goal कि तरफ कैसे बढ़ें। एक बार सफलता पा लें बाद में जो चाहे करें।

दूसरा यह है कि अमीर सोच वाले पैसे के लालची नहीं होते। पहले वे सेवा करना चाहते हैं। जिस से customer बहुत प्रभावित हो जाते हैं। और बार- बार उनका सामान खरीदते हैं।

आपको पता ही होगा कि Dominos का पिज़्ज़ा 30 मिनट में न पहुंचे तो फ्री दे दिया जाता है। यही तो उनका secret है।

उनके इस काम से आप इतना प्रभावित हो जाते हो कि life में दोबारा जरूर खरीदोगे। क्युँकि आपका brain कभी भी free का एहसान नहीं लेना चाहता।

14) Rich लोग money और property को मैनेज करना जानते हैं।

दोस्तो अगर आपके पास Rs 10,000 आ जाएँ तो क्या करोगे?

बहुत से लोग branded कपड़े और महँगे fashion की वस्तुएं खरीद लेंगे। या दोस्तों के साथ पार्टी में उड़ा देंगे।लेकिन जिन्हे अमीर बनना है वे ऐसा नहीं करेंगे। वे उस पैसे को Fixed Deposit (FD ) कर सकते हैं। और जो व्याज बनेगा उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

अमीर लोग खाली पड़ी कार को भी Ola या Uber में डाल देते हैं और काफी पैसे कमाते हैं। अगर घर में खाली कमरा हो तो उसे AirBnB में डाल देते हैं। जिससे किराया मिलता है।

इस तरह वे अपने पैसे और प्रॉपर्टी से और पैसा बना लेते हैं।

15) Rich लोग पैसे को काम पर लगाते हैं।

बहुत सारे लोगों का पैसा सिर्फ बैंक में savings account में ही पड़ा रह जाता है। इसमें इनको ज्यादा ब्याज नहीं मिलता और पैसा बढ़ता भी नहीं है।

जबकि अमीर लोग पैसे को निम्न चीजों में इन्वेस्ट कर देते हैं :

  • फिक्स्ड डिपाजिट (FD )
  • म्यूच्यूअल फंड्स (Mutual funds )
  • बांड्स (Bonds )
  • रियल एस्टेट (Real Estate )
  • स्टार्ट-उप (Start – up )
  • प्रोविडेंट फण्ड (PPF ) इत्यादि ।

इस से उनका पैसा अपने आप ही दुगना- तिगुना होता रहता है। और वे और ज्यादा अमीर बन जाते हैं।

दोस्तो अगर ऊपर दी गयी इन्वेस्टमेंट टूल्स के बारे में और जानना चाहते हैं तो पढ़िए – I Will Teach You To Be Rich Summary in Hindi किताब जिसे Ramit Sethi ने लिखा है।

दूसरी एक और किताब है जो सच में आपकी ज़िंदगी बदल देगी – Rich Dad Poor Dad summary in Hindi .

दोनों ही किताबें अमीर बनने के ideas से भरी पड़ी हैं। मैंने भी इन किताबों को पढ़कर काफी कुछ सीखा और लाइफ में इस्तेमाल किया है। सच में काफी फायदा हुआ है।

.

16) अमीर सोच वाले डर के बाबजूद काम करते हैं।
(Secrets of millionaire minds summary in Hindi)

दोस्तो डर किसे नहीं लगता?

अगर आप business लगाना चाहते हैं तो डर लगेगा कि कहीं डूब न जाये। Game खेल रहे हो तो डर लगेगा कि कहीं हार न जायें । Exam देने जाते हैं तो तो डर लगेगा कि कहीं fail न हो जायें।

लेकिन अमीर सोच वाले फिर भी हिम्मत रखते हैं और अपना काम करते रहते हैं। थोड़ी बहुत असफलता से वे डरते नहीं है। एक दिन जीत उन्ही की होती है।

आप भी डरे नहीं बल्कि अपने goal की तरफ बढ़ते रहें। ऊपर वाले सब नियमों को अपनाएं। एक दिन सफलता जरूर मिलेगी।

17) अमीर सोच वाले हमेशा कुछ नया सीखते रहते हैं।

अमीर लोग हमेशा नयी skill सीखते रहते हैं। वे नए seminar, courses और training में जाते हैं। इसके लिए वे उम्र के भी मोहताज नहीं होते। क्यूंकि किसी भी उम्र में कुछ भी सीखा जा सकता है।

वहीं दूसरी ओर गरीब सोच वाले सोचते हैं उन्हें सब पता है। वे सिर्फ बड़ी – बड़ी डींगे हांकते है ओर सीखते कुछ भी नया नहीं हैं। इसलिए सारी ज़िंदगी गरीब रह जाते है।

दोस्तो, आप भी हमेशा नया सीख सकते हैं। एक तरीका ये भी हो सकता है कि daily इस blog पर दी गयी अच्छी – अच्छी book summary hindi में पढ़ते रहें । इस से आप दूसरे लोगों से ज्यादा intelligent बन जायेंगे।

यकीन जानिए ये किताबें किसी school, college, university में नहीं पढाई जाती हैं। लेकिन ये वे किताबें हैं जिनमे life के असली secrets मिलते हैं।

Hindi Pronotes ब्लॉग पर आप कोई भी book कुछ ही minutes में पढ़ लेते हो। इस blog का नाम याद रख लें और जब भी समय मिले कुछ पढ़ लीजिये। फिर देखिये आप कैसे ज़िंदगी में बड़ा हासिल नहीं करते हो।

ब्लॉग को subscribe भी कर लें । ताकि नयी book summary Hindi में जब भी अपलोड हो तो सबसे पहले आपके पास पहुँच जाये ।

अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज Facebook like बटन जरूर दबाएं । नोटिफिकेशन भी allow कर लें । इस से आपकी Facebook wall पर भी book summary आ जाएगी और आप भूलेंगे नही।

समाप्त।

तो दोस्तो, आपको इस किताब से क्या प्रेरणा मिली नीचे comment करके जरूर बताएँ। Thank you.

The Monk Who Sold His Ferrari Summary in Hindi

Macbeth by Shakespeare in Hindi

From Russia with Love summary in Hindi (James Bond novel)

2 thoughts on “Secrets of millionaire minds summary in Hindi”

Leave a Comment