The 4-Hour Workweek summary in Hindi

Title: The 4-Hour Workweek summary in Hindi

The 4-Hour Workweek summary in Hindi
(The 4-Hour Workweek summary in Hindi)

Author: Tim Ferris

हैलो दोस्तो,

आज जिस famous किताब की book summary Hindi में देने जा रहे हैं उसका नाम है Four hour work week by Tim Ferris (The 4-Hour Workweek summary in Hindi).

अगर आप जॉब के साथ -साथ अपना खुद का online business लगाना चाहते हैं तो यह किताब आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। बाद में आप जॉब छोड कर पूरा टाइम business में लगा सकते हैं।

दोस्तो, क्या आप जानते हैं कि आप job में हर हफ्ते कितना time लगाते हैं?
जवाब है – लगभग 36 घंटे।

आइये देखते हैं कैसे?

अगर आप 9 से 5 वाली job करते हैं तो एक दिन में लगभग 6 घंटे काम करना होता है।
तो हफ्ते के 6 दिन में हुए 6 X 6 =36 घंटे ।

उफ्फ!

इतना जायदा टाइम देते हैं हम जॉब को ! सच में हम खुद को कितना कम टाइम दे पाते हैं।

लेकिन यह किताब बताती है कि कैसे आप हफ्ते में सिर्फ 4 घंटे ही काम करके सफल business स्टार्ट कर सकते हैं।

कहाँ 36 घंटे और कहाँ 4 !

कितना अच्छा होगा अगर हमें हफ्ते में 4 घंटे ही काम करना पड़े और बाकी सारा टाइम मौज-मस्ती ! तो यह किताब इसी secret को बताती है।

यह किताब काफी famous हो चुकी है और New York Times की bestseller लिस्ट में भी शामिल है।

*

The 4-Hour Workweek summary in Hindi

आइये पढ़ते हैं Book summary के main points :

इस किताब को आप आसानी से याद रख सकते हो यदि आप इसमें दिया आसान सा फार्मूला याद रख लें। फार्मूला है = DEAL

जिसका मतलब है –

1. D = Define

2. E = Eliminate

3. A = Automation

4. L = Liberate

आइये अब एक -एक करके DEAL के इन 4 points को समझते हैं।

1) D = Define

डिफाइन का मतलब है पारिभाषित करना।

Tim कहते हैं क़ि आप सबसे पहले अपने goal को define करें। देखें क़ि आपके अंदर क्या talent है। या आपका किस काम में सबसे जायदा interest है।

वही goal चुने जिसमें आपका interest है। वो नहीं जो आपके parents या society आपके ऊपर थोप रहे हैं।

आप दूसरों से अलग करिए और ऐसा करने से डरिये मत। लोग तो criticize करेंगे ही लेकिन आप सिर्फ अपने goal पर ध्यान दीजिये। एक दिन आपकी success देखकर खुद आपका example देंगे।

Goal define करने के बाद आप goal को पूरा करने के लिए जो action लेना है उसके बारे में सोचिये और strategy बनाइये ।

Example : आजकल बहुत से students एक दूसरे की देखा -देखी या घरवालों के प्रेशर में non -medical रख लेते हैं। चाहे उसमें उन्हें इंटरेस्ट भी न हो ।

काफी तो फेल हो जाते हैं। बहुत से प्राइवेट कॉलेज के जाल में फंस जाते है। जो engineer बन भी जाते हैं उन्हें जॉब नहीं मिलती। क्यूंकि भेड चाल की वजह से इतना competition हो जाता है।

वहीँ दूसरी ओर अगर वही स्टूडेंट अपने इंटरेस्ट से hotel management (या दूसरा कोई भी course ) करके chef बन जाये तो विदेश के होटल्स में भी काम पा सकता है और इंडिया के engineer से दुगना कमा सकता है वो भी लाइफ एन्जॉय करने के साथ साथ ।

2) E = Eliminate

अब दूसरा point समझते हैं। एलिमिनेट का मतलब है – हटाना।

Tim कहते हैं कि आप online business के रास्ते में आने वाली फालतू बातों को हटा दें।

जैसे:

फालतू के clients

फालतू के emails

फालतू के software and apps

ये सब आपका टाइम waste करते हैं और आप important चीज़ों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं।

अगर आप दिन में 1000 मेल पढ़ने लग जाओगे तो पागल ही हो जाओगे ।

फालतू क्लाइंट आप से बहस करते रहते हैं जबकि खरीदते कुछ नहीं है। (नीचे Automation part में Tim ने बताया है कि eliminate कैसे कर सकते हैं।)

Tim बताते हैं के रिच होने के लिए पैसा ही सब कुछ नहीं है, दो जरुरी चीजें और भी हैं। वो हैं:

Time और Mobility

मान लीजिये आपकी जॉब आपको बहुत से पैसे दे रही है। लेकिन आपको जाना तो 9 बजे ही पड़ेगा और छुट्टी होगी 5 बजे।

तो आप अपने पैसे का इस्तेमाल कब करोगे ? लाइफ के मजे कब उठाओगे , जब सारा टाइम जॉब में ही घुसे रहोगे ?

दूसरी important चीज है – mobility

मतलब क्या आप Singapore या Bali जैसी जगह पर जाकर भी अपना online बिसनेस continue रख सकते हो ?

इतने mobile ho सकते हो क्या आप ? (मोबाइल से मतलब उस आदमी से है जो movement कर सके अर्थात दुनिया में कहीं भी अपनी मर्जी से आ – जा सके)

जवाब है हाँ । इस बुक की यही तो खास बात है । Online business दुनिया के किसी भी कोने में रहकर किया जा सकता है।

क्यूंकि online business होता क्या है – आपका Laptop ( internet के साथ )।

बस laptop उठाइये और दुनिया के किसी भी जगह चले जाइये । वहाँ घूमिये -फिरिये और एक दो घंटे बिसनेस को भी दे दीजिये,

जैसे blogger या you -tuber करते हैं।

3) A = Automation

दोस्तो, automate का मतलब तो आपको पता ही होगा – automatic या अपनेआप चलने वाला।

मतलब कुछ ऐसा करना है कि आपका online business अपने आप चलता रहे। और आपको कुछ खास न करना पड़े।

Book के इस part में Tim ने बताया है क़ि कैसे आप online business स्टार्ट कर सकते हैं जो आटोमेटिक ही काम करता रहे ।


इस से आपको Time , mobility और money तीनो ही मिल जायेंगे । और आप true rich बन पाएंगे ।

मान लीजिए आप online business लगाना चाहते हैं तो आप हर चीज खुद न करके outsource कर सकते हैं। मतलब किसी और से करवा सकते हैं। आजकल हर चीज के expert online ही मिल जाते हैं।

आइये example से समझते हैं:

1) अगर आप कोई blog शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले topic और niche decide करिये। ऐसा टॉपिक लीजिये जिसमें आपको भी interest हो और आप readers को भी value information दे सकें।

Otherwise ब्लॉग नहीं चल पायेगा।

2) इसके बाद आपको website या blog बनाना होगा । यदि आपको वेबसाइट या ब्लॉग बनाने नहीं आता है तो आप internet पर web developer ढूँढ सकते हैं।

Freelancer नाम की website इसके लिए बहुत अच्छी मानी जाती है। या आप you – tube पर भी सीख सकते हैं।

3) अगला काम होगा blog पर अच्छे articles या post डालने का। अगर आप पोस्ट खुद नहीं लिखना चाहते हो तो Fiverr जैसी website पर content writer ढूँढ सकते हैं। जो आपके लिए सस्ते दाम पर पोस्ट लिख देंगे।

4) Blog promotion के लिए सोशल मीडिया जैसे facebook, instagram, twitter, linkedin, pinterest आदि use कर सकते हैं।

5) Phone calls और emails को handle करने के लिए Virtual manager hire कर सकते हैं।

दोस्तो ये तो बुक की summary मात्र है। लेकिन Book ऐसे हज़ारों secret website के links से भरी पड़ी है जो आपने कभी सुने भी नहीं होंगे।

और जो internet पर भी नहीं मिलेंगे। बहुत सरे ऑनलाइन business ideas भी दिए हुए हैं।

अगर आप इनके बारे में जानना चाहते हैं तो बुक यहाँ से online खरीद सकते है। यहाँ क्लिक करें और discount पर खरीदें।

Book में online business कैसे लगाते हैं – शुरू से अंत तक बहुत ही सरल ढंग से समझाया गया है।


Book में ढेरों examples और discount वाली plans, offers, सस्ते hotels, coupons , deals , आदि के बारे में बहुत सी जानकारी दी गयी है

दुनिया भर के कई millionaires ने इस किताब को पढ़ा और recommend किया है।

Books के अलावा knowledge का दूसरा source कोई नहीं है। इसलिए सबको पढ़ने की habit तो डालनी ही चाहिए।

तो conclusion यही है क़ि, अपने online business को automate कर देने से आपके पास बहुत सा टाइम बच जायेगा जिसे आप घूमने-फिरने, नए course करने, नयी skill सीखने में लगा सकते हैं। दोस्तों और family के साथ भी quality time spend कर सकते हैं।

4) L = Liberate

बुक के चौथे पार्ट में Tim Ferris बताते हैं कि जब आपका business चल निकले और आप rich होने लगें तब आपको क्या करना चाहिए क़ि आप liberate हो सकें यानि आज़ादी से जीवन बिता सकें।

वे कहते हैं कि बीच – बीच में आप mini – retirement ले लें।

आमतौर पर लोग क्या करते हैं – सारी ज़िंदगी job में खपा देते हैं। और बुढ़ापे में full retirement लेते हैं।

उस वक़्त उनके पास टाइम और पैसा जरूर होता है। लेकिन बुढ़ापे में क्या कोई इतना घूम – फिर सकता है? या उतने जोश से enjoy कर सकता है जितना क़ि जवानी के दिनों में?

और फिर खाली टाइम में आदमी bore भी तो हो जायेगा। आखिर retirement कि बाद इतना समय (20 – 30 साल ) खाली रहना किसे अच्छा लगेगा?

इस से अच्छा है online business के बीच -बीच में 2 – 3 साल की मिनी retirement लेते रहें।
उस समय खूब chill करे। Relax करें। दुनिया घूमें।

यकीन जानिए इस से आपके brain की सारी थकान दूर हो जाएगी। आप पहले से ज्यादा energetic, fresh, और productive feel करेंगे।

और जब आप दुबारा काम पर लौटेंगे तो चार गुनी शक्ति से काम कर पाएंगे। इस से आपका ऑनलाइन बिज़नेस और भी बेहतर हो जायेगा। आप और भी ज्यादा पैसा कमाओगे।

Automation पर होने की वजह से ऑनलाइन बिसनेस इतने समय तो अपने आप ही चलता रहेगा।

.

Two Rules Of High Productivity

दोस्तो, DEAL के अलावा Tim ने इस बुक में दो बहुत ही important rules भी दिए हैं। इन rules को अपनी life में apply करके आप भी बहुत ज्यादा productive बन सकते हैं। और कम समय में दूसरों से ज्यादा achieve कर सकते हैं।

ये rules हैं:

1) Pareto Principle या 80 /20 का rule

इस रूल के मुताबिक बिसनेस में आप जो भी करते हैं उसका 80 परसेंट बेकार ही होता है। सिर्फ 20 परसेंट ही important होता है।

आपको उस 20 % की पहचान करनी चाहिए और उसी पर focus करना चाहिए । इस 20 percent की वजह से ही आपको फायदा मिलेगा। बाकी आपका समय ही खराब करेगा।

जैसे आपके 80 परसेंट customer हो सकता है फालतू के हों जो आपको pay भी नहीं करना चाहते। अगर वे सिर्फ फालतू बातें करके आपका टाइम waste करते हैं, तो ऐसे लोगों को दूर कर दें।

लेकिन 20 परसेंट ऐसे भी होंगे जो आपके काम की कदर करते हैं और आपको pay भी करना चाहते हैं। आप उन 20 परसेंट पर ध्यान दीजिये । उन्हें ज्यादा वैल्यू दीजिये।


ये 20 परसेंट ही आपको रिच बना देंगे। इस तरह आपका कीमती टाइम भी waste नहीं होग। और दिमाग भी शांत रहेगा।

2) Parkinson’s rule

इस रूल के मुताबिक हम किसी काम को जितना समय देते हैं वो काम उतने ही समय जितना अपने आप को लम्बा कर लेता है।

आइये इसका मतलब सरल शब्दों में समझें।

मान लीजिये एक टीचर एक ही class के दो sections के बच्चों को English की assignment देता है। Section A को वो एक हफ्ते का टाइम देता है और section B को एक month का।

अगर एक हफ्ते के बाद चेक करें तो Section A के बच्चों ने एक हफ्ते में ही assignment कम्पलीट कर ली होगी।

लेकिन Section B के काफी बच्चों ने एक हफ्ते तक तो कुछ भी start नहीं किया होगा। जबकि वो चाहते तो वो भी एक हफ्ते में assignment कर सकते थे । जैसे Section A के बच्चों ने किया था।

क्युँकि Section B को एक month का Time मिला था उनके दिमाग ने 1 month के according प्रोग्राम बना लिया । जबकि काम एक हफ्ते का ही था।

इसलिए आपको कोई काम फ़ास्ट करना है तो उसे कम समय दीजिय। इस से आप उसे जल्दी कर लेंगे ।

समाप्त।

तो दोस्तो, यही है इस Book summary ( The 4-Hour Workweek summary in Hindi).

मुझे तो ये Book बहुत पसंद आयी थी। और इसने मेरे काफी mindsets change करके रख दिए थे।

इसे पढ़ कर मुझे भी अपना ब्लॉग स्टार्ट करने की inspiration मिली थी ।

आपको क्या लगता है 4 घंटे काम करके अमीर बनाना संभव है ? नीचे comment में जरूर बताएँ।

दोस्तो , आप घर बैठे इस बुक को Amazon से आर्डर कर सकते हैं। नीचे Click करें :

धन्यवाद।

More Self -help books summary

Think and Grow Rich summary in Hindi

Seven habits of highly effective people book summary in Hindi

The Psychology of Persuasion book summary in Hindi

Outliers book summary in Hindi

Rich Dad Poor Dad summary in Hindi

I Will Teach You To Be Rich Summary in Hindi

Eat That Frog Summary in Hindi

Leave a Comment