The Obstacle Is the Way summary in Hindi

Title: The Obstacle Is the Way summary in Hindi (रूकावट में रास्ता – हिंदी में समरी)

The Obstacle Is the Way summary in Hindi
(The Obstacle Is the Way summary in Hindi)

Author: Ryan Holiday 

One line Summary : इस किताब की समरी पढ़कर आप जानोगे कि life की रुकावटों से घबराकर रुक न जाएँ। बल्कि उनसे सबक लेकर आगे बढ़ते रहें और सफलता प्राप्त करें।

The Obstacle Is the Way summary in Hindi

दोस्तो, life में मुसीबतें और रुकावटें आती रहती हैं। कुछ लोग उनसे निराश होकर बैठ जाते हैं। लेकिन कुछ लोग उन्हें सुलझाकर आगे बढ़ते रहते हैं।

इस किताब में ऐसे principles दिए हैं जिन्हे अपना कर आप भी अपनी problems को solve करना सीखोगे।और अपने रास्ते के obstacles को कैसे हटाना है ये भी समझ जाओगे।


तो main principles इस प्रकार हैं :

1 ) You can choose

2 ) Never Blame others

3 ) The new challenge

4 ) Change Perception

5 ) Focus on what you can control

6 ) Be present

7 ) Entrepreneurship

8 ) Take Action

9) Deal with Failure

10) New Goals

11 ) Adverse time

12 ) Break the rules

13 ) No one can win always

14 ) Will power

15 ) Nothing is constant

16 ) Life is short

आइये अब इन principles को समझ लेते हैं। और देखते हैं कि इन्हे इस्तेमाल कैसे करना है।

1) You can choose

जब भी कोई रूकावट आती है तो Choice आपके हाथ में ही होती है। आप decide कर सकते हैं कि क्या choose करना है।

असफलता मिलने पर, आप चाहें तो रो सकते हैं। या चाहें तो उस problem को solve करने में जुट सकते हैं।

अगर आपका start – up या business काम नहीं कर रहा तो निराश और depress होने की बजाये आप ये देखिये कि आखिर problem क्या है। Problem ढूँढ कर उसका solution निकालिये।

अगर आपका product अच्छा नहीं है तो उसे और अच्छा कीजिये। Marketing में problem है तो नए तरीके अपनाइये। जैसे advertisement या content marketing.

इसलिए हमेशा positive सोचें। और ऐसे options का चुनाव करें जो आपको goal की तरफ ले जाये न कि depression की तरफ।

2) Never Blame others

जब कोई मुसीबत आती है या कोई काम खराब हो जाता है तो हम सबसे पहले दूसरों को blame करना शुरू कर देते हैं।

कुछ लोग हमेशा boss को, colleagues को, economy को, politician को और समाज को ही blame करते
रहते हैं। लेकिन इस से क्या problem solve हो जाएगी!

इस लिए किसी भी problem के लिए दूसरों या खुद को blame न करें। सिर्फ उसका solution ढूँढने पर focus करें।

3) The new challenge

आज की दुनिया में हमारे पास हर facility है। Internet, smart phones, laptop, cables, इत्यादि। फिर भी लोग खुश क्यों नहीं हैं?

उनके पास वक़्त क्यों नहीं है? क्यों लोगो में depression बढ़ता ही जा रहा है? इसके कारण अंदरूनी हैं।

हम जरुरत से बड़े -बड़े सपने और इच्छाएँ पाल लेते हैं। फिर जब वो पूरे नहीं होते तो हम उदासी और depression में चले जाते हैं।

इसलिए ऐसे goals बनाइये जिन्हे आप achieve कर सकें।अगर आप दुनिया का सबसे अमीर आदमी का सपना देखने लगेंगे तो शायद ये सपना पूरा न हो।

लेकिन अगर आप पहले घर खरीदने का सपना देखते हैं तो उसे पूरा कर सकते हैं। फिर गाड़ी का goal बनाइये।

इस तरह किसी भी goal को छोटे हिस्सों में बाँट कर आप आसानी से उसे achieve कर सकते हैं और खुश रह सकते हैं। इस से आपके रास्ते में problems भी कम आएँगी।

4) Change Perception

जब कोई problem आती है तो बहुत से लोग डर जाते हैं। कुछ तो घबराकर रोने भी लगते हैं। लेकिन ये सिर्फ हमारी perception का दोष है।

मान लीजिये आपकी नौकरी जाने का डर है तो इसमें इतना भी घबराने की जरुरत नहीं है। क्युँकि आप अगर एक महीना भी रोते रहे तो क्या वह नौकरी नहीं जाएगी? और दूसरा क्या नौकरी जाने से life ही खत्म हो जाती है!

ऐसे भी लोग हैं जो सिर्फ चाय -सब्जी बेचकर गुजारा कर लेते हैं।

जंगल के जीव-जंतुओं के पास न नौकरी होती है न ही कल के लिए store किया हुआ भोजन। फिर भी वे अपनी life आराम से जीते हैं।

इसलिए घबराने की सोच को बदलें। नौकरी जाएगी तो और मिल जाएगी। कोई business लगा सकते हो। Internet से भी कमा सकते हो।

5) Focus on what you can control

कोई problem या obstacle आये तो हर चीज को लेकर हड़बड़ा न जाएँ। इस से आपक blood-pressure ही बढ़ेगा। जो सेहत के लिए बहुत बुरा है।

पहले ये देखें कि आप किस चीज को control कर सकते हैं।

अगर आपकी job चली जाये तो ये सोचें कि अब situation का कौन सा part आप control कर सकते हैं।नौकरी से निकाला जाना आपके हाथ में नहीं है। लेकिन नयी नौकरी ढूँढना तो आपके हाथ में है। आप वो करिये।

अपना resume लीजिये और 1000 जगह mail से भेज दीजिये। Linkedin पर profile बना सकते हैं। Friends से help ले सकते हैं। Employment news या नौकरी की websites देखिये।

ये सब आपके control में हैं। ये आप कर ही सकते हैं। और इस तरह आप अपनी problem को बिना tense हुए solve कर सकते हैं।

6) Be present

मुसीबत आये तो घबरा कर छुप न जाएँ। बल्कि उसका सामना करें। आप देखेंगे कोई न कोई रास्ता निकल ही आता है।

आज तक आपके जीवन में भी बुरे वक़्त आये होंगे। उनका सामना आपने कैसे किया था? पुराने तजुर्बे को काम में लाएँ और हर मुसीबत को solve करें।

7) Think like Entrepreneur

Entrepreneur कौन होता है?

वास्तव में Entrepreneur वह होता है जो खुद पर भरोसा करता है कि वह उस चीज को develop कर लेगा जो अभी society में है ही नहीं।

जैसे Bill Gates जब MS word लाये थे तब दुनिया में ऐसा कोई software ही नहीं था। Mark Zuckerberg से पहले Facebook जैसी कोई सोशल मीडिया साइट नहीं थी।

Entrepreneur पहले देखता है कि दुनिया में अभी क्या चीज नहीं है। फिर वो उसे invent करने के लिए जुट जाता है।

Entrepreneur के रास्ते में बहुत सारी problems भी आती हैं। लेकिन वो हिम्मत रखता है और एक -एक करके उनसे डील करता है। कभी भी डर कर पीछे नहीं हटता।

अगर आप भी Entrepreneur जैसा mindset बना लेते हैं तो हर obstacle से निपटने का रास्ता खोज लेंगे। और लाइफ में बहुत आगे जा सकते हैं।

8) Take Action

जब भी problem आये या कोई रूकावट पैदा हो जाये तो भाग्य भरोसे मत बैठिये। बल्कि खुद action लीजिये।

देखिये की आप उस problem को दूर करने के लिए क्या-क्या कर सकते हैं। छोटा ही सही लेकिन effort जरूर कीजिये। क्युँकि भाग्य भी साहसी का ही साथ देता है।

9) Deal with Failure

अगर असफलता मिले तो उस पर अफ़सोस या दुःख बिलकुल भी न करें। क्युँकि ऐसा करने से भी failure success नहीं बन जायेगा।

कुछ बच्चे जब exam में fail हो जाते हैं तो unfortunately suicide कर लेते हैं। लेकिन यह सही तरीका नहीं है।

Exam में fail होने का मतलब life में fail होना नहीं होता। मान लेते हैं वो बच्चा आगे नहीं पढ़ पाता तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता।

अगर किसी भी चीज का showroom खोलकर भी बैठ जाये तो अच्छी -खासी life जी सकते हैं। उतनी ही अच्छी जितनी कि doctor या engineer की होती है।

कितने लोग तो सिर्फ चाय के franchise खोलकर ही अमीर बन गए हैं।

अक्सर बहुत से नेता, celebrity या sports -person भी ज्यादा पढ़े – लिखे नहीं होते। फिर भी वो लाइफ में success पा लेते हैं। इसके विपरीत आजकल कितने Engineer और MBA किये हुए लोग नौकरी के लिए मारे – मारे फिर रहे हैं।

Actually ऐसे carriers का अंत ही नहीं है जहाँ आपको ज्यादा पढ़ाई -लिखाई की ज्यादा जरुरत हो। समाज ने हमें बहुत गलत चीजें सिखा रखी हैं।

तो आँखे खोलिये और सीखी हुई गलत चीजों को ख़ारिज कर दीजिये। इसके बदले नया ज्ञान हासिल करिये जो आपको आगे बढ़ने में मदद करेगा।

इसके लिए इस blog की मदद ले सकते हैं। इसमें संसार की बेस्ट मानी गयी किताबों की समरी दी गयी है। पढ़िए और नयी बातें सीखिए।

दोस्तो, इस पोस्ट को जरूर Share करें। हो सकता है किसी बच्चे या किसी हताश और depressed व्यक्ति को मोटिवेशन मिले। और वो failure से deal करना सीख सके।

10) New Goals

अगर आप एक चीज में fail भी हो जाते हैं तो बिलकुल मत घबराइए। आप एक नया goal बना लीजिये। इंसान का सिर्फ एक ही चीज में interest नहीं होता।

अगर acting में सफलता नहीं मिले तो producer बनने के लिए try कर सकते हैं। या film equipment की कंपनी खोल सकते हैं।

Acting school स्टार्ट कर सकते हैं। You-tube पर अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं। ऐसे ही सोचने बैठेंगे तो कितने ही options मिल जायेंगे।

लेकिन बहुत से लोग एक असफलता मिलने से ही हताश हो जाते हैं। उन्हें लगता है कि सब दरवाजे बंद हो गए हैं।

लेकिन ऐसा नहीं है। सफलता के शिखर तक पहुँचने के लिए हज़ारों रास्ते हो सकते हैं। जरुरत है सिर्फ उन्हें ढूँढने और उन पर लगातार चलते रहने की।

11) Adverse Time

बुरे वक़्त में हौसला बिल्कुल भी न हारें। अपने best friends से बात करें। घरवालों से share करें। ऐसा नहीं कर सकते तो ऐसी किताबें पढ़ें जो आपको हौसले से भर दें। आपको रास्ता दिखाएँ।

आपको नए tricks और techniques सिखाएँ। इस blog पर ऐसी किताबों की ही summary दी जाती है।

बुरा वक़्त सबका आता है। लेकिन जो हिम्मत रखते हैं वो उस से उबर जाते हैं। और कहावत है कि – हर दिन एक जैसा नहीं होता। कभी गर्मी कभी बरसात और कभी बसंत आता है।

इसलिए बुरे वक़्त में भी आगे बढ़ते रहें। कभी न कभी कट ही जायेगा।

12) Break the rules

Rules तोड़ने से मतलब है, कि हमेशा बेकार rules से बंध कर न रहें। जरुरत पड़ने पर नए rules बनाने पड़ते हैं।

अगर आप job करते हैं तो यह कोई रूल नहीं है कि हर चीज पेन -पेपर से की जाएगी। हो सकता है कि employees को लैपटॉप पर काम करना पड़ जाये। इसलिए ऐसी situation के लिए adapt होना पड़ेगा।

अगर आपने सुबह घूमने का rule बना रखा है लेकिन फिर blogging शुरू कर देते हैं तो उस rule को चेंज कर सकते हैं। सुबह blog post लिख सकते हैं और शाम को घूमने जा सकते हैं।

तो इस तरह हमेशा situation के हिसाब से adapt होने के लिए तैयार रहें। रूढ़ियों से ही न बंधे रहें।

13) No one can win always

हर किसी को हमेशा सफलता नहीं मिलती है। क्या सचिन तेंदुलकर हर बार हाफ या फुल सेंचुरी ही बनाते थे ?क्या लता जी का हर गाना popular है ?

ऐसे ही दोस्तो आपको भी हर काम में सफलता नहीं मिलेगी। जीत – हार होती रहती है।

इसलिए हज़ार काम करिये। एक दो में भी सफल हो गए तो जिंदगी बदल जाएगी।

अगर नौकरी के दस interviews में rejection मिला है, तो 10 बार और try कीजिये। तब तक लगे रहिये जब तक सफलता न मिले। यही strategy आप किसी भी काम में लगा सकते हैं।

14) Will power

Goals तो सभी बनाते हैं। कुछ लोग उस goal तक पहुँच जाते हैं। वहीं दूसरी और कुछ लोग असफल हो जाते हैं।इसका major कारण है will power या मजबूत इरादा।

जो लोग ठान लेते हैं की इस goal को पाकर ही दम लेंगे, वो सच में ही लगातार मेहनत करके उसे पा लेते हैं।

जिन लोगों की will -power strong नहीं होती वे जरा -जरा सी मुसीबत से ही घबरा जाते हैं। इस से वे अपने goal को पाने से चूक जाते हैं। इसलिए अपनी will power को मजबूत करें।

कभी खुद को कमजोर न मानें। तभी सफलता मिलेगी।

15) Nothing is constant

परिवर्तन संसार का नियम है। कोई भी चीज यहाँ हमेशा के लिए नहीं है। problems भी हमेशा नहीं रहतीं। और अच्छा वक़्त भी बदलता रहता है।

इस universal fact को ध्यान में रखना चाहिए। दुःख आया है तो सुख भी आएगा। रात के बाद दिन भी होगा। धूप है तो छाँव भी होगी।

इसलिए अच्छे समय में आलसी बनकर मेहनत करना बंद न कर दें। और बुरे वक़्त में निराश -हताश और depressed भी न हो जाएँ। क्युँकि ब्रह्माण्ड की हर चीज बदल जाती है।

16) Life is short

Life बहुत छोटी होती है।

इसे लोगों को कोसने, बुरी किस्मत पर रोने, frustration, झगड़े आदि में waste न करें। इसकी बजाये खुश रह कर जिंदादिली से लाइफ बिताएँ।

जो समय आपको मिला है उसमें कुछ नयी और अच्छी चीजें try करें। सफलता मिले तो भी ठीक और न मिले तो भी ठीक। एक काम में असफल रहने पर दूसरा शुरू कर सकते हैं।

नदी के रास्ते में भी तरह -तरह की रुकावटें आती रहती हैं। लेकिन वो नए -नए रास्ते ढूँढ कर अपने लक्ष्य तक पहुँच ही जाती है।

नदी के समान लगातार आगे बढ़ते रहें। हार कर एक जगह बैठ न जाएँ। यही life का नियम है।

समाप्त।

Read More (Self -help books) Summary:

Rich Dad Poor Dad summary in Hindi

I Will Teach You To Be Rich Summary in Hindi

Eat That Frog Summary in Hindi

Brain Rules summary in Hindi

13 things mentally strong people don’t do (Summary in Hindi )

Alchemist summary in Hindi

Leave a Comment