Think and Grow Rich summary in Hindi

Title: Think and Grow Rich summary in Hindi

Think and Grow Rich summary in Hindi
(Think and Grow Rich summary in Hindi)

Author : Napolean Hill

दोस्तो,

अक्सर पैसे को लेकर हमारी सोच बहुत विचित्र होती है।

समाज ने हमें सिखाया है कि पैसा सब समस्यायों की जड़ है।

पैसे वाले लोग बहुत लालची होते हैं। ज़िंदगी में पैसा ही सब कुछ नहीं होता। आदि।

लेकिन ऐसा नहीं है।

पैसे से तो समस्यायों का समाधान किया जा सकता है।
गरीबी, बेरोजगारी और भुखमरी को दूर किया जा सकता है।

पैसे वाले सब लोग लालची नहीं होते।
कुछ तो बहुत ज्यादा charity करते हैं। और महान philanthropist माने जाते हैं।

और हाँ पैसा सब कुछ नहीं होता। लेकिन बहुत कुछ तो होता ही है।

अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो आपको पैसे के प्रति अपनी सोच बदलनी होगी।
ऐसी सोच विकसित करनी होगी जिस से पैसा खुद आपकी तरफ आये।

इस किताब में लेखक ने 14 प्रिंसिपल दिए हैं।

जिन्हे अपनाकर आप पैसे के प्रति एक positive सोच पैदा कर सकते हैं।
फिर उस सोच के जरिये आप खुद भी एक दिन बहुत अमीर बन सकते हैं।

तो इन 14 principles की list इस प्रकार है :

1 ) Desire
2) Faith
3 ) Auto Suggestion
4 ) Specialized Knowledge
5 ) Imagination
6 ) Decision
7 ) Persistence
8 ) Enthusiastic Support
9 ) Organized Planning
10)The Power of the Mastermind
11 ) Sex transmutation
12 ) The Subconscious Mind
13 ) The Power of the Brain
14 ) The sixth sense

आइये अब इन सब points को अच्छे से पढ़ते और समझते हैं।

1 ) Desire

Rich बनना है तो आपके मन में पैसे के लिए जबरदस्त desire होनी चाहिए।
अगर कोई आपके सिर को पकड़कर पानी में डुबो देता है और कुछ देर पानी के अंदर ही दबाये रखता है, तो क्या होगा?

थोड़ी देर में आपका दम घुटने लगेगा। आप छटपटाने लगेंगे ?

तो उस समय आपकी सबसे बड़ी जरुरत या desire क्या होगी?

आप बोलेंगे – Oxygen।

तो दोस्तो, पैसे की desire भी आप में उतनी ज्यादा होनी चाहिए जितनी ऊपर के example में oxygen की थी।

अगर आप ये बोलते हैं कि मुझे ज्यादा पैसे की इच्छा नहीं है, तो ऐसा बोलना बंद कर दीजिये।

क्युँकि आपका दिमाग सोचेगा कि जब आपको पैसे की इच्छा ही नहीं है तो फिर मैं उसे पाने के तरीकों के बारे में क्यों सोचूँ। और आपको कभी भी नए ideas नहीं आयेंगे।

लेखक ने desire से सम्बंधित 4 steps बताएँ हैं।

i) सबसे पहले एक कागज पर लिखे लें कि आपको कितना पैसा चाहिए।

ii) फिर ये लिखें कि आप इतना पैसा कैसे कमाएंगे।

iii) फिर लिखें कि किस साल की किस तारीख को आप इतना पैसा कमा लेंगे।

iv) अंत में कोई plan लिखें जिस से आप अपने टारगेट को हासिल करेंगे।

इस से आपका दिमाग साफ़- साफ़ अपना goal देख पायेगा।
और इस goal को पाने में जुट जायेगा।

सिर्फ ये न बोलें कि मैं बहुत सा पैसा कमाऊँगा।
लिख कर देखें कि आपको कितने लाख, करोड़ या अरब रुपये चाहियें।

2) Faith

पैसे की प्रबल इच्छा पैदा करने के बाद आपको खुद पर विश्वास पैदा करना होगा कि हाँ मैं सच में ज्यादा पैसा कमा सकता हूँ।

अगर आप ये सोचें कि नहीं पैसा तो अमीर लोग ही बना सकते हैं तो आप हमेशा गरीब रहेंगे।
Negative विचारों को अपने आस- पास भी न आने दें।

क्युँकि बहुत से गरीब लोग भी मेहनत करके अमीर बन जाते हैं।

धीरूभाई भी पहले बहुत अमीर नहीं थे। लेकिन आज Reliance, world की जानी-मानी कम्पनी बन चुकी है।

इसलिए आप खुद पर विश्वास कीजिये कि एक दिन कैसे न कैसे मैं बहुत सारा पैसा कमा लूँगा।
और उसे अच्छे कामों में लगाऊँगा ।

3) Auto Suggestion

हमारा subconscious brain बहुत ही ताकतवर होता है।

सोने से पहले आप उससे बात करें।

उसे हमेशा positive suggestion दें , जैसे:

जल्दी ही मुझे पैसा कमाने का बहुत अच्छा idea आएगा।

मैं बहुत अच्छा बिज़नेस start करूँगा।

मेरा बिज़नेस बहुत अच्छा चलेगा।

मैं बहुत पैसा कमाऊँगा।

मैं एक बँगला खरीदूँगा।

मेरे पास महँगी गाड़ी होगी।

फिर मैं विदेश यात्राओं पर जाऊँगा।

हमेशा ये auto -suggestion brain को देते रहें।
इससे आपका brain यह सब पाने के लिए motivate होगा।

4) Specialized Knowledge

आपकी जिस भी काम में रूचि हो, उसमें special knowledge हासिल करिये।

जैसे अगर आपकी blog में रूचि है तो उसके लिए ज्यादा से ज्यादा पढ़ें।

कोई अच्छा सा Free course join कर लें ।

या Top bloggers को पढ़ें ।

Start – Up लगाने में interest है तो बिज़नेस से related blogs और books पढ़िए।

पढ़ने से आपको किसी भी फील्ड में अच्छा ज्ञान प्राप्त होगा।
जिस से आपका अमीर बनने का सपना पूरा होगा।

5) Imagination

अपनी imagination यानि कल्पना शक्ति को बढ़ाइए।
आप पहले ही अमीर होने की कल्पना कीजिये।

कल्पना कीजिये कि आप BMW मैं बैठे हुए हैं।

कल्पना कीजिये कि आप महँगे hotel में candle -light dinner कर रहे हैं।

कल्पना कीजिये कि आप yacht का आनन्द ले रहे हैं।

कल्पना कीजिये कि आप charity कर रहे हैं।

कल्पना में बहुत शक्ति है।

Einstein ने तो कहा ही है – Imagination is power।

इसलिए इस power का इस्तेमाल करना सीखिए।

कल्पना से ही आपको तरह-तरह के idea आएँगे।

एक छोटा सा idea भी आपकी ज़िंदगी बदल सकता है।

Facebook भी छोटे से idea से start हुआ था। शुरू में ये सिर्फ Mark Zukerberg के college तक सीमित था।
उस समय college के students सिर्फ अपने दोस्तों (girls ) को rate कर सकते थे।

लेकिन धीरे -धीरे इसमें बहुत से features add होते गए और आज इसका साम्राज्य पूरी दुनिया में फ़ैल चुका है।

इसलिए आप भी अपने business ideas की कल्पना करते रहें।

पता नहीं कब कौन सा idea click कर जाये।
इस से आपके भी अरबपति बनने की राह खुल सकती है।

6) Decision

Fast decision लेना सीखें।

बहुत से लोग टालमटोल करते रहते हैं। इस से उनका कोई भी काम time पर नहीं होता।

अगर बिजली का बिल pending है तो day और time decide करें और फिर निर्धारित समय पर bill pay कर दें।

अच्छा होगा अगर decision fast लेंगे। और काम को तभी के तभी कर दें।

नहीं तो To do की list बना लें।
इस से कोई भी काम छूटेगा नहीं।

Work – out करने की सोच रहे हैं, तो अभी उठ कर 5 push – ups लगाएँ ।

Blog लगाने की सोच रहे हैं तो अभी domain name और hosting खरीदकर 10 मिनट में शुरू कर सकते हैं।

सोचते रहेंगे तो कुछ भी नहीं कर पाएँगे।
और कभी अमीर भी नहीं बन पाएँगे।

7) Persistence

अमीर बनने लिए आपने जो भी काम चुना है, उसे लगातार करते रहें।
ऐसा न हो कि एक महीने तक तो बड़े जोश से काम किया फिर 6 महीने के लिए सो गए।

अगर blog शुरू किया है, तो रोज लिखें।

एक नियम बना लें।

जैसे सुबह 1 घण्टा लिखें और फिर 1 घण्टा शाम को लिखें।
थोड़ा लिखें लेकिन रोज लिखें।
इस से आप बोर भी नहीं होगें। और काम बोझ भी नहीं लगेगा।

साथ -साथ break लेते रहें।
Hobbies और fun activities के लिए भी 1 -2 घंटे फिक्स कर लें।

इस तरह लाइफ enjoy भी करते रहेंगे। और साथ ही साथ काम भी चलता रहेगा।

8) Enthusiastic Support

हमेशा दूसरों को support करें।

मदद करेंगे तभी मदद मिलती है। और आप आगे बढ़ते हैं।

स्वार्थी लोग कभी सफल नहीं होते। न ही अमीर बन पाते हैं।
ऐसे ही जब आपको support चाहिए तो support माँगिये।

हर आदमी आपको support नहीं करेगा।

बहुत से लोग बस दो लोगों से पूछते हैं। जब वो मना कर देते हैं तो वे हार मान लेते हैं।
यही फर्क है सफल और असफल आदमी में।

दो ने मना किया तो चार से पूछो।

सौ से पूछो।

1000 से पूछो।

क्या दुनिया में दो ही लोग हैं ?
अकेले इंडिया में ही 140 करोड़ लोग हैं।

आपको kind और co -operative लोग ढूँढने पड़ेंगे। हर कोई तो ऐसा नहीं होता।
इसलिए ढूँढ़ना पड़ेगा।

ऐसा ही फिल्म एक्टर बनने की इच्छा रखने वाले को struggle करनी चाहिए।

2 – 4 नहीं 1000 producers से मिलना चाहिए।
कहीं न कहीं से तो role मिलेगा।

9) Organized Planning

कोई भी business या काम करना है तो उसकी paper पर planning कर लीजिये।

जैसे start – up लगाना है तो सारे steps लिख लीजिये।

Office कहाँ होगा ?

Partner होगा या नहीं?

Employees कितने होंगे।

Loan कहाँ से और कैसे लेना है।

क्या online business भी करना है?

Website खुद बनानी है या web developer hire करना है।

इस तरह planning करते जाइये।
फिर एक -एक step को पूरा करने में जुट जाइये।

सब कुछ brain में ही सोचते रहोगे तो सब houch – pouch ही रहेगा।

Confusion होगा वो अलग।

इसलिए हर चीज को पेपर पर लिखने की आदत डालिये।

Start – up aspirants जब किसी investor के सामने proposal रखते हैं तो power-point पर हर चीज लिख
कर ही explain करते हैं। सिर्फ मुँह से बोल कर explain नहीं करते।

ऐसे कुछ भी clear नहीं हों पायेगा।
और सामने वाले को भी कुछ समझ नहीं आएगा।

10)The Power of the Mastermind

Mastermind group में बहुत ताकत होती है। Mastermind group का मतलब होता है – inner circle ।

मतलब सफल लोगों का गुप्त circle जिसमे outsiders को नहीं लिया जाता है।

कोई भी आदमी बिसनेस करता है तो उसका भी ऐसा ग्रुप होता है।
वो लोग अपने काम को secret ही रखते हैं।

जैसे फिल्म इंडस्ट्री में किस production house का कौन – कौन distributor है। उनका network कैसे distribute करता है, ये सब किसी को नहीं पता।

इसलिए आपको भी ऐसे लोगों से दोस्ती करने की कोशिश करनी चाहिए जो आपके business को आगे बढ़ाने में हेल्प कर सके।

जैसे blog शुरू करना है तो ऐसा mastermind group join करिये, जहाँ web developer हों या content writers हों।

या ऐसे blogger हों जो आपको guest blogging के लिए invite करें।
लेकिन वो तभी आपको अपने group में शामिल करेंगे जब आपमें उनके बराबर का ही talent होगा।

लेकिन आप मेरे blog के readers हैं इसलिए आपके लिए एक special offer दे रहा हूँ।
अगर आप blog को subscribe करते हैं तो हमारे SECRET Facebook mastermind group में शामिल हों सकते हैं।

आपको link भेजा जायेगा। फिर आप उस group को join कर सकते हैं।
फिर उस group में आप like -minded लोगों के साथ interact कर सकते हैं।
Blog से related कोई भी जानकारी ले सकते हैं।

11) Sex transmutation

Sex में बहुत energy होती है।

वास्तव में यही energy है जिस से मनुष्य हर काम करता है।
आप स्कूल और कॉलेज क्यों जाते हैं ?

ताकि डिग्री ले सकें और नौकरी ले पाएँ।

फिर नौकरी से पैसे मिलेंगे। तभी आपको कोई पार्टनर मिलेगा।
कोई भी लड़की ऐसे लड़के से शादी नहीं करना चाहेगी जो कुछ कमाता ही न हो।

इसका मतलब है अमीर बनने की चाहत के पीछे भी यही energy काम करती है।
जितना कोई अमीर होगा उसे partner मिलने के chances उतने ही बढ़ जायेंगे।

इसलिए इस energy को transmute करना सीखें। जिसका मतलब हैं अपने goal को sex energy से लिंक कर दें।

कुछ लोग sex energy को ऐसे ही waste करते रहते हैं।

इस energy के खो जाने से दिमाग काम करने की motivation खो देता है।

वो सोचता है कि sex का pleasure तो मिल ही गया। फिर वो और pleasure नहीं चाहेगा।

इसलिए इस energy को बचाइए।

आपने देखा होगा जो लोग सफल और अमीर होते हैं वो कितनी energy से भरे होते हैं।
क्युँकि वे इस secret को समझ कर life में अपना लेते हैं।

12 ) The Subconscious Mind

कार्य करने के हिसाब से हमारा brain दो तरह का होता है।

पहला – conscious
और दूसरा – subconscious

conscious brain आपके control में होता है। जैसे आपका music सुनने का मन करता है तो आप phone पर music चला लेते हो।

लेकिन कभी आपको bola जाये कि स्टेज पर आकर speech दो तो आप nervous होने लगते हैं। गला सूखने लगता है। कुछ लोग तो काँपने लगते हैं।

तो ऐसा क्यों होता है?

आपने तो brain को नहीं bola होता कि आपको nervous कर दे , गला सुखा दे या body काँपने लगे !

ऐसा लगता हैं सब कुछ आपकी इच्छा के विरुद्ध अपने आप automatic तरीके से हो रहा है।

तो यह सब आपका subconscious brain कर रहा होता है। जो आपके control में नहीं होता।

लेकिन subconscious brain बहुत ही ज्यादा ताकतवर होता है।
इसे अगर आप control करना सीख गए तो आप कुछ भी कर सकते हैं।

जब आपको नींद आ रही होती है उस समय subconscious brain बहुत active होता है।
क्युँकि conscious तो सोने चला जाता है।

इसलिए उस समय अपने subconscious brain से बात करें।

उस से request करें कि मेरे लिए अमीर बनने का idea ढूँढो।
फिर जब आप सो जायेंगे तो आपकी मेधा के भीतर subconscious brain idea ढूँढने में जुट जायेगा।

और हो सकता है अगले दिन जब आप उठें तो आपको कोई idea मिल जाये।

लेकिन subconscious brain हमारे control में नहीं होता। इसलिए ऐसा नहीं है कि एक बार में ही आप यह सब करना सीख जायेंगे।

पर लगातार अभ्यास करने से आपको जरूर फायदा मिलेगा।

इसलिए रोज subconscious brain से बात करें।

13 ) The Power of the Brain

अमीर बनने के लिए brain की power का इस्तेमाल करना चाहिए।
सब animals में सिर्फ इंसान के पास ही यह शक्ति है।

इसी शक्ति से उसने बड़ी -बड़ी buildings बनाई। Atom bomb जैसे हथियार बनाये।
Medical world में इतनी तरक्की की।

हवाई जहाज़ बनाये। इत्यादि।

अपने आस -पास देखिये।
आपको इंसान के दिमाग की शक्ति का खुद ही आभास हो जायेगा।

यही power आपके अंदर भी हो सकती हैं। तो उसे ढूँढ़िये।

Brain power से ही लोग artist, scientist, painter, novelist, actor, director, bloggers, athletes,
sports -person, entrepreneur आदि बन जाते हैं।

अगर आपके अंदर भी ऐसा कोई टैलेंट है तो उसमें और निखार लाइए।

ऐसी किताबें पढ़िए जो आपको सच में ज्ञान दें।
ऐसी किताबें हमें स्कूल या कॉलेज में नहीं पढाई जातीं।

इस blog पर भी best self help -book और दूसरे best international novels, poems,
horror stories, आदि की summary दी गयी है।

तो regularly पढ़िए और brain -power दूसरों से कई गुना बढ़ा लीजिये।

एक कहावत है – bodybuilding करनी है तो dumb-bell उठाइये। और brain-building करनी है
तो किताब।

14 ) The sixth sense

अंत में अमीर बनने के लिए छठी ज्ञाननेंद्रि यानि sixth sense का प्रयोग करें।

लेकिन यह sixth sense होती क्या है ?

हर व्यक्ति में पांच इन्द्रियां होती हैं – sight, smell, hearing, touch और taste ।

लेकिन sixth sense हमारे subconscious brain में छुपी होती है।

क्या आप कभी exam देने गए हैं और ऐसा आभास हुआ है कि यह question जरूर आएगा।
कभी -कभी वह question आ भी जाता है।

या जैसे कभी – कभी लगता है कहीं आज चलान न कट जाये और कई बार कट भी जाता है।

इसी तरह कुछ लोग instinct पर भरोसा करके shares में पैसा लगाते हैं और बहुत अमीर हो जाते हैं।
जबकि बड़े -बड़े finance advisor तमाम analysis करते हैं फिर भी उनका पैसा डूब जाता है।

तो दोस्तो यह सब examples sixth sense के ही हैं।
sixth sense ऐसे ही काम करती है।

यह आपके subconscious की आवाज होती है। इसे gut feeling या instinct भी कहते हैं।

अगर आपके पास business के ideas हैं। तो कई बार आपकी sixth sense आपको इशारा करती है कि यह वाला idea चल जायेगा।

फिर आप उस idea पर विचार कर सकते हैं।

लेकिन 6th sense को समझना आसान नहीं है।
फिर भी practice से आप इसे समझना सीख सकते हैं।

कभी भी तुक्का मारने को sixth sense मत समझ लीजियेगा।

समाप्त।

तो दोस्तों, उम्मीद है इस किताब की समरी आपको पसंद आयी होगी।

नीचे comment करके अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें।

धन्यवाद।

Read more :

Rich Dad Poor Dad summary in Hindi

I Will Teach You To Be Rich Summary in Hindi

Eat That Frog Summary in Hindi

Brain Rules summary in Hindi

13 things mentally strong people don’t do (Summary in Hindi )Atomic habits – summary in Hindi

7 thoughts on “Think and Grow Rich summary in Hindi”

  1. My favourite lesson No. 1 Desire.
    जिसे आपने उधारण देकर बहुत ही अच्छे तरीके से समझाया है।

    Reply
  2. My Favourite Books
    1.Think and Grow Rich
    2.Rich Dad Poor Dad
    3.How to Win Friends and Influence People
    4.Subtle art of Not Giving a Fu*k
    5.Atomic Habit
    6.Intelligent Investor
    7.Bhagbat Geeta

    Thank You

    Reply

Leave a Comment