Instagram Se Paise Kaise Kamaye – 21 Ideas in Hindi

Instagram se paise kaise kamaye (Instagram से पैसे कैसे कमायें): Instagram एक बेहद popular social media प्लेटफार्म है। इसका उपयोग करके users अपने photos और videos को अपने दोस्तों या followers के साथ शेयर करते हैं।

आये दिन लोग अपनी घूमने -फिरने, खाने, नाचने, आदि की वीडियोस और फोटोज शेयर करते रहते हैं। इसका Reels फीचर भी युवाओं में बहुत पॉपुलर है।

और एक सर्वे के मुताबिक हर युवा दिन में 1 से 2 घंटे रील्स देखता ही है।

Instagram को Kevin Systrom और Mike Krieger ने create किया था तथा October 2010 में इसे लांच किया था। बहुत कम समय में ही यह सारी दुनिया में पॉपुलर हो गया था।

इसके बाद April 2012, में Facebook ने इसे लगभग $1 billion (100 करोड़) में खरीद लिया था। इससे फेसबुक के सभी users को इंस्टाग्राम भी साथ में मिल गया। फेसबुक के फोटोज अब इंस्टाग्राम में भी डायरेक्टली अपलोड किये जाने लगे। (Instagram Se Paise Kaise Kamaye ).

लेकिन दोस्तो क्या आप जानते हैं कि इंस्टाग्राम सोशल प्लेटफार्म होने के साथ -साथ Income का भी अच्छा जरिया है। और लाखों युवा घर बैठे इससे लाखों कमा रहे हैं।

आज की इस पोस्ट में हम आपको 21 तरीके बताएँगे जिनकी मदद से आप भी पैसिव इनकम बना सकते हो।
इसके साथ ही आपको इंस्टाग्राम अकाउंट को कैसे Grow करना है यह भी बताएँगे। तो आइये पढ़ते हैं।

Instagram Se Paise Kaise Kamaye - 21 Ideas in Hindi
Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Instagram se paise kaise kamaye (1-10)

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के पहले एक से दस तरीके इस प्रकार से हैं:

1. Professional Account बनाइये

सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम के अकाउंट को प्रोफेशनल में बदलना होगा। इसके लिए आपको बस स्विच अकाउंट पर क्लिक करना होगा।

इससे आपको दो ऑप्शन दिखेंगे – 1. Creator Account 2. Business Account

अगर आप क्रिएटर हैं तो क्रिएटर अकाउंट पर क्लिक करें। इससे आपका चैनल Monetization के लिए तैयार हो जायेगा।

2. Sponsored Posts

अगर आपके बहुत से इंस्टाग्राम Followers हैं तो आप अलग -अलग ब्रांड्स और कम्पनीज के प्रोडक्ट के बारे में Sponsored पोस्ट डाल सकते हैं। जैसे विराट कोहली किसी Product की पोस्ट डालने का करोड़ों चार्ज करते हैं। (Instagram Se Paise Kaise Kamaye in Hindi).

आप मेकअप, clothes आदि ब्रांड्स को E-mail लिख कर ऑफर दे सकते हैं। वे आपके Followers चेक करेंगे। अगर वे इम्प्रेस होते हैं तो आपको ऑफर देंगे और इसके बदले आपको पैसा मिलेगा।

3. Affiliate Marketing

आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये Affiliate marketing भी कर सकते हैं। सबसे आसान Amazon affiliate होता है।

सबसे पहले आप Amazon affiliate पर अकाउंट बनाइये। फिर मनचाहे प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक लीजिये और अपने फोल्लोवेर्स के साथ शेयर कर दीजिये।

अगर आपके Followers उस प्रोडक्ट को आपके लिंक से खरीदते हैं तो आपको कुछ कमीशन मिलेगा।

Amazon affiliate link आप कई तरीकों से share कर सकते हैं। मान लीजिये आपको Trimmer का लिंक शेयर करना है। तो इसे आप वीडियो, फोटो या टेक्स्ट पोस्ट के जरिए शेयर कर सकते हैं।

आप अपनी Beard को trim करते हुए एक वीडियो बनाइये। वीडियो पोस्ट करने के साथ description में उस Trimmer का Amazon affiliate लिंक दे दीजिये। (Blog: Instagram Se Paise Kaise Kamaye ).

या सिर्फ Trimmer का आकर्षक फोटो डालिये। और इसके साथ लिंक दे दीजिये।

Amazon affiliate marketing की पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी : Affiliate Marketing क्या है – Amazon से पैसे कैसे कमायें .

4. Sell Physical Products (Instagram Se Paise Kaise Kamaye)

अगर आपके पास कोई अपना Product है तो उसे भी अपने Followers के साथ Share कर सकते हैं।

मान लीजिये आप Organic Soap बनाते हैं। या Pickles, Jams, Handicraft आदि बेचना चाहते हैं तो इन सबका फोटो आप Followers के साथ Share कीजिये। अगर वे आपको आर्डर देते हैं तो आप उन्हें Courier आदि से भेज सकते हैं।

लेकिन आपका प्रोड्कट बहुत अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए। इसके बाद आप अपने कस्टमर्स से Testimonials भी लीजिये। तथा उन्हें भी शेयर कीजिये। इससे बाकी लोगों को आपके प्रोडक्ट पर भरोसा हो जायेगा। (Instagram से पैसे कैसे कमायें)

अगर आपके पास प्रोडक्ट नहीं हैं तो आप Drop shipping भी कर सकते हैं। आप दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट की Ad लगाइये। और कोई आर्डर देता है तो उस कंपनी को ट्रांसफर कर दीजिये।

इससे आपको उस प्रोडक्ट को न स्टोर करना पड़ेगा और न ही पैक आदि करना होगा।

*

5. Sell Digital Products

अगर आपके पास Physical प्रोडक्ट नहीं है तो आप Digital Product भी बना सकते हैं।

आप कोई E-Books लिख सकते हैं और उसे Amazon KDP पर पब्लिश कर सकते हैं। फिर उसका लिंक अपने Followers के साथ Share कर दीजिये। जब लोग आपकी किताब खरीदेंगे तो आपकी Income होगी।

अमेज़न कुछ फीस लेकर बाकी का पैसा आपके बैंक अकाउंट में भेज देगा। इससे आपको बुक को पैक और पार्सल आदि नहीं करना पड़ेगा। (Article: Instagram Se Paise Kaise Kamaye ).

ऐसे ही आप अपने Online Courses भी बेच सकते हैं।

6. Offer Consulting or Coaching Services

अगर आप किसी स्किल में बेहद निपुण हैं तो उसकी कोचिंग या कंसल्टेंसी भी Followers को दे सकते हैं।

जैसे आप क्लासिकल म्यूजिक सिखा सकते हैं। योग ट्रेनिंग, ब्लॉग्गिंग, SEO, किसी सब्जेक्ट की Tuition आदि भी ऑफर कर सकते हैं।

इसके बाद आप Google Meet या Zoom आदि पर लाइव आकर अपने Clients को कोचिंग दे सकते हो। और अपनी फीस चार्ज कर सकते हो।

7. Sponsored Giveaways (Instagram Se Paise Kaise Kamaye)

आप फैशन ब्रांड्स के साथ Collaborate करके giveaways भी दे सकते हैं। इसमें आप Participants से कुछ question पूछते हैं। सही जबाब देने वाले को वह प्रोडक्ट फ्री में दिया जाता है।

इससे बड़े Brands की advertisement हो जाती है। और वे आपको अच्छी फीस देते हैं। (Hindi Blog- Instagram से पैसे कैसे कमायें).

8. Brand Ambassadorships

आप किसी भी कंपनी के ब्रांड ambassador बन सकते हैं। इसके लिए आप उनसे Contact कीजिये। वे आपको हर महीने कुछ पैसे देंगे। इसके बदले में आपको उनकी ब्रांड को प्रमोट करते रहना होगा।

9. Influencer Marketing Campaigns

बहुत सी Companies कई बार नया प्रोडक्ट लाती हैं। और उसे वे लोगों तक पहुँचाना चाहते हैं।

मान लीजिये आप Fashion के प्रोडक्ट्स पर videos डालते रहते हैं। और आपके पास बहुत से Followers हो चुके हैं।

ऐसे में अगर कोई कंपनी नया चस्मा लांच करती है तो वे देखेंगे कि आपके फोल्लोवेर्स उनके टारगेट कस्टमर है। इसलिए आप उनकी मार्केटिंग कैंपेन में मदद कर सकते हैं। (Post- Instagram Se Paise Kaise Kamaye ).

आप खुद ही Brands को LinkedIn पर ढूँढ सकते हैं। और समय -समय पर उन्हें E-mail कर सकते हैं।

10. Instagram Live Collaborations

आप दूसरों के साथ Collaborate करके उनके इंटरव्यू, सेमिनार, workshop आदि भी organize कर सकते हैं।
इसके लिए भी वे लोग आपको पैसा देंगे।

क्युँकि इससे आपके Followers उन्हें भी फॉलो करने लगेंगे। और उनकी Reach बढ़ेगी।

Instagram se paise kaise kamaye (11-21)

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के अगले ग्यारह तरीके इस प्रकार से हैं:

11. Sell Prints or Artwork

अगर आप पेंटर या कोई डिज़ाइनर हो तो अपने Artwork की फोटोज और वीडियोस भी पोस्ट कर सकते हैं।
आप Followers को बता सकते हैं कि आप अपना Artwork बेचना चाहते हैं। और उसके लिए आप कुछ Price रख सकते हैं। (Blog post: Instagram से पैसे कैसे कमायें).

बहुत से लोगों को Art में रूचि होती है। अगर उन्हें आपका काम पसंद आता है तो वे उसे आपसे खरीद लेंगे।

12. Sponsored Travel Posts

अगर आपको Travel का शौक है तो होटल्स से collaborate कीजिये। उन्हें कहिये के आप उनके hotel
के बारे में अच्छा Review दे सकते हैं।

इसके बाद आप एक वीडियो के द्वारा उस होटल की खूबियों के बारे में बता सकते हैं। और उसके Interiors के फोटोज भी डाल सकते हैं। इस सब के लिए होटल आपको Pay करेगा।

क्युँकि इससे उनके customer बढ़ेंगे। Guide- Instagram Se Paise Kaise Kamaye .

13. Offer Shoutouts (Instagram Se Paise Kaise Kamaye)

कई बार दूसरे इंस्टग्राम्मर को भी अपना अकाउंट Grow करना होता है। ऐसे में वे आपको Pay कर सकते हैं और आप उनके बारे में अपने Followers को बता सकते हैं। इसे ही Shoutout कहते हैं।

आप दूसरे इंस्टाग्राम की Id अपने followers से शेयर कर सकते हैं। इसके लिए भी वे आपको Pay करते हैं।

महीने में 10 भी Shoutout मिल जाएं तो आपके अच्छी कमाई होगी।

14. Sell Merchandise

आप अपनी खुद की brand बनाइये और उससे जुडी merchandise बेच सकते हैं जैसे T-shirts, mugs, phone cases.

इन सब पर आप अपने Brand का फोटो लगाइये और कोई catchphrase लगाइये जैसे सतीश जी का catchphrase है – मचाते रहो। (Hindi article- Instagram Se Paise Kaise Kamaye ).

क्युँकि आपके Followers आपके fans होते हैं इसलिए वे आपकी इन Merchandise को खरीद लेंगे और आपकी अच्छी इनकम होगी।

15. Sponsored Blog Posts

बहुत बार बड़े Bloggers भी खुद को Instagram पर प्रमोट करना चाहते हैं। वे आपको contact करके आपसे बोलेंगे कि उनकी ब्लॉग पोस्ट को शेयर करो। इसके लिए आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते हो।

या आप खुद ही Bloggers को e-mail भेज सकते हो और उनके ब्लॉग को प्रमोट करने का ऑफर दे सकते हो।

सब ब्लोग्गेर्स को traffic चाहिए होता है। तभी उनकी income होती है। ऐसे में आप उन्हें अपना इंस्टाग्राम का ट्रैफिक भेज सकते हो।

*

16. Instagram Stories Ads

अगर आपके Insta पर 10,000 followers से ज्यादा हैं तो आप “Swipe Up” feature का इस्तेमाल कर सकते हो। इसके जरिये आप अपनी हर story में sponsored content या affiliate products को शेयर कर सकते हो।

Blog article – Instagram Se Paise Kaise Kamaye .

17. Social Media Management

आप अपने इंस्टाग्राम के जरिये सStart Up आदि के लिए social media मैनेजर भी बन सकते हो।
आप उनके प्रोडक्ट्स के रेगुलर अपडेट डालते रहे। इसके लिए आपको अच्छी फीस मिल सकती है।

नए Start – Ups के पास इतना टाइम नहीं होता। इसलिए आप उनका यह काम आसान कर सकते हो।

आप उनके लिए twitter हैंडल बना सकते हो। फिर Insta के Followers को वहाँ भी ले जा सकते हो।

18. Sell Stock Photos (Instagram Se Paise Kaise Kamaye)

अगर आप skilled photographer हो और बहुत high-quality की photos खींचते हो तो इन्हे Instagram के जरिये बेच सकते हो।

बहुत से bloggers या websites आदि को ऐसी फोटोज चाहिए होती हैं। और वे आपसे इन फोटोज को खरीद सकते हैं। अगर आप उन्हें ऑफर करें तो। (Instagram से पैसे कैसे कमायें).

बहुत लोगों को इंटरनेट से कॉपीराइट फ्री इमेज नहीं मिल पाती है। और मिलती है तो बहुत महंगी होती है। आप अपनी फोटोज का Collection बना सकते हो। फिर उन्हें इंस्टाग्राम के जरिये सस्ते दाम में लोगों के साथ शेयर कर सकते हो।

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

19. Films Promotion

अपने इंस्टाग्राम के जरिए आप Indie Producers, छोटे प्रोडक्शन हाउसेस, Regional Films आदि की फिल्म्स को प्रमोट कर सकते हैं।

वे अपने बजट के हिसाब से आपको पैसे देंगे। क्युँकि छोटे प्रोडूसर टीवी और Newspaper जैसे बड़े मीडिया को afford नहीं कर पाते हैं। (Hindi Blog- Instagram Se Paise Kaise Kamaye ).

Instagram Influencer उनके budget में आते हैं। ऐसे ही आप इंडिपेंडेंट Singers आदि की Albums और Songs भी प्रमोट कर सकते हैं। और पैसे कमा सकते हैं।

20. Rent Instagram

आजकल एक नया Concept भी चला हुआ है। बहुत से Instagrammers अपने अकाउंट को एक दिन या जयादा के समय के लिए किसी Brand को रेंट पर दे देते हैं। और इसके बदले पैसे लेते हैं।

फिर वे Brand उस अकाउंट पर अपने प्रोडक्ट से related फोटो, वीडियोस, Ads, रिव्यु आदि डालते हैं।

इससे ब्रांड्स का प्रोडक्ट लोगों तक पहुँचता है। इसके बदले आपको रेंट मिलता है।

21. Offer Subscription Service

आप अपने अकाउंट के जरिये Subscription भी ऑफर कर सकते हैं।

आप सारा कंटेंट Fans के साथ फ्री में शेयर न करें। बल्कि कुछ Quality Content के लिए Subscription फीस रख दें। जब लोग आपको Fees pay करेंगे तो ही वे आपका कंटेंट देख पाएंगे।

ऐसे ही आप Donation के लिए Patreon भी इस्तेमाल कर सकते हैं। Instagram से पैसे कैसे कमायें.

Patreon के जरिये आपके dedicated फैन आपके कंटेंट के लिए आपको डोनेशन भी दे सकते हैं। इसे दुनिया भर में अनेक आर्टिस्ट इस्तेमाल करते हैं।

Part 2 Instagram Followers कैसे बढ़ायें
(How to Grow Instagram)

दोस्तो, इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत से Followers चाहियें। जितने ज्यादा फोल्लोवेर्स होंगे आप उतना ही कमा पायेंगे।

अगर आपके पास लाखों में फोल्लोवेर्स हो जाएँ तो ब्रांड्स खुद ही आपको contact करने लग जायेंगे।

लेकिन आप अपने followers कैसे बढ़ा सकते हैं। इसके लिए निम्न टिप्स अपनायें :

1. Define your niche: सबसे पहले आप अपना Niche यानी टॉपिक decide करें। जैसे ट्रेवल, फिटनेस, फैशन आदि। जिसमें भी आपका इंटरेस्ट हो उसी Niche में शुरू करें।

बहुत से लोग एक टॉपिक पर काम न करके अलग -अलग तरह के फोटोज या वीडियोस डालते रहते हैं। इसलिए उनके फोल्लोवेर्स कभी भी नहीं बढ़ते हैं।

क्युँकि आप खुद सोचिये। अगर आपको फ़ोन लेना हो तो आप Phones के ही शोरूम में जायेंगे न कि Confectionary स्टोर में।

इसलिए एक Niche में काम कीजिये। इससे आपकी अथॉरिटी बनेगी और लोग आपको उस Niche का expert मानेंगे। (Instagram Se Paise Kaise Kamaye ).

लेकिन ऐसी Niche चुनें जिसमें बेचने के लिए कोई प्रोडक्ट भी हो।

2. Optimize your profile: अपनी प्रोफाइल को पूरी तरह से Optimize कीजिये। सबसे पहले एक clear profile पिक्चर लगाइये। फिर अच्छे से सोच -विचार करके एक हटकर और ध्यान आकर्षित करने वाली Bio लिखिए। फिर आप अपनी ब्लॉग या वेबसाइट आदि का लिंक डालिये।

3. Post high-quality content: इसके बाद प्रतिदिन High quality के फोटोज या वीडियो डालना शुरू कीजिए। शुरू के 6 Months में रोज कंटेंट डालिये। लेकिन ऐसा कंटेंट डालिये जिससे लोगों को Value मिले। तभी लोग आपको फॉलो करेंगे।

4. Post consistently: अपने इंस्टा पर लगातार कंटेंट डालते रहें। ऐसा न हो कि एक हफ्ते तो रोज डाला फिर एक महीने बाद डाला फिर गायब हो गए। (Guide- Instagram से पैसे कैसे कमायें).

हफ्ते में रोज नहीं डाल सकते तो तीन दिन डालिये लेकिन लगातार डालिये। और एक साल तक ऐसा कीजिये।

5. Use relevant hashtags: आप जो भी कंटेंट पोस्ट कर रहे हैं, उसके साथ हैशटैग जरुर डालें। Hashtag आपके कंटेंट से मेल खाते हुए होने चाहियें। Research करके ऐसे Hashtags ढूंढें जो वायरल हो सकते हों।

6. Engage with your audience: अपने followers के साथ हमेशा interact करते रहें। उनके कमैंट्स का हमेशा अच्छा जबाब दें। अगर उन्होंने कोई react या emoji दिया हो तो आप भी उचित रिस्पांस दें।

इससे आपके फोल्लोवेर्स आपके loyal फैन बने रहेंगे। और आगे भी आपका कंटेंट पढ़ते रहेंगे।

7. Collaborate with others: अपनी Niche के दूसरे influencers के साथ collaborate करें। आप एक दूसरे के अकाउंट पर गेस्ट पोस्ट डाल सकते हैं। (Hindi guide- Instagram Se Paise Kaise Kamaye ).

या इंटरव्यू कर सकते हैं। इससे उनकी ऑडियंस आपके पेज पर आएगी और आपकी उनके पर। और आप दोनों की ही Growth होगी।

8. Utilize Instagram features: अपने पेज पर हमेशा एक तरह का ही कंटेंट न डालें। बल्कि stories, IGTV, Reels, live videos आदि भी डालते रहें। क्युँकि हमेशा एक जैसे कंटेंट से ऑडिएंस बोर हो जाती है।

इसलिए आप इंस्टाग्राम के सभी फीचर्स का इस्तेमाल करें।

9. Cross-promote on other platforms: अपने इंस्टाग्राम को दूसरे social मीडिया पर भी प्रमोट करें। जैसे Twitter, Tumbler, Pinterest आदि। अगर आपका ब्लॉग या website है तो वहाँ भी अपनी इंस्टाग्राम id जरुर दें। (Ideas- Instagram Se Paise Kaise Kamaye ).

अगर ब्लॉग नहीं है तो शुरू कर सकते हैं। इससे आपकी इनकम डबल भी हो सकती है।

10. Engage with popular content: आप दूसरे influencers की पोस्ट पर जाकर भी इंटरैक्ट करें। उन्हें लिखे करें। उचित कमेंट करें और फॉलो भी करें।

जब वे देखेंगे कि आपने उनकी पोस्ट पर रियेक्ट किया है तो वे भी आपको फॉलो कर सकते हैं। और इस तरह से आपके पेज की ग्रोथ होगी। (Instagram से पैसे कैसे कमायें).

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

*

11. Run contests or giveaways: समय -समय पर कांटेस्ट organize करें और giveaways देते रहें। इससे लोगों का इंटरेस्ट बना रहेगा।

साथ ही दूसरे लोगों को भी पता चलेगा कि आप Free Giveaway देते हो। इसलिए वे भी आपके इंस्टा पेज को फॉलो करने लगेंगे।

12. Analyze your insights: आप Instagram के analytics tool का इस्तेमाल करके अपनी ऑडियंस को analyze भी करें। देखें कि ऑडियंस कहाँ – कहाँ से आ रही है। इससे आप उनके मुताबिक Content डाल सकते हो। (Instagram Se Paise Kaise Kamaye ).

इससे आपको यह भी पता चलता है कि ऑडियंस आपकी कौन सी पोस्ट कैसे like कर रही है। फिर आप अपने कंटेंट को वैसे ही optimize कर सकते हैं।

13. Engage with trending topics: हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक्स का ध्यान रखें। इसके लिए Twitter ट्रेंड या गूगल ट्रेंड के हेल्प ले सकते हैं। फिर आप उन ट्रेंडिंग topics पर कंटेंट बनाएं।

ट्रेंडिंग टॉपिक को बहुत से लोग सर्च करते रहते हैं इसलिए वे आपके इंस्टाग्राम को join करेंगे। क्यूंकि उन्हें लगेगा आप हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक लाते हो। Article- Instagram से पैसे कैसे कमायें .

14. Give Time: अंत में ध्यान रखें कि Instagram पर ग्रो करने के लिए समय लगता है। आप 6 महीने से 1 साल तक लगे रहिये। (Instagram Se Paise Kaise Kamaye ).

असली magic उसके बाद शुरू होगा। और फिर आपको ज्यादा काम करने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी । लेकिन शुरू के एक साल मेहनत और लगन से काम कीजिये।

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

समाप्त।

दोस्तो, इस पोस्ट को पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि Instagram से पैसे कैसे कमायें (Instagram Se Paise Kaise Kamaye). पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment