Paise Se Paisa Kaise Kamaye – 25 Ideas in Hindi

Paise Se Paisa Kaise Kamaye (पैसे से पैसा कैसे कमाए) : कई बार हमारे बैंक अकाउंट में कुछ पैसा पड़ा होता है। लेकिन उसका हम सही से इस्तेमाल नहीं करते। ऐसे में वह पैसा ज्यादा बढ़ता नहीं है। और हम अमीर भी नहीं हो पाते।

वास्तव में Middle Class लोगों में जयादा Financial Literacy (पैसे की समझ) नहीं होती। ज्यादा से ज्यादा वे FD (Fix Deposit) आदि करके ही खुश हो जाते हैं। बहुत से तो इतना भी नहीं करते।

लेकिन अमीर लोगों को पता होता है कि पैसे से पैसा कैसे कमाया जाता है। वे अपने पैसे को अलग -अलग चीजों में invest करते हैं। और उसे बढाकर दस गुना तक कर लेते हैं। इस तरह वे और अमीर बन जाते हैं।

लेकिन दोस्तो, इस Blog (Hindi Pronotes) में आपको Financial Literacy से जुड़े अनेक आर्टिकल मिल जायेंगे। (Blog- Paise Se Paisa Kaise Kamaye )

साथ ही Finance और Self Help की बहुत सी किताबों की समरी बहुत ही सरल और रोचक भाषा में दी गयी है। आप उन्हें भी पढ़ें और अपनी समझ बढ़ायें।

बहरहाल, इस पोस्ट में Online पैसे से पैसे कैसे कमायें -इसकी पूरी जानकारी दी गयी है। आपको 25 ऐसे Ideas मिलेंगे जिनसे आप घर बैठे ही अपने पैसे से पैसे कमाना शुरू कर देंगे।

तो आइये सभी तरीकों के बारे में जानते हैं।

Paise Se Paisa Kaise Kamaye - 21 Ideas in Hindi

Part 1- Paise Se Paisa Kaise Kamaye (Ideas 1-10)

1. Invest in Stocks

अगर आपके पास पैसे हैं तो उन्हें Stock Market (Shares) में इन्वेस्ट कर सकते हैं। Warren Buffet नाम के इन्वेस्टर इसी तरह से अरबपति बने थे।

लेकिन इसके लिए आपको स्टॉक मार्किट की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। आप कोई कोर्स कर लीजिये।

या आप फाइनेंसियल एडवाइजर की भी हेल्प ले सकते हैं।

स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट करने से पहले आपको Fundamental Analysis आदि पढ़ना चाहिए।

आजकल आप घर बैठे ही Grow App  से शेयर्स खरीद सकते हैं। यह App आपको Fundamental Analysis भी करके देती है।

*

2. Invest in Mutual Funds

म्यूच्यूअल फण्ड , Shares से कम रिस्की होते हैं। इसमें आप अपना पैसा किसी फण्ड मैनेजर को देते हैं। फिर वह अपनी टीम के साथ मिलकर Fundamental Analysis करते हैं। और आपका पैसा स्टॉक मार्किट में लगाते हैं।

इससे आपक Risk कम हो जाता है। और आपको सालाना 15 % तक Return मिल जाते हैं।

अगर आपको Mutual Fund लेने हैं तो इन्हे भी Grow App  के जरिए ले सकते हैं।

3. Start a Business (Paise Se Paisa Kaise Kamaye )

आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। जैसे Gym, Spa, रेस्टोरेंट, इम्पोर्ट -एक्सपोर्ट आदि।

इनमें कम लागत आती है और अच्छा फायदा मिलता है। इसके लिए आप Experts की सहायता ले सकते हैं।

आप ऑनलाइन भी बिज़नेस शुरू कर सकते हैं – जैसे Digital Marketing Agency, फ्रीलांसिंग, बुक पब्लिशिंग आदि।

इसके लिए आप Fiverr से फ्रीलांसर hire कर सकते हैं। आपको खुद कुछ भी नहीं करना होगा। बस आप इन Freelancers को पैसे दीजिये और ये आपके लिए हर चीज कर देंगे।

4. Peer-to-peer Lending

आप दूसरों को अपना पैसा लोन पर भी दे सकते हो। आजकल यह ऑनलाइन हो रहा है। आपको बहुत सी Apps मिल जाएँगी जो दूसरों को ऑनलाइन 1 से 10 लाख तक का लोन देती हैं।

ये Apps फिर 10 % या ज्यादा का व्याज चार्ज करती हैं।

आप चाहें तो Lender (ऋण देने वाले) बन सकते हैं। बस इन App पर register कीजिये और फिर आप भी लोन दे सकते हैं। (पैसे से पैसा कैसे कमाए).

फिर आपको भी 10 % व्याज मिलता रहेगा।

*

5. High-Yield Savings Accounts

ऐसे Banks में सेविंग अकाउंट खोलिये जहाँ पर बहुत ज्यादा व्याज मिलता है। सरकारी बैंक के मुकाबले में प्राइवेट बैंक ज्यादा interest देते हैं।

लेकिन आजकल सेविंग अकाउंट में बहुत कम व्याज मिलता है। इसलिए लोग अपना पैसा कहीं और इन्वेस्ट करना चाहते हैं। (Article- Paise Se Paisa Kaise Kamaye ).

लेकिन सेविंग बैंक में Liquidity सबसे ज्यादा होती है। मतलब आप जब चाहें अपना पैसा निकाल सकते हैं।

बाकी साधनों में ऐसा नहीं होता। आपका पैसा कुछ समय के लिए Fix रहता है।

इसलिए सेविंग अकाउंट ऐसे बैंक में खोलें जहाँ ज्यादा व्याज मिल रहा हो। और उसमें उतना पैसा ही रखें जिसकी आपको जरुरत पड़ती रहती है।

6. Fixed Deposits

अगर आपके पास surplus पैसा है तो उसे FD (Fixed Deposit) करवा लें। इससे आपको समय – समय पर व्याज मिलता रहेगा।

आप 5 साल से 10 साल तक की FD करवा सकते हैं।

आजकल Flexi account की भी सुविधा है , जिसमे आपके सेविंग अकाउंट का पैसा अगर एक लिमिट से ऊपर जाता है तो वह FD बन जाता है। यह लिमिट आप decide करते हो।

मान लीजिये आपने बैंक को बोला कि 10 हजार से ऊपर होते ही पैसे की FD बना दी जाए तो ऐसा ही होगा।

आजकल आप यह सब ऑनलाइन ही नेटबैंकिंग या बैंक APP से कर सकते हो।

7. Dividend-Paying Stocks

आप ऐसे Stocks में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं जो अक्सर डिविडेंड देते रहते हैं। डिविडेंड का मतलब होता है लाभांश।

जब कंपनी को Profit होता है तो वह उस प्रॉफिट को या तो डिविडेंड के रूप में Shareholders को दे देती है। या उस प्रॉफिट को कंपनी के Growth में इन्वेस्ट कर देती है।

जो Companies लगातार डिविडेंड देती रहती हैं, कुछ इन्वेस्टर्स उनमें इन्वेस्ट करते हैं। और उन्हें अच्छी -खासी इनकम हो जाती है।

लेकिन बहुत बड़ी -बड़ी भरोसेमंद कंपनी के ही Stocks लेने चाहिए। जैसे कोल् इंडिया और Infosys काफी डिविडेंड देती है। (Paise Se Paisa Kaise Kamaye in Hindi).

लेकिन यह खरीदने की सलाह नहीं है। आप Fundamental Analysis के बाद ही फैसला करें।

*

8. Bonds

आप अपने पैसे को Bonds में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं। बांड्स का मतलब होता है ऋण पत्र। यह सरकार द्वारा जारी किये जाते हैं। यह बहुत ही Low Risk इन्वेस्टमेंट होती है।

ये Bond समय -समय पर आपको व्याज देते रहते हैं। इससे लम्बे समय में आपको अच्छा पैसा बन जाता है।

9. Invest in Commodities

आप Commodities में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं। Commodities का मतलब है वस्तुएँ जैसे – पेट्रोलियम तेल, सोना, चांदी आदि।

जैसे -जैसे Commodity का प्राइस बढ़ता है आपके पैसे भी उसी हिसाब से बढ़ते रहते हैं। जब सोने का भाव गिरे तो खरीदना चाहिए। लम्बे समय में सोने के भाव बढ़ता ही है। (Article पैसे से पैसा कैसे कमाए),

ऐसे ही आप दूसरे कमोडिटीज खरीद सकते हैं। लेकिन पहले इस सब का ज्ञान प्राप्त करें।

10. Invest in Precious Metals (Paise Se Paisa Kaise Kamaye in Hindi)

आप बहुत से Precious metals जैसे प्लैटिनम, लिथियम , कोबाल्ट, Nickel आदि में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं। ये मेटल Semi – Conductors या दूसरी इंडस्ट्रीज में इस्तेमाल होते हैं। तथा इनकी अत्यधिक डिमांड है।

लगातार डिमांड में होने के कारण इनका प्राइस भी बढ़ता रहता है। लेकिन मंदी आदि के कारण नीचे भी आ सकता है।

इसलिए सोच -समझ कर ही इन्वेस्ट करें।

Part 2- Paise Se Paisa Kaise Kamaye (Ideas 11-20)

11. Angel Investing

आप एंजेल इन्वेस्टिंग से भी पैसे कमा सकते हैं। एंजेल इन्वेस्टर का मतलब है किसी जरूरतमंद को उसके बिज़नेस आदि के लिए पैसे देना।

आजकल बहुत से युवा नयी -नयी Start Up लगा रहे हैं। बहुतों को बैंक लोन नहीं देता है। ऐसे में आप उनके लिए Angel investors बन सकते हो। तथा Seed Money दे सकते हो। ताकि वे अपना बिज़नेस शुरू कर सकें।

इसके बदले आप इनसे इक्विटी शेयर ले सकते हो। अगर उनका Start Up चल निकला तो आपको भी बहुत सा पैसा मिलेगा।

ऐसे ही नए फिल्म Producers की फिल्म के लिए भी आप पैसे दे सकते हो और बदले में कुछ परसेंट का Return माँग सकते हो।

12. Real Estate Investment

आप अपने पैसे को रियल एस्टेट में लगाकर भी पैसा कमा सकते हो। रियल एस्टेट का मतलब है Property में इन्वेस्ट करना।

इसके कई तरीके हैं। या तो आप प्लाट ले लीजिये। फिर जब उसकी कीमत बढ़ जाये तो उसे बेच दीजिये।

या आप कोई घर बना लीजिये। उसे किराये पर देकर हर महीने कमा सकते हैं।

ऐसे ही आप Real Estate Investment Trusts (REITs) में भी पैसे लगा सकते हैं और अच्छे Return कमा सकते हैं। (पैसे से पैसा कैसे कमाए),

13. Car Rental

आप अपने पैसे से Posh गाड़ियां लेकर उन्हें Rental Service में लगा सकते हैं। या normal गाड़ी लेकर ओला , Uber में भी join कर सकते हैं। इससे आपकी गाड़ी आपके लिए पैसे बनाती रहेगी।

बहुत से विदेशी टूरिस्ट या सेलिब्रिटीज महँगी पॉश गाड़ी में घूमना पसंद करते हैं जैसे – BMW, फेरारी आदि। इसलिए अगर आपके पास इतना पैसा है तो यह सर्विस शुरू कर सकते हैं।

लेकिन अगर कम पैसा है तो नार्मल रेंज की गाड़ी खरीद सकते हैं। हर दिन नौकरीपेशा लोग OLa – Uber से ही ऑफिस आदि जाते हैं। (Guide- Paise Se Paisa Kaise Kamaye ).

आप गाडी चाहें तो खुद चलायें या ड्राइवर रख लें।

14. Invest in Cryptocurrency

आजकल Cryptocurrency का भी बहुत क्रेज बढ़ गया है। मार्किट में तरह -तरह की Cryptocurrency मौजूद है – जैसे Bitcon, Dogecoin, Ethereum, सेलेना आदि।

शुरू में Cryptocurrency पर सरकार का कोई control नहीं था इसलिए इसकी कीमत बहुत ऊपर चली गयी थी।

लेकिन अब सरकार ने इस पर भी नियम – क़ानून लगाना शुरू कर दिए हैं। साथ ही इस पर टैक्स भी लगाया जायेगा।

इसलिए Cryptocurrency की कीमत गिरी हुई है। लेकिन नए Investors के लिए यह खरीदने का अच्छा मौका है। क्युँकि Cryptocurrency को कम दाम में खरीद कर महंगे दाम में बेचना चाहिए। तभी फायदा होता है।

अगर आप Cryptocurrency खरीदना चाहते हैं तो WazirX App से खरीद सकते हैं।

Cryptocurrency की और जानकारी आपको इस पोस्ट से मिल जाएगी – Cryptocurrency क्या है और कैसे काम करती है ?

15. Forex Trading

आप Forex trading, के जरिये भी पैसे कमा सकते हैं। फोरेक्स ट्रेडिंग का मतलब है foreign exchange trading. इसमें अलग -अलग देशों की करेंसी को खरीदा और बेचा जाता है।

इसके लिए भी आपको Demat Account बनाना पड़ता है। जो आप फोरेक्स ट्रेडिंग apps पर आसानी से बना सकते हैं।

आपको पता होगा कि आये दिन करेंसी के कीमत बढ़ती और घटती रहती है। और फोरेक्स ट्रेडिंग में इसी का फायदा उठाया जाता है। (Hindi Blog पैसे से पैसा कैसे कमाए),

जैसे अगर डॉलर की कीमत गिरती है तो आप उसे खरीद लोगे। और फिर जब कीमत बढ़ेगी तो आप उसे बेच सकते हो। इससे आपको फायदा होगा।

लेकिन बिना प्रॉपर Course किये यह सब न करें। नहीं तो हानि उठानी पड़ सकती है।

16. Buy and Sell Domain Names (पैसे से पैसा कैसे कमाए)

आप Godaddy से डोमेन name खरीद कर भी पैसे कमा सकते हैं। आप ऐसे डोमेन खरीद कर रख लीजिये जिनके लिए बहुत कम्पटीशन होता है।

जैसे आपने europetravel.com वाला डोमेन खरीद लिया। अब अगर कोई कल को ऐसा domain चाहता है तो उसे नहीं मिलेगा। क्युँकि वह आपके पास है।

फिर वह आपसे ऊँचे दाम पर भी खरीद लेगा। क्युँकि लोगों को exact match domain (EMD) चाहिए होता है ताकि जल्दी रैंक करे। इसलिए वे उसके लिए ज्यादा कीमत चुकाने के लिए तैयार होते हैं।

17. Artwork और Antique

आप कोई दुर्लभ एंटीक खरीद सकते हैं। या कोई पेंटिंग या मूर्ति आदि भी खरीद सकते हैं। समय के साथ उसका प्राइस बढ़ता जाता है।

क्युँकि वे पुरानी होती जाती हैं। उस समय आप उन्हें म्यूजियम और Art Curator लोगों को ऊँचे दाम पर बेच कर कमा सकते हैं। (Hindi article- Paise Se Paisa Kaise Kamaye ).

बहुत से कलाप्रेमी ऐसी दुर्लभ Art की चीजों की तलाश में रहते हैं। और इनके लिए ऊँची कीमत चुकाने को भी तैयार होते हैं।

18. Sell Online Courses

सबसे ज्यादा ऑनलाइन कमाई कोर्स बेचने से होती है। आपने आये दिन YouTube पर Ads देखी होगी जिसमें लोग अपने Courses बेचते रहते हैं।

जैसे डिजिटल मार्केटिंग, पब्लिक स्पीकिंग, सिंगिंग, इन्वेस्टिंग, SEO, Copywriting, Excel आदि -आदि।

ऐसे ही आप भी किसी टॉपिक पर कोर्स डिज़ाइन करवा लें। आपको Fiverr से Freelancer मिल जायेंगे जिनकी मदद से आप कोई कोर्स बनवा सकते हैं और उसे Rs 1000 से 3000 तक बेच सकते हैं। यह आपके कोर्स की क्वालिटी पर depend करेगा। Post -पैसे से पैसा कैसे कमाए.

अगर कोर्स अच्छा होगा तो लोग उसे हमेशा खरीदते रहेंगे। और आपको अच्छा Revenue मिलेगा। बहुत से लोग तो gardening पर ही तरह -तरह से कोर्स बनाकर लाखों कमा रहे हैं।

19. Publish an E-Book (Paise Se Paisa Kaise Kamaye )

आजकल आप Amazon KDP पर अपनी किताब ऑनलाइन Publish कर सकते हैं। फिर उसे Sell भी कर सकते हैं।

अगर आप खुद बुक लिखना नहीं चाहते तो कोई बात नहीं। आपको फेसबुक या Fiverr से Ghost Writer मिल जायेंगे।

आप उन्हें किताब का टॉपिक दे दीजिये और वे आपके लिए किताब लिख देंगे।

अगर अच्छी किताब होगी तो वह बहुत बिकेगी और सालों तक बिकती रहेगी। अमेज़न KDP पर किताब कैसे पब्लिश करते हैं और बेचते हैं इसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी – अपनी किताब कैसे पब्लिश करें – online Amazon KDP पर आसानी से .

20. Start a YouTube Channel

आप अपना YouTube Channel भी शुरू कर सकते हैं। लेकिन आपको खुद कुछ भी नहीं करना है। बस एक कैमरामैन को hire कीजिये और एक Actor ले लीजिये।

फिर उसकी मदद से आप किसी भी Niche में चैनल शुरू कर सकते हैं – जैसे हेल्थ टिप्स, शायरी, कहानी, मोटिवेशन आदि।

आपको एक Editor भी चाहिए। आपको ये सब लोग Fiverr या फेसबुक ग्रुप्स से मिल जायेंगे। आपको इन्हे कुछ पैसे pay करने होंगे।

लेकिन अगर YouTube Channel सही से चल जाए तो ताउम्र कमाई करता रहेगा।

YouTube की विस्तृत जानकरी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी – You Tube से पैसे कैसे कमायें – 7 steps में

Part 3- Paise Se Paisa Kaise Kamaye (Ideas 21-25)

21. Buy and Sell Websites

आप Flippa से websites खरीद सकते हैं। फिर उन्हें महंगे दाम पर बेच कर इनकम कर सकते हैं। फ्लिप्पा पर लोग अपनी Websites को बेचने के लिए डालते हैं।

आप अच्छे -अच्छे Niche की और हाई अथॉरिटी वाली Websites खरीदिये। बेचने पर आपको इनकी अच्छी कीमत मिलेगी। (Blog Post – Paise Se Paisa Kaise Kamaye ).

22. Start a Blog

आप एक ब्लॉग लगा कर भी अच्छी इनकम कर सकते हैं। सबसे पहले आप Fiverr से एक developer की हेल्प से एक ब्लॉग सेट करवा सकते हैं। फिर वहीं से Content Writer के द्वारा ब्लॉग के आर्टिकल लिखवा सकते हैं।

एक बार ब्लॉग सेट हो जाने पर आप उस पर Google AdSense के ads लगा सकते हैं। इससे आपको सारी जिंदगी पैसे मिलते रहेंगे।

शुरू में थोड़ा इन्वेस्टमेंट करना होगा। (पैसे से पैसा कैसे कमाए)

ब्लॉग कैसे लगाते हैं इसकी पूरी जानकरी इस post में मिल जाएगी – ब्लॉग कैसे स्टार्ट करे हिंदी में – 11 आसान स्टेप्स .

23. Rent Out Equipment (Paise Se Paisa Kaise Kamaye )

आप कुछ महंगे Equipment खरीद सकते हैं जो मार्किट में ज्यादा नहीं होते। फिर उन्हें दूसरे लोगों को रेंट पर दे सकते हैं।

जैसे आप फिल्म के कैमरा – Red या Arri आदि खरीद लें तो उन्हें Filmmakers को रेंट पर दे सकते हैं।

क्युँकि ये कैमरा बहुत महंगे होते हैं , इसलिए सब इन्हे खरीद नहीं सकते। और इन्हे वे रेंट पर लेते हैं।

ऐसे ही आप JCB, क्रेन, Vanity Van आदि भी किराये पर दे सकते हैं।

24. Sell Handmade Crafts

अगर आपके आस -पास कोई हस्तशिल्प (Handicraft) में निपुण आर्टिस्ट हैं तो आप उनसे सामान खरीद सकते हैं। फिर उन्हें ETSY आदि वेबसाइट पर बेच सकते हैं।

इससे आपका और उन Artists दोनों का Benefit होगा। और आपका यह बिज़नेस काफी अच्छा चल सकता है।

विदेशों में भी भारतीय Handicrafts का बहुत प्रचलन है। इसमें आप लकड़ी की मूर्तियां, हाथ से बने हुए बैग या कपडे, हाथ से बने आभूषण , लाख की चूड़ियाँ आदि बेच सकते हैं।

25. Produce Films (पैसे से पैसा कैसे कमाए)

अगर आपके पास ज्यादा पैसा है तो फिल्म भी बना सकते हैं। फिर उस फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हो।

पहले फिल्म बेचने के लिए आपको Distributors के पास जाना पड़ता था। जो बहुत सिरदर्दी का काम था। लेकिन आजकल बहुत से OTT (Netflix, Amazon Prime, JioTV) आ चुके हैं जिससे यह काम आसान हो गया है। (Blog article- Paise Se Paisa Kaise Kamaye ).

अगर आप बड़ी फिल्म नहीं बनाना चाहते तो Short Films या Documentary फिल्म भी बना सकते हैं।

बर्ष 2023 में भारत की एक छोटी डॉक्युमनेटरी फिल्म Elephant Whisperer ने ऑस्कर भी जीता था। इस फिल्म की कहानी आप यहाँ पढ़ सकते हैं – The Elephant Whisperers – Story in Hindi .

शार्ट फिल्म आप YouTube पर भी अपलोड कर सकते हैं। अगर करोड़ों में views आ जायें तो आप लाखों कमा सकते हैं। उसके बाद और भी शार्ट फिल्म्स बना सकते हैं ।

समाप्त।

दोस्तो, इस पोस्ट को पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि – पैसे से पैसे कैसे कमायें (Paise Se Paisa Kaise Kamaye ).

इस ब्लॉग (Hindi Pronotes) पर Finance Literacy के बहुत से आर्टिकल्स दिए गए हैं। समय -समय पर उन्हें भी पढ़ते रहें। धन्यवाद।

*

Leave a Comment