How To Become Successful Blogger – 61 Tips in Hindi

How To Become Successful Blogger-61 Tips in Hindi: दोस्तो, आज के टाइम में Blogging बहुत टफ हो गयी है। ऐसा इसलिए हुआ है क्युँकि हर कोई You Tube देखकर ब्लॉग्गिंग करने लगा है। इससे Competition हद से ज्यादा बढ़ गया है।

आप बेहद मेहनत करके ब्लॉग पोस्ट डालते होंगे फिर भी आपको मनचाहा result नहीं मिल रहा होगा। ऐसे में Demotivate हो जाना लाजमी है।

लेकिन दोस्तो, घबराइए नहीं। आगे 63 Tips दिए गए हैं जिन्हे पढ़कर आप Motivate हो जायेंगे और ब्लॉग्गिंग में निश्चित रूप से सफल भी होंगे।

तो आइये पढ़ते हैं ।

How To Become Successful Blogger - 61 Tips in Hindi

Part 1 – How To Become Successful Blogger
(Tips 1-10)

1. Define your niche: सबसे पहले एक ठीक Niche (Topic ) चुनें। Niche प्रॉफिटेबल होनी चाहिए और साथ ही आपके interest की भी।

अगर profitable नहीं होगा तो आपको CPC ( कॉस्ट पैर क्लिक) बहुत कम मिलेगा। जिससे आपकी कमाई ही नहीं हो पायेगी चाहे कितनी मेहनत कर लें।

दूसरा अगर आपकी पसंद का नहीं होगा तो आप 3-4 महीने में ही बोर हो जायेंगे। और ब्लॉग्गिंग करना छोड़ देंगे। जबकि ब्लॉगिंग में success के लिए आजकल एक साल तो लग ही जाता है।

2. Set Small Goals: छोटे -छोटे लक्ष्य बनायें। शुरू में ही लाखों कमाने की न सोचें। बल्कि यह सोचें कि मैं हर महीने 100 डॉलर कैसे कमाऊँ। Blog- How To Become Successful Blogger-61 Tips .

ताकि AdSense हर महीने आपको पैसे देता रहे। इसके लिए आपको डेली कम से कम 4 dollar का goal रखना चाहिए। तभी महीने में 120 डॉलर बन पायें। हर महीने पैसे मिलने से ब्लॉग्गिंग के प्रति आपकी मोटिवेशन बनी रहेगी।

3. Create quality content: जल्दबाजी में कभी न लिखें। बल्कि आराम से अच्छी पोस्ट लिखें। नहीं तो readers को पढ़ने में मजा नहीं आएगा। और आपका ब्लॉग छोड़ कर दूसरे के ब्लॉग पढ़ने चले जायेंगे।

इससे आपका bounce रेट बढ़ जायेगा और आपकी रैंकिंग गिरती जाएगी। आप कभी भी पहले पेज पर रैंक नहीं कर पायेंगे। इसलिए मन लगाकर पोस्ट लिखें और उसमें गल्तियाँ भी नहीं होनी चाहियें।

हर दिन न लिख पायें तो दो -तीन दिन में एक उम्दा पोस्ट लिखें।

4. Develop a content strategy: पूरे महीने के लिए टॉपिक पहले ही प्लान आकर लें। उन्हें आराम से बैठ कर डायरी या लैपटॉप में नोट कर लें। उसके सामने Date भी लिख दें और Time भी। फिर उस पर लग कर काम करें। जिस Date को जो टॉपिक लिखना है उसे उसी दिन पूरा करें। तभी आप consistent रहेंगे और गूगल को आप पर trust हो पायेगा।

5. Write for your audience: अपने पढ़ने वालों के हिसाब से लिखें। सोचें कि उन्हें क्या प्रॉब्लम हो सकती है जिसके लिए वे आपके ब्लॉग में समाधान ढूँढ रहे हैं।

जैसे मेरी यह पोस्ट आप इसलिए पढ़ रहे हैं क्युँकि आप ब्लॉग्गिंग में सक्सेस पाना चाहते हैं।

इसलिए तो मैंने यहाँ 63 टिप्स दिए हैं। इसके लिए मुझे 4 दिन लग गए थे। ऐसे ही आप भी अपने रीडर्स की जरुरत के हिसाब से लिखें। Article – How To Become Successful Blogger-61 Tips in Hindi.

6. Utilize SEO: अपनी पोस्ट का SEO जरूर करें। इसके लिए आपको कई YouTube Videos मिल जायेंगे। अपनी हर पोस्ट में relevant keywords, meta tags, H1, H2 टैग्स आदि लगायें। तभी गूगल के bots आपकी पोस्ट को ढूँढ पायेंगे और लोगों तक पहुँचा पायेंगे।

7. Engage with your readers: अगर आपके रीडर ने कोई कमेंट किया है तो उसक जरूर जबाब दीजिये। नेगेटिव कमेंट का भी positive response ही दें। उन्हें दिल पर न लें। ऐसे ही E – Mail और Social Media पर भी आप अपने पाठकों के साथ interact करते रहें।

8. Guest post on other blogs: अपने Niche के दूसरे bloggers को मेल लिखें और Guest Post के लिए गुजारिश करें। अगर आप उनके ब्लॉग पर कोई पोस्ट लिखते हैं तो उनका ट्रैफिक आपके Blog तक भी आ जायेगा।

9. Network with other bloggers: ऐसे ही दूसरे bloggers के साथ अपना network बढ़ायें। इसके लिए आप social media, blogging communities या conferences की सहायता ले सकते हैं। उनसे मिलिए, Collaborate कीजिये और एक दूसरे को सपोर्ट कीजिये।

10. Give Freebies: अपने पाठकों को समय -समय पर free e-book या free टिप्स आदि भी देते रहें। इससे वे बार -बार आपके ब्लॉग पर आते रहेंगे।

.

Part 2 – How To Become Successful Blogger
(Tips 11-20)

11. Leverage social media: अपने blog को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, Twitter और लिंकेडीन आदि के जरिये Promote कीजिये। लेकिन कभी भी स्पैमिंग न करें। कुछ ऐसा Share करें जिसे लोगो पढ़ना चाहें।

.

12. Develop a strong personal brand: अगर आप लगातार लिखते रहेंगे और Valuable Content देंगे तो आपका ब्लॉग एक Brand ही बन जायेगा। जैसे सेल्फ हेल्प बुक की समरी के लिए मेरा ब्लॉग Brand बन गया है।

13. Utilize multimedia: ब्लॉग को लुभावना बनाने के लिए आप उसमे copyright फ्री images, infographics, videos, और podcasts भी डालें। इससे लोगों को आपका ब्लॉग ज्यादा appealing लगेगा।

14. Optimize your website design: अपने ब्लॉग को सही से डिज़ाइन करें। उसकी Speed भी बहुत फ़ास्ट होनी चाहिए। इसके लिए जरुरी Plugins लगायें। (How To Become Successful Blogger-61 Tips in Hindi)

15. Monetize your blog strategically: ब्लॉग को सिर्फ AdSense से ही monetize न करें। बल्कि affiliate marketing, sponsored posts, advertising, और digital products बेचकर भी पैसा कमायें।

लेकिन यह सब एक साथ न करें। शुरू में AdSense ही करें। अगले साल affiliate व् अन्य चीजें कर सकते हैं।

16. Learn from analytics: Google analytics tools और Google console से देखें कि आपका Blog कैसे perform कर रहा है। और आपकी Traffic कहाँ से आ रही है। जो पोस्ट जायदा Trend कर रही हों, बाकी Post भी उतनी ही गुणवत्ता वाली लिखें।

17. Stay updated: अपनी Posts को समय -समय पर अपडेट करते रहें। इससे वे गूगल के पहले पेज पर रैंक करेंगी और आपकी ज्यादा इनकम होगी। Post: How To Become Successful Blogger-61 Tips in Hindi.

18. Attend Conferences and Workshops: आपके शहर में जो भी Blogging Conferences, Workshops, या Webinars होते हैं , उन्हें जरूर attend करें। उनसे आपको ज्ञान भी मिलता है और आपका नेटवर्क भी बढ़ता है।

कभी Demotivate होने पर आप उन लोगों से बात कर सकते हैं और जरुरी सलाह ले सकते हैं।

19. Build backlinks: अपनी ब्लॉग posts के लिए बैकलिंक भी बनायें। लेकिन ऐसा 6 महीने के बाद करना शुरू करें। शुरू में Quality पोस्ट लिखने पर ही ध्यान दें। एक साथ 36 काम करेंगे तो सफल नहीं हो पायेंगे।

20. Stay consistent and persistent: Blogging में बहुत सा competition हो गया है। बहुत से लोग इस फील्ड में आ चुके हैं। लेकिन जो लगातार लिखता रहेगा और patience रखेगा , उसे ही success मिलेगी।

इसलिए एक – दो साल तक बने रहें और लिखते रहें। आपका ब्लॉग जरूर सक्सेसफुल होगा और आपको अच्छा कमा कर देगा।

*

Part 3 – How To Become Successful Blogger
(Tips 21-30)

21. Be authentic: हमेशा अपने ब्लॉग पोस्ट में सही जानकारी दें। कभी भी views अदि के लिए झूठ का प्रचार न करें। इससे आप अपना ट्रस्ट खो देंगे। और लोग आपके ब्लॉग पर नहीं आयेंगे।

22. Continuously improve your writing skills: हमेशा अपनी Writing Skill में सुधार करते रहिए। शुरू की पोस्ट्स ज्यादा अच्छी नहीं होती हैं।

लेकिन अगर आप लगातार लिखते रहेंगे तो आपके लेखन में निखार आता जायेगा। आप दूसरों की Post भी पढ़िए और देखिये कि वे कैसे लिख रहे हैं। (How To Become Successful Blogger-61 Tips in Hindi).

23. Promote your blog offline: आप बोल कर भी दूसरों को बता सकते हैं कि आपका यह ब्लॉग है। आप उसके कार्ड भी लोगों में बाँट सकते हैं। कांफ्रेंस में अगर आप वक्ता हैं तो भी अपने ब्लॉग को प्रमोट कर सकते हैं।

24. Collaborate with influencers: बड़े -बड़े Influencers से collaborate करने की कोशिश कीजिये। अगर वे आपका ब्लॉग Review करते हैं या आपका Interview लेते हैं तो भी आपको बहुत सा ट्रैफिक मिलने लगेगा।

क्युँकि उन लोगों के पास पहले ही बहुत बड़ा Fanbase होता है।

25. Offer valuable freebies: आप अपने पाठकों को फ्री में Tools, Templates, Checklists , Plugins आदि भी दे सकते हैं। इससे वे आपके loyal fans बन जायेंगे और आपके ब्लॉग पर आते रहेंगे।

26. Use Easy Language : हमेशा आसान भाषा में ब्लॉग पोस्ट लिखें। आपको दिनकर या महादेवी बनने की जरुरत नहीं है। क्युँकि ब्लॉग पर लोग अपनी समस्या का समाधान ढूँढने आते हैं न कि साहित्य पढ़ने।

27. Monitor trends and hot topics: गूगल ट्रेंड के जरिये आप देखें कि Trending Topics कौन से हैं। फिर आप अपनी Niche के हिसाब से उन पर article लिख सकते हैं।

28. Long Post: हमेशा लम्बी पोस्ट लिखें। कोशिश कीजिये कि पोस्ट की लम्बाई 1500 से 2000 शब्दों तक हो। इससे आप जल्दी गूगल के पहले पेज पर रैंक करेंगे।

500 शब्दों की Post न लिखें। इसे Thin Content कहा जाता है। और गूगल इसे रैंक नहीं करता।

29. Utilize strong headlines: पोस्ट की हैडलाइन बहुत आकर्षक होनी चाहिए। इसे पढ़ते ही लोगों के मन में जिज्ञासा उत्पन्न होनी चाहिए। Blog: How To Become Successful Blogger-61 Tips in Hindi.

लेकिन गलत Clickbait न लगायें। जैसी heading हो अंदर वैसा ही कंटेंट होना चाहिए।

30. Optimize for mobile devices: ऐसी Theme लगायें जो मोबाइल responsive हो जैसे कि Generate Press। ये लैपटॉप के साथ -साथ मोबाइल में भी अच्छा परफॉर्म करती है और इसकी स्पीड भी बहुत फ़ास्ट है।

मेरा ये ब्लॉग भी Generate Press पर ही है।

**

Part 4 – How To Become Successful Blogger
(Tips 31-40)

31. Join Online Forum: ज्यादा ट्रैफिक लेने के लिए आप Online Forums, Quora, Reddit, या Facebook पर accounts बना लें। फिर उचित groups join करें। और उनमे लोगों के सवालों के जबाब दें।

नीचे अपने ब्लॉग का लिंक यह कहकर दे सकते हैं कि ज्यादा जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़ें।

32.Take Interviews: आप बड़े -बड़े ब्लोग्गेर्स के इंटरव्यूज भी अपने ब्लॉग पर प्रकाशित कर सकते हो। आप कुछ प्रश्न लिखकर उन ब्लोग्गेर्स को भेज दीजिये।

उनके उत्तर आने के बाद Blog पर पब्लिश करें। और फिर उन ब्लॉगर को Share करने को बोलें। इससे भी आपका बहुत सा ट्रैफिक मिल सकता है।

33. Make You Tube Videos: आजकल लोग YouTube के वीडियोस ज्यादा देखते हैं। हो सके तो आप अपनी ब्लॉग पोस्ट पर आधारित Videos भी बना लें। और You Tube पर डालें। (How To Become Successful Blogger-61 Tips in Hindi).

34. Repurpose Content: अपने ब्लॉग पोस्ट को आप E – Book में भी बदल सकते हैं और Amazon KDP या InstaMojo पर बेच सकते हैं। साथ ही इन्हे आप Podcast या Videos में भी बदल सकते हैं। इन्हे आप Social Media की पोस्ट भी बना सकते हैं।

35. Exclusive Content: कुछ Subscribers को ऐसा कंटेंट दें जो आपने सबको नहीं दिया हो। इसे Exclusive Content कहते हैं। इसके लिए आप कुछ Subscription Fees चार्ज कर सकते हैं।

36. Get Testimonials: अगर आप डिजिटल प्रोडक्ट बेच रहे हैं जैसे कोई किताब या E – Book आदि तो अपने कस्टमर से कुछ Testimonial ले लें तथा अपने ब्लॉग पर लगायें।

इससे देखने वालों को आपके प्रोडक्ट पर विश्वास होगा और वे इसे और ज्यादा खरीदने लगेंगे।

37. Be Active on Social Media: सोशल मीडिया लोग बना तो लेते हैं लेकिन फिर गायब हो जाते हैं। इसलिए अच्छा यही है कि अपने Favorite Social मीडिया पर active रहें। डेली पोस्ट डालें और लोगों के Comments पर भी प्रतिक्रिया देते रहें। How To Become Successful Blogger in Hindi.

38. Create Pillar Posts: अपने ब्लॉग पर Pillar Post जरुर लिखें। यह बहुत लम्बी पोस्ट होती है और सालों तक आपके ब्लॉग पर Evergreen रहती है। यह ब्लॉग की रैंकिंग में बहुत हेल्प करती है। इसकी ज्यादा जानकारी के लिए ये पोस्ट पढ़िए –

39. Use Short Sentences: अपने ब्लॉग पोस्ट में छोटे और सरल वाक्यों का प्रयोग करें। और Paragraph भी दो -तीन लाइन से लम्बा नहीं होना चाहिए। नहीं तो लोगों को बोरियत हो जाती है।

40. Learn Basic HTML and CSS: बेसिक HTML और CSS कोडिंग जरुर सीखें। इससे आप अपने Blog डिज़ाइन और Color Combination को बहुत आकर्षक बना सकते हैं। इसके courses आपको You Tube पर फ्री में मिल जायेंगे।

**

Part 4 – How To Become Successful Blogger
(Tips 41-50)

41. Utilize Storytelling: आप अपनी पोस्ट ऐसे लिखें जैसे कहानी सुना रहे हों। कहानी मजेदार भी लगती है और ज्यादा देर तक याद भी रहती है। इसके विपरीत अगर एक lecture की तरह लिखेंगे तो सब बोर हो जायेंगे और कोई आपकी पोस्ट नहीं पढ़ेगा।

42. Conduct Surveys or Polls: आप अपने पाठकों के फीडबैक और सुझाव भी माँगिये। उनसे पूछें कि वे किस तरह का कंटेंट पढ़ना चाहेंगे। इसलिए आप Survey या Poll भी कंडक्ट कर सकते हैं।

43. Practice Effective Time Management: ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपको सही से टाइम टेबल बनाना चाहिए। अगर आप Fast Writer हैं तो हर दिन पोस्ट लिखिए। और Slow हैं तो दो दिन में एक पोस्ट लिख सकते हैं। Read- How To Become Successful Blogger in Hindi .

44. Learn Canva: बिना Canva के आप ब्लॉगर नहीं बन सकते हैं। आप Pexel, Pixabay आदि से फ्री स्टॉक images लीजिये और Canva पर उन्हें Edit करके अपने ब्लॉग पर डालिये। इससे ब्लॉग की visual अपील बढ़ेगी।

45. Conduct Keyword Research: Keyword Research करना सीखिए। इसके लिए Ahref आपको फ्री में Keyword जनरेटर का टूल देता है। उससे आप कम Keyword Difficulty वाले Keyword पर काम कर सकते हैं।

46. Give Conclusion: अपनी पोस्ट के अंत में Conclusion जरुर लिखें। उसमे यह बतायें कि इस पोस्ट से पाठकों ने क्या सीखा।

47. Ask For Comments: पोस्ट के अंत एम् पाठकों को Comment करने के लिए कहिये। इसे ही Call To Action (CTA) कहते हैं। तभी वे कमेंट करेंगे अन्यथा नहीं।

48. Guest Blogging Exchanges: दूसरे छोटे Bloggers से बात करें और एक दूसरे के ब्लॉग पर Guest Post करें। बड़े Bloggers जल्दी आपकी पोस्ट नहीं लेते।

इसलिए छोटे या मध्यम साइज के ब्लोग्गेर्स की लिस्ट बनाइये। और उन्हें बेहतरीन गेस्ट पोस्ट दें। तभी वे पब्लिश करेंगे। बेकार की पोस्ट कोई नहीं लेना चाहेगा। Article- How To Become Successful Blogger in Hindi.

49. Don’t Copy From ChatGPT: दोस्तो, कभी भी ChatGPT से लिखवाई पोस्ट को कॉपी मत कीजिये। बल्कि खुद लिखिए।

देर -सवेर गूगल ऐसा अपडेट लाएगा कि ChatGPT वाले ब्लॉग को भारी Penalty लगेगी । इससे सालों की मेहनत बर्बाद हो जाएगी। इसलिए कभी भी Short Cut के चक्कर में न पड़ें।

50. Provide actionable advice: पाठकों को ऐसे सुझाव दें जिन पर वे अमल भी कर सकें। ऐसा न हो कि बहुत कठिन solution बता दें। साथ ही Step By Step समझाएं। और To The Point ही रहें।

.

Part 5 – How To Become Successful Blogger
(Tips 51-61)

51. Write 500 Words Daily: कई बार ब्लॉगर इतने निराश हो जाते हैं कि उनका ब्लॉग्गिंग करने का मन ही नहीं करता। इसके क़ई कारण होते हैं।

सबसे बड़ा कारण Traffic का न आना और income न होना होता है। लेकिन दोस्तो, Blogging में time लगता है।

इसलिए आपको बिना पैसे और ट्रैफिक के लम्बे समय तक लिखना होगा। अगर लिखने का मन नहीं कर रहा हो तो खुद से कहिये कि डेली कम से कम 500 शब्द तो जरूर लिखूँगा।

सिर्फ 500 शब्दों का goal बहुत बड़ा नहीं है और एक घंटे में कोई भी लिख लेगा।

फिर अगले दिन आप उस पोस्ट को पूरा कर सकते हैं। इससे निराश होने के बाबजूद आपकी ब्लॉग्गिंग होती रहेगी। और एक दिन अपनी पोस्ट्स की संख्या देखकर आपमें खुद ही मोटिवेशन आ जायेगा।

इसलिए खराब mood में भी ब्लॉग्गिंग करते रहिये।

52. Blog Is a Tree (How To Become Successful Blogger): आप यह सोचें कि ब्लॉग एक पौधे की तरह है। अगर आज आप आम का पौधा लागते हो तो क्या 3 महीने में ही उसमे फल आ जायेंगे ?

बिल्कुल ऐसा ही ब्लॉग के साथ है। पहले अपने ब्लॉग को बड़ा कीजिये। एक -दो साल तक उसमें खूब साड़ी अच्छी Posts डालिये। और एक दिन आपके blog पर भी पैसों के फल लगने लगेंगे। और फिर वह आजीवन कमा कर देता ही रहेगा।

53. Think Blogging as School Homework: सबसे बड़ी Problem जो ब्लॉगिंग में आती है वो है – बिना पैसे के ब्लॉग्गिंग करने के लिए motivate कैसे रहें ? तो दोस्तो इसके लिए School Homework का Mindset रखें।

आपने 12वीं तक रोजाना स्कूल का Homework किया होगा। क्या उसके लिए पैसे मिलते थे। नहीं न। तो ऐसे ही कुछ साल ब्लॉग पोस्ट को भी Home – Work समझ कर लिखते रहिये। और एक दिन ब्लॉग से आपको अच्छी income होने लगेगी।

54. Five Year Plan: हर देश आगे बढ़ने के लिए पंचवर्षीय योजना बनता है। उसी तरह से आप भी अपने ब्लॉग के लिए Five Year Plan बना सकते हैं।

खुद से पूछिए कि अगले 5 साल बाद मेरा ब्लॉग कहाँ होगा। कितनी earning करेगा ? जिस तरह से पिछले 5 साल निकल गए , उसी तरह आगे के भी निकल जायेंगे। ऐसी सोच से आप लगातार Blogging कर पाएंगे।

55. Divide Time: दोस्तो, ब्लॉग्गिंग का मतलब केवल ब्लॉग पोस्ट लिखना ही नहीं होता। बल्कि आपको Images और SEO आदि भी करना होता है। इसलिए आप पहले ही Time divide कर लें।

जैसे सोच लें कि 2 घंटे में Post लिखेंगे। फिर 15 मिनट में Image तैयार करेंगे। और फिर 15 मिनट SEO करेंगे। इस तरह से सोचने से आप पोस्ट को पब्लिश करने की हड़बड़ी से बच जायेंगे।

56. The 30 :10 Minute Rule: बहुत से लोग ब्लॉग पोस्ट लिखते हुए थक जाते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्युँकि वे लगातार घंटो बैठे रहते हैं।

ऐसा न करें। बल्कि 30 मिनट तक लिखें फिर 10 मिनट का Break लें। ऐसा करके आप कभी भी नहीं थकेंगे और blogging करने में मजा भी आएगा। (How To Become Successful Blogger-61 Tips in Hindi).

57. Meditation: ब्लॉग एक तरह के बिज़नेस की तरह ही होता है। इसे Manage करते हुए आपके दिमाग में Stress आ जाता है।

इसलिए हमेशा Meditation करें। आसान भाषा में मेडिटशन के बारे में जानने के लिए मेरा ये आर्टिकल जरुर पढ़ें – Meditation क्या है | Meditation कैसे करते हैं .

58. Exercise: खुद को चुस्त -दुरुस्त रखने के लिए Exercise जरूर करें। इससे आप शारीरिक और मानसिक तौर पर Fit रहेंगे।

कुछ लोग घंटों लिखने बैठे रहते हैं और उन्हें पीठ दर्द आदि होने लगता है। इसलिए जरुरी है कि कुछ कसरत करते रहें।

59. Stop Overthinking : कुछ लोग रात को सोते हुए भी ब्लॉग्गिंग के बारे में सोचते रहते हैं। इस तरह की Overthinking आपको थका देती है और आप Demotivate हो जाते हैं ।

इसलिए जैसे ही आपने आज की ब्लॉग पोस्ट पब्लिश कर दी फिर Blog के बारे में सोचना बंद कीजिये। ।
बल्कि लाइफ का मजा लें। (How To Become Successful Blogger-61 Tips in Hindi).

अगले बार जब लैपटॉप खोलें तो ही अगली पोस्ट एक बारे में सोचें। थोड़ी -बहुत प्लानिंग तो ठीक है लेकिन हमेसा सोचते रहना दिमाग के लिए हानिकारक है।

60. Don’t Blog For Money: आप पैसों के लिए ब्लॉग्गिंग मत कीजिये। यह सुनने में अजीब लगेगा। क्युँकि हर कोई पैसे कमाना चाहता है।

लेकिन जब आप Money के बारे में सोचते रहोगे तो अच्छे से ब्लॉग्गिंग नहीं कर पाओगे। इसके बजाय यह सोचिये कि मैं अपनी ब्लॉग्गिंग से किस तरह लोगों की हेल्प कर सकता हूँ।

इसे एक Hobby की तरह मानिये। इसे enjoy कीजिये। इस पर गर्व करिये। और आप देखोगे कि पैसा अपने -आप ही आने लग पड़ा है।

61. Live Happy Life: दोस्तो, ब्लॉग्गिंग की वजह से जीना ही न छोड़ दें। कुछ लोग रात – दिन Blogging में ही लगे रहते हैं। चिंता करते रहते हैं। लेकिन ऐसा करना आपकी mental health के लिए अच्छा नहीं है।

इससे आपके बाल सफ़ेद हो जायेंगे और बुढ़ापा भी जल्दी आएगा। (Post – How To Become Successful Blogger-61 Tips in Hindi).

देखिये ब्लॉग जब पैसा कामयेगा तब ही कमायेगा। चिंता करने से वह कल ही आपको पैसे नहीं दे देगा।

इसलिए ब्लॉग्गिंग तो कीजिये लेकिन लाइफ जीना न भूल जाइये। टाइम से अच्छा खाना खाइये। टाइम से सोइये।

शौक पूरे कीजिये। म्यूजिक सुनिए। घूमिये -फिरिये।

जब आपका मन खुश रहेगा तो आप अच्छी ब्लॉग्गिंग कर पायेंगे।

समाप्त।

दोस्तो , ये थे 61 Tips जिनकी मदद से आप एक सफल ब्लॉगर बन सकते हैं (How To Become Successful Blogger-61 Tips in Hindi)। उम्मीद है आप इनसे Motivate हुए होंगे और लगातर ब्लॉग्गिंग करते रहेंगे। तब तक लगे रहिये जब तक सफलता न मिल जाये।

कुछ भी Query हो तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछें। धन्यवाद।

**

Leave a Comment