Tools Of Titans Summary in Hindi

Tools Of Titans Summary in Hindi (Tools Of Titans – Book Summary in Hindi): इस किताब में दुनिया के महान लोगों जैसे Billionaires , Entrepreneurs , Sports Persons , Artists आदि की तरह -तरह की Tactics , Routines और Habits के बारे में बताया गया है।

तथा तरह-तरह के टॉपिक जैसे Productivity , Fitness , Creativity , Mental Toughness आदि के बारे में discuss किया गया है।

Author: Tim Ferris

Tools Of Titans Summary in Hindi
Tools Of Titans Summary in Hindi by Tim Ferris

आइये अब Tools of Titans की summary पढ़ते हैं।

1. Find Minimum Effective Dose : Tim Ferris कहते हैं कि हम सबको किसी भी क्षेत्र में जैसे Exercise , Entrepreneurship , Creativity आदि में अपनी Minimum Effective Dose ढूँढ़नी चाहिए।

यानि हम इन fields में एकदम से अगर ज्यादा ना कर सकें, तो कुछ ना कुछ तो जरूर करें। कुछ baby
steps रोजाना लेने चाहियें। सब Titans ऐसा करते हैं।

2. Develop Morning Routine : हम सबको एक मॉर्निंग रूटीन बनानी चाहिए। सुबह जल्दी उठकर योगा, मेडिटेशन, जोगिंग, रनिंग या कुछ हल्की – फुल्की Exercise जरूर करनी चाहिए।

यह भी बड़े -बड़े Titans का tool है। जब दुनिया सो रही होती है तो वे अपनी दिल, दिमाग और बॉडी को activate कर चुके होते हैं। और दूसरों से ज्यादा हासिल कर पाते हैं। (Book by Tim Ferris- Tools Of Titans Summary in Hindi).

.

3. Face Your Fears: सफल होने के लिए हमें अपने Fear पर काबू पाना चाहिए। हमें जिस काम से भी डर लगता है उसको करना चाहिए। अगर एक साथ उस काम को ना कर सके तो उसे Steps में तोड़कर करना चाहिए।

दूसरी technique है Visualization। हमें अपने दिमाग में imagine करना चाहिए कि हम उस काम को निपुणता के साथ कर रहे हैं। इससे दिमाग को लगेगा कि आप पहले बहुत बार उस काम को कर चुके हैं। इससे आपको उस काम से डर नहीं लगेगा। ऐसा आप Public Speaking के डर को दूर करने के लिए भी कर सकते हैं।

.

4. Build Network : जितने भी Famous और महान लोग (Titans) हैं वे नेटवर्किंग करके स्ट्रांग रिलेशनशिप बनाते हैं। वे बड़े -बड़े Influencers के साथ दोस्ती करते हैं। इससे वे अपनी field में सफलता हासिल कर लेते हैं।

जैसे अगर कोई Blogger किसी दूसरे बड़े Blogger के साथ अच्छी दोस्ती कर ले तो वह भी success पा सकता हैं। जब उसके दोस्त Bloggers उसकी पोस्ट को शेयर करेंगे तो वह उनके Followers तक पहुँच जाएगी। के पास और आपके Blog पर बहुत सारा ट्रैफिक आ सकता है।

इसी तरह नेटवर्किंग से बिजनेस में भी फायदा होता है। इसलिए आज से ही अपना नेटवर्क बनाना शुरु कर दीजिए। Summary of Tools Of Titans Summary in Hindi.

.

5. Become and Expert : आप जिस भी area में बिजनेस करना चाहते हैं या Blog लगाना चाहते हैं तो उसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल करें। ऐसी जानकारी और ज्ञान हासिल करें जो आप से ज्यादा किसी के पास न हो। इस से सब लोग आपको Expert मानेंगे और आपके Blog पर आयेंगे।

6. Accept Changes: लेखक Tim कहते हैं कि हमें हमेशा बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए। हमें बुरी Situation में adapt करना आना चाहिए। कई बार हमें बिजनेस में बहुत बड़ी – बड़ी असफलता भी मिल जाती है।

लेकिन उस समय हमें हौसला नहीं हारना चाहिए। बल्कि अपनी गलतियों से सबक सीख कर फिर से Bounce Back करना चाहिए। इसी से आपको life में हर क्षेत्र में सफलता मिलती है।

.

7. Trick to find Good Idea: अगर आपके दिमाग में तरह-तरह के ideas हैं और आपको पता नहीं चल रहा किसपे काम करना चाहिए। तो आप उन सभी ideas पर एक-एक करके Experiments कर सकते हैं।

जो idea fail हो जाये उसे छोड़ दें। इस तरह आपको पता चल जाएगा कि सबसे अच्छा आईडिया कौन सा है और किस में आपके प्रॉफिट होने के ज्यादा chances हैं। फिर उस idea को लेकर ही आप life में आगे
बढिये।

8. Find a Purpose (Tools Of Titans Summary in Hindi): Tim Ferris लिखते हैं कि जिंदगी में सिर्फ पैसा ही सब कुछ नहीं है। सबको एक Purpose भी ढूँढना चाहिए। Purpose का मतलब ऐसा काम जिसमें हमें दूसरों की Help करके खुशी मिलती है।

दोस्तो, मेरा purpose अपने रीडर्स को अच्छी किताबों की आसान समरी प्रदान करके उन्हें motivation देना है। जिससे वे life में success पा सकें और खुश रह सकें।

9. Start Journaling: Ferris कहते हैं कि हमें डायरी (Journaling ) लिखने की आदत डालनी चाहिए। हमें अपने दिमाग के हर विचार को लिखना चाहिए और उन्हें Analyse करना चाहिए।

तभी हमें पता चलेगा कि हमारे कौन से Thoughts नेगेटिव हैं और कौन से पॉजिटिव हैं। जब सब कुछ दिमाग में होता है तो वह खिचड़ी की तरह होता है। और हमें ठीक से कुछ भी समझ नहीं आता। इसलिए लिखने की आदत डालिये। सब Billionaires (Titans) ये करते हैं। Blog – Tools Of Titans book Summary in Hindi .

10. Eat Healthy: हमें हमेशा balanced diet लेनी चाहिए। ऐसा न हो की meat ही खाते रहें। इससे सिर्फ प्रोटीन मिलेगा लेकिन Vitamins कहाँ से मिलेंगे। इसलिए मौसमी सब्जियां और फल फ्रूट लेते रहिये। साथ ही खुद को Hydrate रखना चाहिए। अच्छी नींद लेनी चाहिए ।

11. Create Growth Mindset: Tim कहते हैं कि हमें लाइफ में Growth Mindset रखना चाहिए। हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि हमने बहुत कुछ हासिल कर लिया है। अब तो हम बड़े बन गए हैं।

क्योंकि जिंदगी हमेशा Change होती रहती है। कुछ भी नया आता है तो आपको उसे सीखने में जुट जाना चाहिए। Learning से आपकी हमेशा Growth होती रहेगी।

12. Goals for Every Age: लेखक कहते हैं कि हमें हर Age में हमेशा ही अपने लिए Goal बनाते रहना चाहिए और उन्हें हासिल करने की कोशिश करनी चाहिए। इससे कभी भी लाइफ में Middle Age Crisis आएगा।

आपको ऐसा नहीं लगेगा कि 40 के बाद आप जिंदगी में कुछ करने के काबिल नहीं रहे हो। आप नयी चीजें सीख सकते हो जैसे – Music , Swimming , Blogging , घुड़सवारी आदि। (Book – Tools Of Titans Summary in Hindi),

13. Learn Good Communications: हमें रोजाना 5 मिनट अकेले कमरे में बंद होकर किसी भी टॉपिक पर एक भाषण देना चाहिए। इस से हमारी Communication Skill अच्छी हो जाती है और हम दूसरों के साथ अच्छे से वार्तालाप कर सकते हैं। और अच्छी Communication skills ही अच्छी नेटवर्किंग बनाने में मदद करती है।

.

14. Build A Support System: हमें लाइफ में एक Support System भी बनाना चाहिए। इसके लिए आपको अपने लिए एक अच्छा कोच या कोई पार्टनर रखना चाहिए। जो आप की खामियों को दूर करता रहे और आपके टैलेंट में निखार लाता रहे।

कभी असफलता मिलने पर या मुसीबत आने पर Mentor आपको उससे उबार भी सकता है और उचित परामर्श और सलाह दे सकता है।

15. Increase Your Knowledge (Tools Of Titans Summary in Hindi): अंत में लेखक कहते हैं कि हमें हमेशा अपना ज्ञान बढ़ाते रहना चाहिए। इसके लिए हमें तरह-तरह की किताबें पढ़ते रहना चाहिए। ज्यादा ना सही तो रोजाना 10 मिनट ही कोई किताब जरूर पढ़ें।

इस Blog पर कई किताबें मौजूद हैं। आप आराम से उनकी summary पढ़ सकते हैं। इसे आपका ज्ञान भी बढ़ जाएगा और आपको Life में आगे बढ़ने की उचित मोटिवेशन भी मिलती रहेगी। और जो लोग आपको Negative बातें बोलते हैं उनकी बातों का असर आप पर नहीं पड़ेगा। क्योंकि आप अपने आप को Positive किताबों से घेर कर रखेंगे।

समाप्त।

दोस्तो, यह थी Tools Of Titans Summary in Hindi। आप भी Titans के इन Tools को अपनाइये और जीवन में कुछ बड़ा हासिल कीजिये। धन्यवाद।

.

4 thoughts on “Tools Of Titans Summary in Hindi”

Leave a Comment