Threads App kya hai – Complete Guide in Hindi

Threads App kya hai (Threads Instagram kya hai) – Threads क्या है : इंटरनेट पर लगभग 128 तरह के सोशल मीडिया platform हैं। जिनमें एक और इजाफा हो गया है।

मार्क ज़ुकेरबर्ग की कंपनी Meta अब Threads नाम का सोशल मीडिया लेकर आ गयी है। इस पोस्ट में आपको Threads App की पूरी जानकारी दी गयी है।

तो आइये पढ़ते हैं (Threads App kya hai ).

Threads क्या है (Threads App क्या है ), Threads Instagram, What is Threads
What is Threads App

Threads क्या है (Threads App क्या है )

Threads एक तरह का सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहाँ आप दूसरे users के साथ Text, Images और वीडियोस आदि शेयर कर सकते हैं।

इसे मार्क ज़ुकेरबर्ग की कंपनी मेटा द्वारा बनाया गया है।

हिंदी में Threads का मतलब होता है -धागे। लेकिन कंप्यूटर की दुनिया में Threads, प्रोग्राम के छोटे sequence को कहते हैं जिनसे पूरा Algorithm बनाया जा सकता है।

Features Of Threads

Features App के मुख्य फीचर्स इस प्रकार से हैं:

1. Threads के बहुत से फीचर्स Twitter जैसे ही हैं। यह एक तरह का Micro – Blogging प्लेटफार्म है जहाँ आप जल्दी से अपने मन की बात लिखकर दूसरों से शेयर करते हो।

2. Twitter में आप केवल 280 शब्दों के पोस्ट लिख सकते हो, लेकिन Threads में आप 500 शब्दों की पोस्ट लिख पाते हो।

3. Threads में आप Text के अलावा वीडियो, फोटो, वेबसाइट लिंक्स, GIF आदि भी डाल सकते हो। आप 5 मिनट का वीडियो शेयर कर सकते हो। जबकि Twitter में सिर्फ 1 मिनट का वीडियो ही डाला जा सकता है। इस मामले में Threads ट्विटर से बेहतर है।

4. Threads को आप इंस्टाग्राम के साथ ही इस्तेमाल कर सकते हो। जो भी Images आप इंस्टाग्राम पर डालते हो उन्हें आप Threads पर भी डाल सकते हो। (Blog – Threads App kya hai ).

5. इंस्टाग्राम के users को आप Threads पर आसानी से इम्पोर्ट कर सकते हो। और फेसबुक के फ्रेंड्स को भी Threads पर ला सकते हो।

6. Twitter पर ब्लू टिक लेने के लिए आपको 8 डॉलर्स देने पड़ते हैं। लेकिन Threads बिलकुल Free है।

*

Threads App को कैसे इंस्टॉल करें (Threads App Login)

यदि आप Threads App का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसे निम्न स्टेप्स में install कर सकते हैं :

1. सबसे पहले बता दें कि Threads App का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास इंस्टाग्राम अकाउंट होना जरुरी है। अगर आपके पास नहीं है तो पहले इंस्टाग्राम अकाउंट बना लें।

2. इसके बाद गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ‘Thread, an Instagram app’ टाइप करके सर्च करें।

3. Threads App का Logo देखकर उसे अपने मोबाइल में install कर लें।

4. अब Threads App को ओपन करें। ऐसा करते ही आपको ” Log in With Instagram” का ऑप्शन दिखेगा। आप इस पर क्लिक करें।

5. क्लिक करते ही आपके WhatsApp पर एक Login कोड आएगा। उस कोड को Threads App में डाल दें।

6. इसके बाद ‘Import from Instagram’ पर क्लिक करें। इससे Threads App आपकी इंस्टग्राम प्रोफाइल को एक्सेस कर लेगा। और वहाँ से आपके सारे followers and friends को Threads App में इम्पोर्ट कर लेगा।

अगर आप किसी को नहीं डालना चाहते तो यह ऑप्शन भी आपके पास होगा। साथ ही आप इम्पोर्ट को स्किप भी कर सकते हैं। (article- Threads App kya hai in Hindi).

7. Import होने के बाद screen पर दिख रहे continue पर क्लिक करें। इससे Terms and Condition का पेज आएगा। आप उन्हें पढ़कर फिर से continue करें।

8. इसके बाद Follow Same Accounts (जिन्हें आप इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं ) पर क्लिक करें। इससे आप जिन लोगों को Insta पर फॉलो करते हैं Threads में भी फॉलो करने लगेंगे।

9. अंत में ‘Join Threads’ पर क्लिक करें। अब आप Threads App का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं। आप 500 शब्दों तक की पोस्ट कर सकते हैं।

(Threads App kya hai – Guide)

**

Twitter और Thread में अंतर

1. Twitter पर 280 शब्दों की पोस्ट डाल सकते हैं जबकि Threads पर 500 शब्दों की पोस्ट डाल सकते हैं।

2. ट्विटर पर हैशटैग लगाने पड़ते हैं। लेकिन Threads में कोई हैशटैग लगाने की जरुरत नहीं है।

3. ट्विटर अकेले काम करता है। Threads इंस्टाग्राम के बिना काम नहीं कर सकता।

4. ट्विटर पर बहुत कम टाइम का वीडियो ही डाल सकते हैं। लेकिन Threads में आप 5 मिनट का वीडियो डाल सकते हैं। (Full Guide about Threads App kya hai ).

5. Twitter की पोस्ट को Tweet कहते हैं। जबकि Threads की पोस्ट को Threads ही कहते हैं।

6. ट्विटर के users कम हैं , जबकि Threads के पास जायदा users हैं।

7. ट्विटर से डायरेक्ट पैसे नहीं कमा सकते। जबकि Threads पर monetization का ऑप्शन है जिससे आप Instagram के जरिये पैसे कमा सकते हैं।

8. Twitter ब्लॉग्गिं के लिए ज्यादा अच्छा नहीं है। Threads ज्यादा Words Limit होने की वजह से ब्लॉग्गिंग के लिए अच्छा है। इससे आप ज्यादा ब्लॉग ट्राफिक ला सकते हो।

9. ट्वीटर पर YouTube वीडियो को शेयर नहीं कर सकते क्युँकि उनकी length ज्यादा होता है। जबकि Threads पर 5 मिनट के YouTube वीडियोस को शेयर कर सकते हैं। इससे आपका YouTube चॅनेल तेजी से Grow हो सकता है। (Threads App kya hai )

10. Twitter के मालिक Elon Musk हैं। जबकि Threads के मालिक Mark Zuckerberg हैं।

*

Threads के लाभ (Benefits of Threads App)

1. Communication and Information Sharing: Threads ने communication के तरीके में क्रांति ला दी है। इसके जरिये आप news, opinions, updates, आदि दूसरों के साथ आसानी से शेयर कर सकते हैं।

चाहे किसी देश में कोई आपदा आयी हो या कहीं political उथल -पुथल हो रही हो आपको एकदम से पता चल जाता है। इसके लिए आपको TV न्यूज़ चैनल अदि का मोहताज नहीं रहना पड़ता है।

2. Citizen Journalism: Threads ने आम नागरिकों को भी journalists, की तरह बना दिया है। बड़े -बड़े major events या दुर्घटना आदि की जानकरी traditional media से पहले Threads के users ही आपको दे देते हैं। (Post – Threads App kya hai )

3. Hashtag Activism: Thread की वजह से सामाजिक मुद्दों को भी उजागर किया जा सकता है। कोई भी क्रांतिकारी बदलाव लाना हो तो उसे ट्रेंड की तरह शुरू किया जा सकता है।

और सारा विश्व एक समाज के तरह इसमें शामिल हो जाता है। जनता की इस आवाज को सरकार को सुनना ही पड़ता है।

4. Influencer Culture: Thread ने बहुत से influencers को अच्छा प्लेटफार्म दिया है। उन्होंने अपने बहुत से Followers को Threads पर जोड़ लिया है। जब भी उन्हें कोई Message, साँझा करना होता है तो वे इसे आसानी से Threads पर post कर देते हैं।

इससे हर Niche के influencers को फायदा मिल रहा है जैसे – technology, fashion, entertainment आदि।

5. बिज़नेस : Threads के जरिये लोग अपने बिज़नेस को भी बढ़ा रहे हैं। बहुत से बिज़नेस अपने प्रोडक्ट्स की जानकारी Threads App के जरिये अपने Followers को देते हैं। उस प्रोडक्ट्स की खूबियाँ , reviews, testimonials, Updates, आदि समय -समय पर साँझा करते रहते हैं।

इससे उनके कस्टमर्स का इंटरेस्ट बना रहता है।

6. ब्लॉग ट्रैफिक : बहुत से ब्लोग्गेर्स Threads का इस्तेमाल अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए भी करते हैं। अपनी ब्लॉग पोस्ट लिखने के बाद वे उसके कुछ रोचक पॉइंट की समरी Threads पर डाल देते हैं।

और बाकी की पोस्ट पढ़ने के लिए लोगों को लिंक पर क्लिक करने के लिए बोल देते हैं। इससे लोग उनके ब्लॉग तक आ जाते हैं। जिससे उनका AdSense Revenue बहुत बढ़ जाता है।

7. एफिलिएट मार्केटिंग: बहुत से लोग Twitter के जरिये Affiliate Marketing भी कर रहे हैं। Affiliate में आपको दूसरों का प्रोडक्ट बेचना होता है। इसके बदले आपको कुछ कमीशन मिल जाता है।

सबसे आसान Amazon एफिलिएट मार्केटिंग है। बस आपको प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक लेना होता है और Threads पर एक पोस्ट बना कर पेस्ट करना होता है। Hindi Article – Threads App kya hai .

जब आपके Fans उस लिंक पर क्लिक करके अमेज़न से सामान खरीदेंगे तो आपको भी कुछ कमीशन मिलता जायेगा।

8. Political Impact: Threads हर देश की राजनीती में अहम् role निभाता है। आये दिन लोग Threads पर political discussions आदि करते रहते हैं।

बहुत से Politicians, government officials, और राजदूत आदि Threads पर मौजूद हैं। वे इसके जरिए अपनी policies आदि पर चर्चा करते हैं।

9. Brand Promotion: बहुत से बड़े -बड़े ब्रांड्स Threads के जरिये अपने प्रोडक्ट्स की Promotion करते हैं। क्युँकि Threads पर अरबों Users हैं इसलिए इसकी reach बहुत ज्यादा है।

Brands का बिना खर्च के ही Promotion हो जाता है।

*

Threads की हानियाँ (Limitations of Threads)

1. Misinformation and Fake News: क़ई बार Threads पर गलत जानकारी और Fake News फैला दी जाती है। कुछ लोग conspiracy theories भी प्रमोट करते हैं जिनमे कोई सच्चाई नहीं होती।

लेकिन Threads fact-checking organizations की सहायता से misleading information हटाता रहता है।

2. Harassment and Abuse: अक्सर Threads पर दूसरों की Trolling, cyberbullying, और harassment भी देखने को मिलती है। Threads ने इससे निपटने के लिए users को कुछ टूल दिए हैं।

जैसे आप Report कर सकते हैं। या ऐसे यूजर को Block भी कर सकते हैं। Threads खुद भी content को moderate करता रहता है। Blog- Threads App kya hai ?

3. Polarization: Twitter’s पर अक्सर एक जैसी सोच वाले लोग एक दूसरे को फॉलो करते हैं। फिर किसी मुद्दे पर सब लोग एक ही राय रखते हैं।

ऐसे में अगर कोई User अलग राय व्यक्त करते हैं तो बाकी सब उस पर चढ़ाई कर देते हैं। यह एक तरह का ध्रुवीकरण (polarisation) है। क्युँकि इस तरह से किसी भी टॉपिक पर Unbiased चर्चा नहीं हो सकती है।

4. Data Privacy and Security: दूसरे प्लेटफार्म की तरह Threads पर भी Privacy और Security का खतरा बना रहता है। Threads से hackers आपका डाटा चुरा सकते हैं।

आपके फ़ोन नंबर्स और तस्वीरों का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। किसी एक घर , स्कूल, college आदि की जानकारी प्राप्त करने का भी खतरा बना रहता है। Article – Threads App kya hai .

कुल मिलाकार Threads को सावधानी से उपयोग करना चाहिए। और अपनी संवेदनशील जानकरी नहीं देनी चाहिए।

समाप्त।

दोस्तो, इस पोस्ट को पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि Thread Apps क्या है (Threads App kya hai ) और इसे कैसे install और login आदि करना है। पढ़ने के लिए धन्यवाद।

*

Leave a Comment