Copyright Claim Meaning in Hindi

Copyright Claim Meaning in Hindi ( Copyright Claim क्या होता है ): आज कल बहुत से लोग YouTube चैनल शुरू कर रहे हैं। और बहुत से लोग Blogging भी कर रहे हैं।

लेकिन कई बार वे देखते हैं कि उनके चैनल या ब्लॉग पर किसी ने Copyright Claim कर दिया है।

तो आज की इस पोस्ट में हम यही जानेंगे कि Copyright Claim क्या होता है और इसे कैसे हटाया जा सकता है।

Copyright Claim Meaning in Hindi, Copyright Claim क्या होता है
Copyright Claim Meaning in Hindi ( Copyright Claim क्या होता है )

Copyright Claim Meaning in Hindi

Copyright Claim का आसान शब्दों में अर्थ है एक क़ानूनी दावा जो कोई Content Creator दूसरे व्यक्ति पर तब करता है जब उसने Creator का बनाया हुआ Content चुरा लिया हो या बिना अनुमति के इस्तेमाल कर लिया हो।

आजकल बहुत से Creator ऑनलाइन काफी कुछ create करते रहते हैं।

जैसे कोई ब्लॉग पोस्ट, E – Book, वीडियो, Voice Over, Song, Poems आदि। फिर वे उन्हें दूसरों के साथ अपने ब्लॉग या Channel के द्वारा शेयर करते रहते हैं।

लेकिन बहुत बार दूसरे लोग बिना परमिशन के इन Contents को चुरा लेते हैं और अपना बना कर फिर से डाल देते हैं। ऐसे में ओरिजिनल Creator को बहुत नुक्सान होता है।

एक ने इतनी मेहनत से Content तैयार किया होता है और दूसरा उसकी मेहनत का Illegal फायदा उठा लेता है। (Blog- Copyright Claim Meaning in Hindi).

ऐसे में ओरिजिनल Creator चोरी करने वाले को Copyright Claim भेजता है। जो एक लीगल नोटिस होता है।
अगर यह Copyright Claim सही साबित होता है तो चोरी करने वाले पर Legal Action हो सकता है।

Types Of Copyright Claim

कॉपीराइट का दावा किसने किया है इसके आधार पर Copyright Claim को दो भागों में बाँटा जाता है :

1. आपके द्वारा Copyright Claim करना

मान लीजिये आपने YouTube पर कोई वीडियो बनाया है। अगर कोई उस वीडियो को डाउनलोड करता है और फिर से उसे edit करके upload कर देता है। तो आपका नुक्सान हो जायेगा।

क्युँकि हो सकता है उसके पास आपसे ज्यादा Subscribers हों। तो उसके वीडियो पर ज्यादा Views आ जायेंगे और वो भी बिना किसी मेहनत के। Post – Copyright Claim Meaning in Hindi full info.

ऐसे ही हो सकता है आपने ब्लॉग पर अच्छा -अच्छी पोस्ट लिखी हों। और उन पोस्ट्स को कोई कॉपी करके अपने ब्लॉग में डाल ले तो भी आपको नुक्सान होगा।

इन दोनों ही Cases में आप चोरी करने वाले पर Copyright Claim कर सकते हैं। इसकी सारी विधि आपको नीचे मिल जाएगी।

2. आपके ऊपर Copyright Claim आना (Copyright Claim Meaning in Hindi)

दूसरे केस में हो सकता है आपका कोई यूट्यूब चैनल हो। और आपने किसी दूसरे की वीडियो डाउनलोड करके उसमे editing के द्वारा changes कर दीं। और फिर अपने चैनल पर upload कर दिया।

ऐसे में उस वीडियो का ओरिजिनल Creator आप पर Copyright Claim डाल देगा।

इससे YouTube आपको Copyright Strike देगा। इससे कैसे बचना है यह भी आगे बताया गया है।

*

Copyright Claim कैसे करें (Copyright दावा कैसे ठोकें)

अगर किसी ने आपका वीडियो या Text चोरी किया है या आपकी permission के बिना इस्तेमाल किया है तो आप उस पर copyright claim कर सकते हैं। इसके लिए निम्न स्टेप्स को follow करें:

1. Gather Documents

Copyright Claim डालने के लिए सबसे पहले आपको कुछ Documents रेडी करने होंगे। अपने कंटेंट की ओरिजिनल कॉपी , पब्लिश होने की डेट, अगर उसकी registration करवाई है तो उसका डॉक्यूमेंट, E-Mail पर स्टोर किया था तो उसका फोटो आदि तैयार कर लें।

तभी पता चलेगा कि यह Content आपका ही है। Hindi article : Copyright Claim Meaning in Hindi

2. Proof of Copied Content

इसके बाद जिस party ने content बिना आज्ञा के इस्तेमाल किया है उसके भी proof तैयार कर लें। जो भी चीज Copy की गयी है जैसे videos, music, images या text उन सबके snapshot ले लें।

3. Contact the Infringing Party

Copyright Claim करने से पहले दूसरे पार्टी को एक मौका दें। हो सकता है उन्होंने अनजाने में ही ऐसा किया हो। या हो सकता है उन्हें अपनी गलती का अहसास हो जाये और वे आपका कंटेंट अपने चैनल से हटा दें।

इसलिए पहले उन्हें एक बार इ-मेल के जरिये बता दें कि उन्होंने जो भी कंटेंट कॉपी किया है उसे अपने चैनल या ब्लॉग से हटा दें। (Blog Post – Copyright Claim Meaning in Hindi).

अगर वे ऐसा करने के लिए राजी हो जाते हैं तो आपको copyright claim नहीं देना पड़ेगा।

लेकिन अगर वे नहीं मानते तो आप अगला कदम उठायें।

4. Utilize YouTube’s Copyright Claim System

YouTube के पास copyright claim से निपटने के लिए अलग हेल्प सेण्टर है।

आप YouTube के Copyright Help Center (https://www.youtube.com/copyright_complaint_form) पर जाएँ।

वहाँ आपको जो भी instructions मिलें उन्हें फॉलो करके पूरा फॉर्म भरें।

5. Submit Documents

इसके बाद आपसे आपके Content के ओरिजिनल होने के documents मांगे जायेंगे। तो जो डाक्यूमेंट्स आपने स्टेप 1 में ready किये थे उन्हें अटैच कर दें।

ऐसे ही आपसे दूसरी पार्टी द्वारा चोरी किये गए कंटेंट के प्रूफ भी मांगे जायेंगे। तो इसके लिए सारे फोटोज और snapshot आदि भी अटैच कर दें। Hindi Blog- Copyright Claim Meaning in Hindi.

6. Follow-up

इसके बाद YouTube आपके copyright claim को review करेगा और इसकी सत्यता को जाँचेगा। वे आपसे कुछ मुद्दों को लेकर clarification भी माँग सकते हैं।

इसलिए हमेशा अलर्ट रहें और इ-मेल तथा चैनल चेक करते रहें। क्युँकि आपको यूट्यूब की emails का रिप्लाई करना होगा।

अगर YouTube को आपका कॉपीराइट क्लेम सही लगता है तो वे दूसरी पार्टी को Copyright Strike भेजेगा। यदि वे आपके कंटेंट को नहीं हटाते हैं तो उनका चैनल डिलीट भी हो सकता है।

7. Consider Legal Assistance (Copyright Claim Meaning in Hindi)

यदि YouTube आपकी शिकायत resolve नहीं करता है या situation complex हो जाती है तो आप copyright attorney या वकील की मदद ले सकते हैं।

वे आपको उचित guidance दे सकते हैं तथा आगे क्या action लेना है आपको बता सकते हैं।

*

Copyright Strike क्या है (Copyright Strike Meaning in Hindi)

जब कोई आप पर Copyright Claim करता है तो यूट्यूब उसकी जाँच करता है। यदि Claim सही पाया गया तो यूट्यूब आपके चैनल पर Copyright Strike भेजता है।

इसे आप अपने चैनल के डैशबोर्ड पर देख सकते हैं।

इसके बाद आपकी ट्रैफिक कम हो जाती है। यूट्यूब आपके चैनल को प्रमोट करना छोड़ देता है। बेशक आपके करोड़ों में Subscribers हों लेकिन आपके views सिर्फ 100 – 200 तक ही सीमित हो जायेंगे।

ऐसे में अगर आप Copyright Claim वाले videos हटा देते हैं तो 10 दिन के बाद आपकी Copyright Strike अपने आप ही हट जाएगी। और आपके Views फिर से बढ़ने लगेंगे।

लेकिन अगर आपके चैनल पर तीन Copyright Strike आती हैं तो आपका चैनल हमेशा के लिए delete कर दिया जायेगा। (Title: Copyright Claim Meaning in Hindi).

इसलिए जहाँ तक हो सके अपना खुद का ही Content बनायें। या दूसरों का लेने से पहले ईमेल के जरिये उनसे परमिशन ले लें।

Copyright Claim या Copyright Strike कैसे हटायें

अगर आपके यूट्यूब चैनल या ब्लॉग पर कोई Copyright Claim कर दे तो आप उसे कैसे हटा सकते हैं। इसके लिए निम्न स्टेप्स अपनायें :

1. Contact the Claimant

यदि आपको लगता है कि copyright claim किसी ने गलती से फाइल किया है और आपने तो permission ली थी तो आप दावाकर्ता को email कर सकते हैं। और Misunderstanding दूर करने की कोशिश कर सकते हैं।

इसके लिए आप उन्हें जरुरी दस्तावेज भेजें और copyright claim वापस लेने की request करें।

अगर आपने जानबूझ कर ऐसा किया है तो उनसे माफ़ी माँगे और परमिशन ले लें। अगर वे permission के लिए मना करें तो तुरंत ऐसे Videos आदि हटा दें और उन्हें इन्फॉर्म कर दें। (Copyright Claim Meaning in Hindi).

2. Dispute the Copyright Claim

यह भी हो सकता है कि किसी ने आप पर Fake Copyright Claim कर दिया हो। और आपने सिर्फ fair use या public domain वाली सामग्री का ही इस्तेमाल किया हो।

ऐसे में आप ऐसे Copyright Claim को YouTube पर डिस्प्यूट कर सकते हैं। इसके लिए निम्न स्टेप्स करने होंगे :

a. अपने YouTube Video Manager में जाएँ।

b. जिस वीडियो पर copyright claim आया है उसे खोजें और फिर “Copyright Notices” पर क्लिक करें।

c. इसके बाद “View Copyright Info” पर क्लिक कीजिये।

d. अब “I believe this copyright claim is not valid” वाले option को चुनें और फिर विस्तार से लिखें कि यह कॉपीराइट क्लेम सही नहीं है। और आपने सिर्फ उचित कंटेंट का ही प्रयोग किया है।

e. इसके बाद डिस्प्यूट को सबमिट कर दें। (Post Copyright Claim Meaning in Hindi).

इसके बाद YouTube आपके dispute को रिव्यु करेगा और देखेगा कि क्या सच में ही आपका दावा सही है। इसलिए अपनी emails चेक करते रहें।

3. Provide Proper Attribution (Copyright Claim Meaning in Hindi)

यदि आपने अनजाने में Attribution या कॉपीराइट वाला material अपने videos में उसे किया है तो उचित क्रेडिट दें। या ऐसे वीडियोस को हटा दें।

इससे आपका Copyright Claim 90 दिन में हट जायेगा।

4. Seek Legal Advice

यदि आपके Copyright Claimमें ज्यादा complications आ रही हो तो आप लीगल हेल्प ले सकते हैं। आप कॉपीराइट Attorney या सम्बंधित वकील से मिल सकते हैं। वे आपको आगे के action की जानकरी दे देंगे।

*

Blog से सम्बंधित Copyright Claim कैसे File करें

दोस्तो, जिस तरह से यूट्यूब से कंटेंट चोरी हो सकता है वैसे ही आपके Blog से भी कंटेंट उठाया जा सकता है।

यदि ऐसा होता है तो आप ब्लॉग के लिए भी Copyright Claim फाइल कर सकते हैं।

इसके लिए बाकी सभी Steps तो same हैं। लेकिन जरुरी documents जुटा लेने के बाद आपको DMCA Takedown Notice दायर करना होगा।

The Digital Millennium Copyright Act (DMCA) गूगल द्वारा जारी किया गया copyright निषेध विधेयक है।

इसके लिए आप Google’s DMCA complaint page (https://support.google.com/legal/troubleshooter/1114905) पर जाइये और वहाँ पर निर्देशानुसार सब कुछ File कीजिये।

साथ ही सारे documents और content चोरी के proof भी उपलोड कर दीजिये। इसके बाद Submit कर दीजिये। Blog on Copyright Claim Meaning in Hindi.

इसके बाद गूगल के response का इन्तजार करें। सब कुछ सही हुआ तो गूगल कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाले पर उचित एक्शन लेगा। उसकी वेबसाइट की ट्रैफिक ही down कर देगा।

अगर वह कॉपीराइट वाला कंटेंट नहीं हटाता है तो उसका ब्लॉग ही disable कर दिया जायेगा।

*

अपना Content चोरी होने से कैसे बचाएँ

दोस्तों, अगर आपका कोई YouTube चैनल है या ब्लॉग है तो आपका कंटेंट चोरी भी किया जा सकता है।
इससे आपके revenue पर बहुत असर पड़ता है।

लेकिन आप निम्न उपाय करके अपना कंटेंट चोरी होने से बचा सकते हैं :

1. Copyright Your Content

आप अपने original content को पास के copyright office में जाकर register करवा लें। Copyright registration करवा लेने से आप क़ानूनी तौर पर बहुत मजबूत हो जायेंगे।

मुम्बई में एक Film Writers की संस्था है – Screen Writers Association . यह कुछ पैसे लेकर कंटेंट को ऑनलाइन ही रजिस्टर कर देती है। बहुत से writers अपनी फिल्म स्क्रिप्ट को उनकी वेबसाइट से रजिस्टर करवा लेते हैं।

2. Use Watermarks (Copyright Claim Meaning in Hindi)

अपने कंटेंट में watermarks लगायें जिससे कोई भी उसे copy न कर सके। क्युँकि उस कंटेंट में आपका Logo आदि दिखता रहेगा।

साथ ही अपने हर डिजिटल कंटेंट में कॉपीराइट नोटिस जरूर लगायें जैसे बुक्स आदि में लगाए जाते हैं।

3. Terms of Use and Copyright Policy

अपनी वेबसाइट पर एक Terms of Use या Copyright Policy जरुर लगायें। उसमें साफ़ -साफ़ mention करें
कि क्या allowed है और क्या नहीं।

आप ऑनलाइन भी Policy Generator की वेबसाइट पर जाकर ये सब बना सकते हैं। या ChatGPT की मदद से भी लिखवा सकते हैं। Hindi blog post – Copyright Claim Meaning in Hindi.

4. Disable Right-Click and Copy/Paste

आप अपने ब्लॉग पर Right Click और कॉपी पेस्ट भी disable कर सकते हैं। इससे कोई भी आपका कंटेंट कॉपी नहीं कर पायेगा। इसके लिए आप कुछ Plugins इंस्टाल कर सकते हैं।

5. Digital Rights Management (DRM) Tools

आप किसी DRM tools या services की भी मदद ले सकते हैं। इनकी सहायता से आपका डिजिटल कंटेंट encrypt हो जायेगा।

साथ ही ये टूल आपके content को कॉपी होने से बचाता है और उसकी distribution, modification आदि भी नहीं होने देता।

6. Secure Access to Your Content

अपने channel और blog पर उचित security measures लगायें जैसे strong passwords, two-factor authentication तथा सिक्योरिटी के Plugins आदि।

हमेशा अपने Channel और ब्लॉग पर नजर रखें कि कहीं कोई उन्हें हैक तो नहीं कर रहा।

7. License Your Content (Copyright Claim Meaning in Hindi)

आप अपने content की licensing भी कर सकते हैं। आसानी से इस्तेमाल किया जाने वाला License है – Creative Commons .

इसके जरिये आप कुछ शर्तों पर users को अपना content use करने की permission दे सकते हैं। लेकिन आप उन्हें Credit देने के लिए भी ताकीद कर सकते हैं।

8. Monitor User-generated Content Platforms

आप social media platforms पर भी नजर रखें कि उनमें आपका कंटेंट तो नहीं घूम रहा। क्युँकि Social मीडिया से और लोग उसे उठा सकते हैं। इसलिए आप इन users को भी उस कंटेंट को हटाने के लिए कहें।

अन्यथा रिपोर्ट कर दें।

9. Stay Informed and Seek Legal Advice

अगर कोई आपका content बहुत ही ज्यादा copy कर रहा हो तो आप किसी copyright attorney या Lawyer की मदद ले सकते हैं।

दूसरी पार्टी को आप लीगल नोटिस भिजवा सकते हैं। साथ ही Cybercrime से जुडी नजदीकी ब्रांच में जाकर उनके खिलाफ complaint भी कर सकते हैं . Full article Copyright Claim Meaning in Hindi

इन सब उपायों की मदद से आप अपना कंटेंट बहुत हद तक कॉपी या चोरी होने से बचा सकते हैं।

**

FAQ (Frequently Asked Questions about Copyright Claim)

Q: Copyright Claim का क्या मीनिंग है ?

A: Copyright Claim का मतलब उस legal action से है जो Copyright Owner उसके कंटेंट को बिना आज्ञा इस्तेमाल करने वाले पर लेता है।

Q: Copyright से आप क्या -क्या प्राइटस्ट कर सकते हैं ?

A: Copyright से आप मुख्यता वृत्तने work, music, art, photographs, videos, software, designs. आदि प्रोटेक्ट कर सकते हैं। (Copyright Claim Meaning in Hindi)

Q: Copyright से owner को क्या लाभ मिलते हैं ?

A: Copyright से owner को अपने काम को reproduce, distribute, display, आदि करने के अधिकार मिल जाते हैं। Owner अपने copyright को दूसरों को बेच भी सकता है।

Q: Copyright कितने समय के लिए रहता है ?


A: Copyright पूरी जिंदगी के लिए होता है। यह ओनर की मृत्यु के कुछ साल तक भी बना रहता है। लेकिन हर देश में इसके लिए अलग नियम है।

Q. Copyright Strike क्या है ? (Copyright Claim Meaning in Hindi)

A: जब कोई किसी यूट्यूब चैनल पर कॉपीराइट क्लेम करता है तो यूट्यूब की टीम कंटेंट चोरी करने वाले को Copyright Strike देती है। इससे उसके views कम हो जाते हैं। अगर तीन Strikes आ जाती हैं तो Youtube ऐसे चैनल को डिलीट कर देता है।

समाप्त।

दोस्तो, इस पोस्ट को पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि Copyright Claim क्या होता है (Copyright Claim Meaning in Hindi). साथ ही आपको अपने Content को चोरी से बचाने के तरीकों का भी पता चला। पढ़ने के लिए धन्यवाद।

*

Leave a Comment